एनिमेशन क्या है (What is Animation in Hindi)- कई images को एक साथ एक sequance में एक निश्चित समय अंतराल पर स्क्रीन पे प्रेजेंट करना Animation कहलाता है।
आखिर एनीमेशन का meaning क्या है? Animation एक प्रकार का process है जिसमें designing, drawing, layouts बनाना और photographic sequences की preparation करना मुख्य है जिसे की बाद में multimedia या किसी gaming products में integrate किया जाता है।
Animation Definition in Hindi
- Animation कई छवियों को मिलाकर एक फिल्म या वीडियो बनाने का एक तरीका है।
- एनीमेशन में एक इमेज के बाद दूसरे इमेज को स्क्रीन पर रखा जाता है और
- उस सभी इमेज को एक निश्चित समय अंतराल 24FPS से चलाया जाता है
- 24FPS का मतलब होता है एक सेकंड में 24 इमेज स्क्रीन पे प्ले होगा
- 1 Frame =1 Still image
इसके principle की बात करें तब इसमें still images को कुछ इस प्रकार से exploite और manage किया जाता है जिससे इसके movement होने का illusion पैदा हो, इसमें motion का illusion पैदा करने के लिए उन images को जल्दी जल्दी display किया जाता है और ये images बहुत ही कम अलग होते हैं एक दुसरे से।
जब continuously हम इन स्थिर images को एक sequence में देखें तब हमें एक video animation के तरह लगता है जिसमें characters या objects movement कर रहे हों, और यही एक अच्छा Animationa कहा जाता है।
Animation का क्या Use है?
- आधुनिक entertainment industry जैसे की film और television ने बहुत ही उंचाइयाँ प्राप्त करी हैं
- क्यूंकि ये तीनों fields : Animation, Graphics और Multimedia ने अपने क्षेत्र में काफी advancement करी हैं।
उदहारण के लिये Television advertisements, cartoons serials, presentation और model designs – ये सभी चीज़ों में animation और multimedia techniques का इस्तमाल किया गया जाता है।
Also Read- Scanner Kya Hai Aur Iske Kitne Prakar Hote He Puri Jankari Hindi Me
एनिमेशन के प्रकार | Type Of Animation In Hindi
वैसे तो Animation के बहुत से अलग अलग types होते हैं. लेकिन यहाँ हम कुछ important types के बारे में ही जानेंगे-
- Traditional Animation
- 3D Animation
- 3D animation
- Motion Graphics
- 2D Animation (Vector-based)
- Stop Motion
- VFX
चलिए अब इन Animation types के बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं- All type of Animation In hindi
Traditional Animation kya hai-Animation kya hai
Traditional Animation kya hai
फिल्म में एनीमेशन के सबसे पुराने रूपों में से Traditional Animation एक है।
- इसे cel animation भी कहा जाता है।
- पारंपरिक एनीमेशन में, celluloid transparent paper पे object draw किया जाता है
- और उसे एक सीक्वेंस में एनिमेट किया जाता है
- Traditional Animation में Animator हरेक Frame को Draw करता है
- Traditional एनीमेशन में एक-एक फ्रेम को कैमरा से पिक्चर क्लिक कर के फिर उसको
- एक सीक्वेंस में वीडियो कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से
- वीडियो के रूप में तैयार किया जाता है |
2D-Animation kya hai
Animation kya hai- अगर 2D -एनीमेशन की बात करे तो
- इसमें two-dimensional स्पेस में एनीमेशन तैयार किया
- जाता है 2-डाइमेंशन में ही इफेक्ट्स,बैकग्राउंड, और कैरेक्टर की मदद से Animated फिल्म बनाया जाता है
- 2D एनीमेशन मुख्य रूप से 2D गेम और फिल्म में इस्तेमाल होता है।
- इसमें अलग-अलग Drawing को एक क्रम में एक निश्चित समय अंतराल के साथ चलाया जाता है
- तो वो फिल्म या वीडियो 2D-एनीमेशन के कैटेगरी में आता है।
- जैसे (24 fps) 24 फ्रेम/सेकंड के हिसाब से
- अगर कोई एनीमेशन बनाना है तो हमें 24 ड्राविंग को एक क्रम में 1 सेकंड के अंदर स्क्रीन पे दिखाना होगा।
- इसी तरह से आगे जितने समय के वीडियो बनाना हो उसी हिसाब से उतने इमेज का जरूरत हो सकता है।
Types Of 2D Animation
DRAWING BASED ANIMATION
Drawing based Animation kya hai-सामान्यतः यह 2D एनीमेशन ही होता है लेकिन इसमें एनिमेटर
एक-एक पेज पे करैक्टर के मूवमेंट को एक-एक Draw करता है और उसे flipbook के तरहPresent करता है |
SOFTWARE BASED 2D ANIMATION
आजकल काफी सारे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसके मदद से आसानी से कंप्यूटर में करैक्टर डिज़ाइन और एनीमेशन किया जा सकता है।
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से एनीमेशन फिल्म बनाना Traditional Animation से आसान है
- और इसको कम्पोजिट करना बैकग्राउंड तैयार करना कलर vocie over सब कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में
- ही कर लिया जाता है
- 2D-सॉफ्टवेयर के अंदर 2D ग्राफ़िक्स तैयार किया जाता है उसमे बैकग्रॉउंड ,कैरक्टर,
- और इफेक्ट्स को तैयार कर के फिर 2D Animation Software की मदद से एनीमेशन किया जाता है।
- फिल्म ही नहीं बल्कि काफी सारे 2D-Game हैं उसमे 2D-एनीमेशन का इस्तेमाल हुआ है।
- वही अगर वफ इंडस्ट्री की बात करे तो मोशन ग्राफ़िक्स इफेक्ट्स में 2D-एनीमेशन का प्रयोग होता है|
2D Animation Softwares
ये कुछ 2D-एनीमेशन सॉफ्टवेयर है जिसमे 2D-एनीमेशन तैयार किया जाता है, चाहे गेम हो या सिनेमा बिना एनीमेशन के कुछ भी संभव नहीं है यहाँ तक की सिनेमा का जो Intro होता है जिसमे Title दिखते हैं वो भी एनीमेशन के मदद से ही तैयार होता है। UPI KISE KAHTE HAI
Top 2D animation software you need to know about
- Toon Boom Animate.
