ATM मशीन में पैसे कैसे जमा करें | How To Deposit Cash In ATM Machine

ATM Machine Mein Paise kaise Jama kare: ATM मशीन में पैसे जमा करने का आसान तरीका

  1. सबसे पहले आपका जिस बैंक में खाता है उसके ATM मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करना है. 
  2. उसके बाद भाषा सिलेक्ट करनी है.
  3. आपसे अंक दर्ज करने के लिए कहा जाएगा अपने पसंद के कोई भी अंक डाल दीजिए.
  4. उसके बाद ATM पिन नंबर टाइप करना है.
  5. अब बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  6. फिर डिपॉजिट पर क्लिक करना है.
  7. आपको कैश जमा करना है तो कैश डिपॉजिट पर क्लिक करना है.
  8. आपको कितना कैश जमा करना है उसकी लिमिट  टाइप करनी है.
  9. अपना अकाउंट सिलेक्ट करें जैसे सेविंग है तो सेविंग पर क्लिक करना है.
  10. अब स्लॉट में पैसा जमा कर दें.
  11. अब एंटर पर क्लिक करें.
  12. Conform पर क्लिक करते ही आपका पैसा जमा हो जाएगा और आपको रसीद मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: ATM Card AMC Kya Hota Hai – AMC Full Form In Hindi

ATM मशीन में पैसे जमा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

atm mein paise kaise Jama kare
  • ATM में पैसा जमा करते समय गोपनीयता का विशेष रूप से ख्याल रखना होता है.
  • मशीन में कार्ड स्वाइप करते समय ध्यान दें की मशीन पर वेलकम लिख कर आया है की नहीं.
  • एटीएम कार्ड के पिन को लिख कर लेकर ना जाएं.
  • पैसे डिपॉजिट करते समय सही ट्रांजेक्शन हो रहा है की नहीं इस बात का ध्यान रखे.
  • पैसे डिपॉजिट करने के बाद रसीद लेना ना भूले.

ATM नहीं है तो अकाउंट नंबर से पैसे कैसे जमा करें?

  1. आपको सबसे पहले बैंक के मशीन पर जाना है.
  2. मशीन में  cardless deposit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद भाषा को सिलेक्ट करें
  4. अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें.
  5. उसके अगर मोबाइल नंबर सही डाला है तो correct ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. अब आपसे Beneficiary account number पूछेगा. यहां आपको जिसके अकाउंट में पैसा डालना है उसका 11 अंकों वाला अकाउंट नंबर डाल देना है.
  7. अब correct वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  8. उसके बाद पैसा जमा करने वाला स्लॉट खुल जाएगा आपको उसके अंदर पैसे डाल देने हैं.
  9. इसके बाद आपको Enter वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  10. यहां आपका ट्रांजेक्शन कंप्लीट हो जाएगा .
  11. मशीन से स्लिप निकलेगी उसे लेना है. आपका पैसा सामने वाले के अकाउंट में जमा हो गया.

दोस्तों अगर आपके पास ATM card नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है,   आप इस तरीके से अकाउंट नंबर का इस्तेमाल कर पैसे जमा कर सकते हैं.

एटीएम मशीन में पैसे जमा करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

दोस्तों आपको बता दें ATM मशीन में पैसा जमा करते समय किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है.  आप  ATM मशीन के पास जाकर अपने ATM Card के जरिए कुछ स्टेप फॉलो कर बड़ी ही आसानी से पैसे जमा कर सकते हैं. atm machine mein paise kaise Jama kare

यह भी पढ़ें: PF Ka Paisa Kaise Nikale – पूरी जानकारी हिंदी में

ATM मशीन से पैसा जमा करते समय नोट कैसे होने चाहिए?

atm machine mein paise kaise Jama kare

जब आप ATM मशीन से पैसे जमा करते हैं तो आपको ध्यान रखना होगा की आपके नोट 100, 200, 500 और 2000 के हों क्योंकि ATM मशीन में छोटे नोट नहीं डाले जाते हैं . और हां इस बात को भी सुनिश्चित करें की आपके नोट फटे नहीं होने  चाहिए.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करते हैं ?

अगर आप अपने अकाउंट में कैश जमा करना चाहते हैं तो अपने बैंक के ब्रांच में जाकर आपको कैश डिपॉजिट  फॉर्म को भरना होगा.

आपको फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल को अच्छे से भरना होगा उसके बाद फॉर्म और कैश लेकर बैंक कैशियर के पास जाकर आप आसानी से अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं.

2. ATM से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

तय समय सीमा से ज्यादा बार ATM से पैसा निकालने पर बैंकों द्वारा कुछ चार्ज लिए जाते हैं.

ये चार्ज 20 से 25 रूपये तक होता है. सभी बैंकों के अगल अलग चार्ज होते हैं, वो बैंक पर निर्भर करता है  की वो कितना चार्ज लेते हैं. अगर SBI bank की बात करें तो  ATM से पैसे निकालने की मुफ्त सुविधा महीने में 3  बार की होती है उसके बाद बैंक चार्ज लेता है. तो वहीं PNB में मुफ्त ट्रांजेक्शन की सुविधा महीने में 5 बार  दी जाती है. atm machine mein paise kaise Jama kare

3. ATM और डेबिट card पर कितना चार्ज लगता है?

वैसे तो खाताधारकों को बैंक ATM अथवा डेबिट कार्ड मुफ्त में देती है , लेकिन कुछ मामलों में बैंक एटीएम कार्ड पर कुछ शुल्क भी वसूल करती है. जैसे सालाना फीस या फिर कार्ड रिप्लेक्मेंट शुल्क लेती है .

सभी बैंकों के चार्ज अलग अलग होते हैं . कुछ बैंक सालाना 150 से 300 तक शुल्क वसूल करते हैं, तो कुछ बैंक 200 से 700 रूपये तक चार्ज लेते हैं. atm machine mein paise kaise Jama kare

मार्गदर्शन करें: Yono SBI Me Registration Kaise Kare In Hindi