ATM Application Form Kese Bhare In Hindi

कुछ आसान से स्टेप फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से ATM Application Form भर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको बैंक से ATM Application form लेना होगा.
  2.  उसके बाद उसमें  पूछे गए personal details भरने होंगे personal details का मतलब होता है आपका नाम , पिता का नाम , एड्रेस आदि
  3. अब Account  details देना होगा जिसमें आपको Account number कौन से type का आपका अकाउंट है जैसे Saving Account या current Account है आदि.
  4. इसके बाद कम्युनिकेशन ऐड्रेस फार्म में पूछा गया होगा आपको उस में वही Address भरना होगा जहां आपको ATM card मंगवाना है. ध्यान रहे आपको पूरा फॉर्म कैपिटल लेटर में भरना है.

ATM Application Form में क्या भरना पड़ता है?

ATM Application Form Kese Bhare In Hindi

Personal details

  • Name – खाताधारक को अपना नाम लिखना है.
  • Father / Husband Name – आपको अपने पिता या पति का नाम डालना है.
  • Office Address अगर आपका कोई ऑफिस है तो आप वहां का पता लिख सकते हैं नहीं लिखना चाहे तो इसे खाली छोड़ दें.
  • Address यहां पर आपको अपना Address लिखना है.
  • Pin अपने एरिया का पिन यहां लिख दें .
  • City – यहां पर आप जिस शहर में रहते हैं उसका नाम लिखें.
  • State – अपने राज्य का नाम लिखें.
  • Primary account saving यहां पर दिए गए बॉक्स में टिक करें.
  • Saving Ac/no  – अपने अकाउंट का नंबर डाले.
  • Applicant’s signature यहां पर खाताधारक को अपना हस्ताक्षर करना रहता है.
  • Date जिन दिन आप फॉर्म जमा करेंगे उस दिन का डेट डाले.

सभी बैंकों के ATM  Application form अलग अलग होते हैं लेकिन फॉर्म भरने का तरीका लगभग एक जैसा होता है. तो आप इन तरीकों से ATM Application form भर सकते हैं. ATM Application Form Kese Bhare

Credit card kya hota hai

घर बैठे ऑनलाइन कैसे मंगाए ATM Card?

ATM Application Form Kese Bhare In Hindi
  • सबसे पहले आपको अपने बैंक के एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा.
  • अपने बैंक की वेबसाइट को इंटरनेट बैकिंग या मोबाइल  बैंकिंग से login करें.
  • ATM Card servise पर क्लिक करें.
  • उसके बाद रिक्वेस्ट एटीएम डेबिट कार्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
  • आपके फोन पर OTP आएगा उसके द्वारा फोन नंबर वेरीफाई करना होगा.
  • इस प्रोसेस के बाद कुछ दिनों में आपके एड्रेस पर ATM card पहुंच जाएगा.

ATM Application Form कहां मिलता है ?

आप आसानी से जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसके ब्रांच में जाकर आसानी से फॉर्म ले सकते हैं. या फिर अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ATM Application Form कैसे डाउनलोड करें?

ATM Application Form Kese Bhare In Hindi

सबसे पहले आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वहां पर our प्रोडक्ट पर क्लिक करना होगा इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म दिखाई देगा उसके बाद आपको कुछ details fill करने होंगे जिसमे आपका नाम, पता और जन्म तारीख आदि. 

ATM Application Form Kese Bhare प्रोडक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें से आपको ATM card और डेबिट कार्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करना है सारी detail भरने के बाद आप उसे अच्छी तरह से चेक कर लें उसके बाद Summit button पर क्लिक कर दें.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. ATM card form कैसे भरा जाता है?

ATM Card form को आपको कैपिटल लेटर में भरना होता है, उसने अपनी सारी पर्सनल और बैंक सबंधित Details भरनी होती हैं.

2. ATM का full form kya hai?

ATM का full form होता है ऑटोमेटेड टेलर मशीन यह एक कंप्यूटर से ऑपरेट होने वाला मशीन है जो कस्टमर को बैंक में जाए बिना पैसे निकालने व लेन देन की सुविधा प्रदान करता है.

3. ATM card के लिए Application कैसे लिखें?

अगर आपका ATM खो गया है और नए ATM के लिए बैंक में आपको Application लिख कर देना हैं तो आप इस प्रकार अपना आवेदन पत्र लिख सकते हैं.

सेवा में,

           सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय / महोदया

            बैंक का नाम

विषय – ATM Card बनाने हेतु आवेदन पत्र ।

महोदय ,

         सविनय निवेदन है कि मैं पंकज कुमार

आपके बैंक का खाता धारक हूं मेरा खाता क्रमांक 123456789 है ।

महोदय मुझे पैसे की लेन देन में काफी परेशानी हो रही है इसलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु ATM बनवाना चाहता हूं ।

अत: आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते के लिए ATM कार्ड प्रदान करने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद ।

                                     आपका विश्वासी

                                       पंकज कुमार

                                      खाता क्रमांक –

                                       123456789

   दिनांक – 20/11/2021

4. ATM card Offline कैसे अप्लाई करें?

ऑफलाइन ATM card के लिए अप्लाई करने का सबसे सरल तरीका होता है बैंक में जाना. इसके लिए आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस  बैंक के ब्रांच में जाना होगा वहां पर जाकर ATM card के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक के कर्मचारी से बात कर के बैंक Application फॉर्म लेकर इस फॉर्म में पूछा गया सारा डिटेल को कैपिटल लेटर में भरकर बैंक में जमा करना होता है.

5. ATM Card इस्तेमाल करते समय क्या सावधानियां बरतें ?

  • सबसे पहले जब आपको ATM Card मिलता है तो उसके पासवर्ड को किसी के साथ शेयर न करें.
  • आप चाहें तो अपना पासवर्ड खुद से बदल सकते हैं सावधानी के चलते.
  • ATM से पैसे निकालते समय ध्यान रखें आपके आसपास कोई ना हो सावधानी के साथ पासवर्ड डालें.
  • शॉपिंग करते समय पाने पासवर्ड को सावधानी से एंटर करें किसी के साथ OTP शेयर ना करें.
  • अपना ATM card किसी और को ना दें.