- Blender.
- Stop Motion Studio.
- Moho (Anime Studio) Pro.
- PowToon.
- Animaker.
- CelAction2D.
3D-Animation kya hai
3d Animation kya hai- 3D-एनीमेशन पूर्णरूप से कंप्यूटर जेनेरेटेड इमेजरी (CGI) के मदद से बनाया जाता है।
मतलब की इसमें बैकग्राउंड ,फोरग्राउंड ,ऑब्जेक्ट ,कैरेक्टर जो भी चीजे एनीमेशन के लिए इस्तेमाल होती हैं वो पूरी तरह कंप्यूटर 3D सॉफ्टवेयर में तैयार किया जाता हैं ।
काफी सारे मोबाइल-गेम, कम्पुटर-गेम हैं जो 3D होते हैं उनमे जो एनीमेशन होता है वो 3D- एनीमेशन होता है। वही VFX- फिल्म की बात करे तो उसमे भी 3D-Animation की मदद से कैरेक्टर और इफेक्ट्स तैयार किया जाता है। आज के समय में बिना 3D-एनीमेशन के कोई भी 3D GAME या फिर FILM नहीं बनाया जाता है।
3D-Animation Softwares
Blender | Autodesk Maya |
Cinema 4D | Daz Studio |
3ds Max | ZBrush |
Clara.io | Motionbuilder |
Houdini Apprentice | Daz3D |
MakeHuman | iClone |
iPi Soft |
ये सारे 3D-Software है जिसके मदद से 3D-Animatoon तैयार किया जाता है। इसी सॉफ्टवेयर के मदद से 3D-स्पेस में बैकग्राउंड तैयार का लिया जाता है फिर जिस भी ऑब्जेक्ट या कैरक्टर का एनीमेशन करना होता है उसको मॉडल कर लिया जाता है और फिर उसको Animate किया जाता है और अंत में सब कोCompositing कर के फिल्म या वीडियो क्लिप तैयार किया जाता है । 3D-गेम भी इसी तरीके से बनाया जाता है।
3D animation बनाने की प्रक्रिया क्या है | 3D ANIMATION KAISE BANAYA JATA HAI
HOW TO MAKE 3D ANIMATION- निचे दिए गये स्टेप में बताया गया है कि, 3D एनीमेशन कैसे तैयार किया जाता है:
Animation Kya Hai और Kaise बनाये?
