ATM Card Block Kaise Kare In Hindi

ATM Card Block Kaise Kare:- इन तरीकों से करें ATM Card Block –

आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना ATM Card Block करा सकते हैं लगभग सभी बैंकों का उनका हेल्पलाइन नंबर होता है.

  • SMS के जरिए भी ATM Card block कर सकते हैं.
  • नेट बैंकिंग के जरिए भी आप अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं.
  • अपने बैंक के ब्रांच में जाकर भी आप अपने ATM Card को आसानी से block करा सकते हैं.

मोबाइल से ATM Card Block Kaise Kare

ATM Card Block Kaise Kare In Hindi
  1. सबसे पहले आपको गूगल में जाकर अपने बैंक को सर्च करना है
  2. अपने बैंक के ऑफिशियल वेब साइट पर जाना है।
  3. उसके बाद लॉगिंग करना होगा
  4. एक सरफेस खुलेगा उसके स्क्रॉल को निचे करना है और Continue पर क्लीक करना होगा।
  5. ATM CARD के ऑप्शन को सिलेक्ट करें
  6. और उसके बाद Block वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  7. तुरंत आपका ATM card ब्लॉक हो जाएगा

अधिक पढ़ें: ATM Application Form Kese Bhare

ATM Card Block करने का तरीका –

आप चाहें तो अपने बैंक के ब्रांच में जाकर अपना खोया हुआ ATM कार्ड Block करा सकते हैं या फिर अपने मोबाइल से SMS या फिर customer care नंबर से कॉल कर के कुछ मिनटों में अपना कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं ATM Card Block Kaise Kare

  • IVR से भी आप ATM कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं
  • टोल फ्री नंबर 1800  112  211  पर कॉल कर बोले गए ऑप्शन को फॉलो कर अपना ATM card Block कर सकते हैं
  • इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर के भी आप अपना खोया हुआ ATM कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं

Customer Care में Call करके ATM Card ब्लॉक कैसे करें ?

ATM Card Block Kaise Kare In Hindi

टोल फ्री नंबर 1800-112-211 डायल करें. एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आप अंक 0 दबाते हैं, उसके बाद आप 1 दबाते हैं और अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 5 अंक भी टाइप करते हैं, अपनी जानकारी की पुष्टि करने के लिए फिर से 1 दबाएं. इससे आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा, जिसकी जानकारी तुरंत आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: ATM Pin Kaise Banaye In Hindi

SMS भेजकर ATM कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

  1. अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से SMS होगा
  2. मैसेज बॉक्स में जाकर Block  लिखकर स्पेस देते हुए अपने ATM कार्ड के आखिरी चार नंबर लिखना है
  3. उसके बाद 567676 पर SMS Send कर देना है
  4. उसके बाद आपको एक confirmation message आएगा और आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा

ATM कार्ड ब्लॉक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप अपना ATM  card block करना चाहते हैं तो सावधानी के साथ करें

  1. सबसे पहले आप अपना कार्ड अच्छी तरह से ढूंढ लें, ना मिलने पर BLOCK  कराने  के बारे में सोचे
  2. बैंक के ब्रांच में जाकर अपना ATM कार्ड ब्लॉक कराएं
  3. वैसे तो मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग से भी ATM  card ब्लॉक हो जाता है
  4. लेकिन सबसे सुरक्षित तरीका बैंक में जाकर ब्लॉक करना होता है

ATM card ब्लॉक करने के फायदे

ATM Card Block Kaise Kare In Hindi

अगर आपका एटीएम  कार्ड खो गया है और आपने उसे ब्लॉक करा दिया है तो आपके लिए फायदेमंद होगा

  • किसी गलत हाथ लगने पर वो कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है
  • आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है
  • आपके कार्ड से कोई शॉपिंग कर आपको लाखों का चुना लगा सकता है
  • इस सब बातों से बचने के लिए ATM कार्ड ब्लॉक करा देना फायदेमंद होता है

अधिक पढ़ें: Bina Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale In Hindi

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. ATM card को Block करने में कितना समय लगता है ?

अगर आप बैंक के ब्रांच में जाकर ATM कार्ड ब्लॉक कराते हैं तो कुछ घंटे लग सकते हैं

और अगर आप मोबाइल फ़ोन से कस्टमर केयर में कॉल करके अपना ATM कार्ड ब्लॉक कराते हैं तो सिर्फ एक से दो मिनट में आपका कॉर्ड ब्लॉक हो जाएगा ATM Card Block Kaise Kare

2. मैं अपना PNB ATM कार्ड ऑनलाइन कैसे ब्लॉक कर सकता हूँ ?

आप PNB के नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना ATM CARD ब्लॉक कर सकते हैं

  1. आपको सबसे पहले लॉगिंग करना होगा
  2. उसके बाद आपको ऊपर की तरह value edit service पर क्लीक करना होगा
  3. इसी में आपको डेविड कार्ड हॉट लिस्टिंग पर क्लीक करना होगा
  4. उसके बात अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना है
  5. आपको ATM  कार्ड नंबर डालना होगा उसके बाद submit पर क्लीक करना होगा
  6. उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP नंबर आएगा
  7. अब आपको cofirmation आएगा की आपका ATM कार्ड ब्लॉक हो गया है.

3. ATM Card block करने के लिए क्या करना पड़ता है ?

आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर अपना ATM block करा सकते हैं. या फिर अपने मोबाइल फोन से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं आप घर ऑनलाइन अपने बैंक के नेट बैंकिंग के जरिए भी अपना ATM Card Block कर सकते हैं.

अधिक पढ़ें: Online ATM Card Kaise Apply Kare