नाइजीरियाई महिला में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और अन्य पांच में कोई लक्षण नहीं हैं. छह लोगों में से तीन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, क्योंकि इनकी आयु 18 वर्ष से कम है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के सात नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजस्थान (Rajasthan) में 9 और केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके साथ ही देश में अब ओमिक्रॉन के कुल 21 केस सामने आ चुके हैं. राजस्थान में एक ही परिवार के 9 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. ये परिवार हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में 24 नवंबर 2021 को नाइजीरिया के लागोस से 44 वर्षीय महिला पिंपरी-चिंचवाड़ नगरपालिका क्षेत्र में अपने भाई से मिलने आई थी. महिला के साथ उनकी दो बेटियों, भाई कुल 6 लोगों का सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. रविवार शाम आई रिपोर्ट में सभी में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
इनके अतिरिक्त पुणे के एक 47 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राज्य में ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 8 हो गई है. बता दें कि नाइजीरियाई महिला में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और अन्य पांच में कोई लक्षण नहीं हैं. छह लोगों में से तीन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, क्योंकि इनकी आयु 18 वर्ष से कम है. इन सभी मरीजों का इलाज पिंपरी-चिंचवाड़ के जीजामाता अस्पताल में चल रहा है और सभी स्थिर हैं.
दूसरी ओर राजस्थान में एक ही परिवार के 9 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. ये परिवार हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद इन 9 लोगों में ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में भी ओमिक्रॉन के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं. इनको मिलाकर देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कुल 21 केस भारत में मिल चुके हैं.राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग कर इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर दिया है.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की आठ हो गई है. भारतीय मूल की 44 वर्षीय नाईजीरियाई महिला, उसकी 18 और 12 वर्ष की दो बेटियां 24 नवंबर को नाइजीरिया से पिंपरी चिंचवाड़ में अपने भाई से मिलने आई थीं. इसमें बताया गया कि महिला, उसकी दोनों बेटियों, उसके 45 वर्षीय भाई और उसकी दो सात एवं डेढ़ वर्ष की बेटियां एनआईवी से दी गए रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं.उनके संपर्क में आए 13 लोगों का पता लगाया गया है और उनकी जांच कराई गई है.