3D Modeling– 3D सॉफ्टवेयर के मदद से Background, Character,और Props का model तैयार करना मॉडलिंग
कहलाता है।
- कार,बस, सड़क, टाउन,शहर कुछ भी सीन में जरूरत हो
- वो आसानी से 3D सॉफ्टवेयर के मदद से बनाया जा सकता है ।
Texturing- Texturing में 3D मॉडल को Texturing करना होता है,
- जब 3D मॉडलिंग आर्टिस्ट किसी भी ऑब्जेक्ट या बैकग्राउंड को मॉडल करता है
- तो वो बिलकुल मिटटी के रंग का होता है उसमे कोई भी रंग नहीं होता है
- बिलकुल बिना कलर का होता है और मटेरियल कौन सा है वो भी पता नहीं चलता है।
- Texturing Artist उस मॉडल को कलर करता है और
- वो जिस मटेरियल का मॉडल है उसके हिसाब से
- मटेरियल डालता है| अगर कोई कार या बस का मॉडल है
- तो उसमे जो पार्ट फाइबर का होगा वहां पे फाइबर मटेरियल और
- जो पार्ट लोहे का होगा वहाँ पे लोहे का मटेरिअल और कलर देना होता है
- और ये प्रक्रिया Texturing कहलाता है |
Lighting– Texture किये हुए 3D मॉडल के अंदर लाइटिंग करना होता है तब जा कर उस सीन का
रियल फील आता है,
- दिन का सीन है तो Daylight और रात का सीन है तो उसके हिसाब
- से Lighting करना होता है
- रात में अगर MoonLight है तो वहाँ पे उस तरह के Lighting Tools का इस्तेमाल करके
- Lighting किया जाता है
- 3D मॉडल में बल्ब या Tubelight लगा हुआ है तो Lighting Artist
- उसे भी रीयलिस्टिक कर सकता है यह सभी प्रक्रिया 3D सॉफ्टवेयर के अंदर ही होता है
- और इस प्रक्रिया को लाइटिंग कहते हैं |
Animator– Animator का काम होता है एनीमेशन करना
- जो भी 3D मॉडल है जैसे कार या बस
- उसमे अगर एनीमेशन की जरुरत है यानि वो 3D मॉडल कार सीन के अंदर चल रहा है
- एनिमेटर ही उस ऑब्जेक्ट में एनीमेशन करता है
- 3D एनिमेटेड फिल्म में कैरेक्टर को भी एनिमेट किया जाता है
- पूरे सीन में जिस भी ऑब्जेक्ट या करैक्टर का
- एनीमेशन करना होता है एनिमेटर कहलाता है |
FX Artist– फिल्म के सीन में अगर कुछ इफेक्ट्स का इस्तेमाल करना हो
- तो वो Fx Artist करता है
- एनिमेट फिल्म में आग, धुंआ, पानी, झरना, नदी, बदल, कोहरा
- ये सभी इफेक्ट्स को इस्तेमाल करने के लिए 3D Software
- के अंदर मौजूद Effects Tool के मदद से करता है।
Compositor– एक सीन के सारे Element अलग-अलग तैयार होते हैं ;
- जैसे सीन के बैकग्राउंड , प्रॉप्स , कैरेक्टर,
- इफेक्ट्स ये सभी अलग-अलग तैयार होते हैं
- फिर उन्हें एक साथ कम्पोजिट कर के सीन तैयार
- करना कम्पोज़िटिंग का काम होता है।
Render– फाइनल इमेज या फिर वीडियो जो Publish होगा वो Render होने के बाद ही मिलता है-
- 3D या फिर 2D सॉफ्टवेयर में जो भी सीन या फुटेज तैयार होता है उसको Render कर के
- वीडियो या फिर इमेज सीक्वेंस में निकालना रेंडरिंग कहलाता है |
- रेंडरिंग एनिमेटेड फिल्म बनाने का सबसे आखिरी प्रोसेस है |
Stop Motion Animation Kya Hai
Stop motion Animation kya hai- Stop Motion Animation में रियल सेट बैकग्राउंड बनाया जाता है और कैरक्टर भी
अलग-अलग प्रकार के मटेरियल को इस्तेमाल कर के बनाया जाता है फिर उसको थोड़ी-थोड़ी मूवमेंट देकर इमेज शूट किया जाता है। Animation Kya Hai और Kaise बनाये?
- 1 फोटग्राफ 1 फ्रेम कहलाता है
- और फिर इन सारे फोटग्राफ को एक क्रम में स्क्रीन पे दिखया जाता है।
- ऐसे 24 फ्रेम लगते है एक सेकंड के वीडियो बनाने के लिए ।
- Stop motion फिल्म Digital filmmaking के तरह ही शूट किया जाता है।
- इसमें भी फिल्म सेट एक मिनिएचर के रूप में बनाया जाता है छोटे-छोटे घर, बिल्डिंग
- को मिलकर एक शहर तैयार किया जाता है। और कैरेक्टर भी किसी मटेरियल का बना होता है।
Stop Motion Animation Softwares
- Dragonframe
- IKITMovie
- Stop Motion Pro
- qStopMotion
- Stop Motion Studio
- iStopMotion
VFX Animation Kya Hai? – What is VFX in Hindi?
VFX Animation का ही एक प्रकार है जिसे किसी video में special effect डालने के लिए किया जाता है
VFX Animation का उपयोग होता है पूरी एक animated मूवी या cartoons बनाने में, जब की VFX का उपयोग movies के कुछ scenes को अद्भुत बनाने के लिए किया जाता है। जैसे कि आपने अभी हाल ही में Brahmastra Movie देखी होगी जिसमें काफी सारे VFX ANIMATION, 2D ANIMATION OR 3D Animation भी USE हुए हैं। Brahmastra Movie VFX
तो दोस्तों ये था आज का पोस्ट जिसमें हमने जाना की-
- Animation Kya Hai और Kaise बनाये?
- Animation का क्या Use है?
- एनिमेशन के प्रकार | Type Of Animation In Hindi
- Traditional Animation kya hai
- 2D-Animation kya hai
- Types Of 2D Animation
- 2D Animation Softwares
- 3D-Animation kya hai
- 3D-Animation Softwares
- 3D ANIMATION KAISE BANAYA JATA HAI
- Stop Motion Animation Kya Hai
- VFX Animation Kya Hai? – What is VFX in Hindi?