ATM Card AMC Kya Hota Hai: ATM Card AMC Charge यानी की हर साल ATM Card का Maintenance के लिए लगने वाला चार्ज है जो की हर अलग अलग बैंक इस चार्ज को अलग अलग लेते है। ATM AMC Charge, ATM Card के अलग अलग प्रकार पर भी निर्भर करता है। अगर आप इंटरनेशनल ATM Card चाहते है तो नॉर्मल एटीएम कार्ड से इसका सालाना चार्ज कुछ अधिक होगा।
सबसे पहले जान लें AMC का फुल फॉर्म क्या होता है AMC का फूल फॉर्म है Annual maintenance charge जैसा की नाम से जाहिर हो रहा है कि बैंक सालाना ATM card पर कुछ शुल्क लेती है.
जी हां अगर आपने बैंक से कोई भी ATM Card लिया हैं तो आपको सालाना AMC भरना होता है और Annual maintenance charge कितना होगा ये आपके बैंक और एटीएम कार्ड पर निर्भर करता है यानि कि बैंक आपसे ATM card पर जो Annual maintenance charge लेती है उसे AMC कहते हैं.
ATM card के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ATM Card AMC क्या होता है और बैंक एटीएम पर कितना AMC शुल्क लेती है. आज हम आपको AMC के बारे में सारी जानकारी अपने इस आर्टिकल के जरिए देंगे.
ATM Card के लिए AMC चार्ज क्या होते हैं?
आपके एटीएम कार्ड पर AMC कितना होगा ये आपके कार्ड पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा ATM card लिया है. यहां आपको बता दें सभी बैंकों के AMC अलग होते हैं कोई बैंक ज्यादा तो कोई बैंक कम AMC शुल्क लेता है. नीचे हमने कुछ कार्ड्स के AMC चार्ज के बारे में जानकारी दी है.
1. Contactlles card – पहले साल तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा लेकिन उसके बाद बैंक आपसे सालाना 200 रूपये के लगभग चार्ज करेगी और 18% GST भी कटेगा ये बैंक के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकता है.
2. Platinum Card – जब आपको प्लैटिनम कार्ड दिया जाता है तो आपके बैंक अकाउंट से 100 रूपये और 18% GST कट जाता है इसमें भी पहले साल फ्री सुविधा है कोई चार्ज नहीं किया जाता लेकिन दुसरे साल से 200 रूपये और 18% GST चार्ज लिया जाएगा. इस तरह आप कौन सा कार्ड इस्तेमाल करते है उसके ऊपर बैंक आपसे सालाना AMC शुल्क लेती है.
Pride Primium Business Debit card- सालाना 350 AMC चार्ज और GST अलग से.
ATM AMC शुल्क कैसे रोकें?
अगर आप के पास ATM Card है लेकिन आप कभी उसे इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इसके बावजूद आप से बैंक AMC चार्ज लेता है ऐसे में यही सवाल दिमाग में आता है कि जब हम ATM Card यूज नहीं करते तो AMC शुल्क को कैसे रोका जाए.
अगर आप ATM card का इस्तेमाल नहीं करते तो आपको बैंक से ATM Card नहीं लेना चाहिए और अगर है तो उसे कैंसल कर देना चाहिए. ऐसे में आपके खाते से कोई भी AMC charge नहीं कटेगा.
इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि दूसरे बैंक के ATM मशीन से पैसे निकालने से बचें. आपको वही ATM Card लेना चाहिए जो आपके यूज का हो क्योंकि जैसा ATM Card होगा वैसा ही उसका AMC चार्ज होगा.
यह भी पढ़ें: ATM Pin Kaise Banaye In Hindi
विभिन्न बैंकों के ATM Card के AMC चार्ज की जांच कैसे करें?
अगर आप किसी दुसरे बैंक के ATM card के लिए अप्लाई कर रहे हैं और मन में सवाल है की बैंक आपसे ATM card पर कितना शुल्क लेगा तो आप बैंक की website पर जाकर पता लगा सकते हैं
या फिर बैंक की ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से पूछताछ कर आप ATM Card के AMC charge के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ATM Pending AMC क्या होता हैं ?
जब आप काफी समय से अपने बैंक अकाउंट का उपयोग नहीं करते कोई ट्रांजेक्शन नहीं करते तो बैंक सालाना लगने वाले आपके ATM Card के AMC चार्ज को इकट्ठा कर लेता है और बैंक आपका बैलेंस नेगेटिव दिखाता है.
क्या बैंको में AMC Charge होता है?
AMC यानि की Annual maintenance charge बैंक जो भी सुविधा अपने ग्राहकों को देती हैं वो फ्री नहीं होता सभी पर कोई ना कोई चार्ज होता है अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो उसके Maintsnance का चार्ज भी बैंक आपसे वसूलती है .
जिस तरह ATM card की सुविधा पर बैंक AMC चार्ज लगाती है क्योंकि ATM मशीन लगाने का खर्चा उसके रखरखाव का खर्चा को ध्यान में रखते हुए बैंक AMC चार्ज लगाती है.
अधिक पढ़ें: ATM Application Form Kese Bhare
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. AMC charge कितना देना होता है?
सभी बैंक के अगल अलग AMC चार्ज होते हैं. और आपके ATM Card पर भी AMC चार्ज निर्भर करता है जिस प्रकार का ATM Card होगा उसके अनुसार AMC charge होगा.
2. ATM Card के लिए Application कैसे लिखते हैं?
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम)आपके बैंक का खाताधारी हूं, मेरा खाता क्रमांक ( अकाउंट नंबर लिखें) है , मुझे ATM कार्ड की आवश्यकता है (कारण लिखें), आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे खाते का ATM कार्ड प्रदान करने की कृपा करें.
धन्यवाद, विश्वासी
नाम
दिनांक हस्ताक्षर
3. ATM Card ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें
ऑफलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए अपने बैंक के ब्रांच में जाएं और Application form लें फॉर्म में पूछे गए सभी पर्सनल और बैंक डिटेल भरें उसके बाद पैन कार्ड , आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर बैंक में जमा करना होता है उसके बाद 7 से 10 दिनों में आपका ATM Card आपके पते पर पहुंच जाएगा.
मार्गदर्शन करें:ATM Pin Kaise Banaye In Hindi