ATM Pin Kaise Banaye In Hindi

ATM PIN बनाना आज के समय में बेहत ही आसान है चार अंको के इस ATM PIN को आप ATM मशीन से भी बना सकते है या फिर अपने स्मार्ट फ़ोन से भी आज हम जानेंगे की ATM Pin Kaise Banaye.

ATM PIN आपके ATM CARD के लिए एक प्रकार का पासवर्ड है जिसके बिना आप अपने ATM कार्ड से CASH नहीं निकल सकते इसी कारन आपको ATM PIN बनाने की आवश्यक्ता होती है तो चलिए जानते है की ATM Pin Kaise Banaye

SMS के द्वारा पिन जेनरेट कैसे करें

आज हमारे पास कई बैंक्स उपलब्ध है जो हमें ATM CARD उपलभ्द कराती है उन्ही में से एक SBI BANK भी है तो आज हम इसी SBI बैंक के ATM CARD का SMS के द्वरा पिन जेनरेट कैसे करे जानेंगे।

  • SMS से PIN जेनरेट करने के लिए आपके पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो अपने ACCOUNT खुलवाते समाये दिया था
  • आपके मोबाइल में मौजूद SMS APP को खोले नया मैसेज पर जाये वाहा लिखे ( PIN DEBIT CARD पर लिखे नम्बरो में से LAST के 4 नंबर LAST के 4 Account Number ) लिखकर 567676 पर भेज दे ।
  • कुछ ही समाये में आपको एक SMS प्राप्त होगा उसमे आपको 6 अंको का OTP प्राप्त होगा जो की दो दिनों के लिए वैध रहेगा
  • OTP प्राप्त होने के बाद आपको नजदीकी SBI ATM पर जा के ATM PIN जेनरेट कर लेना है

IVRS के द्वारा पिन जेनरेट कैसे करें

ATM Pin Kaise Banaye

IVRS के द्वारा पिन जेनरेट करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उसके इलाबा अकाउंट नंबर और ATM CARD होना चाहिए अगर ये सब आपके पास है तो चलिए जानते है स्टेप बाई स्टेप की SBI में IVRS के द्वारा पिन जेनरेट कैसे करें ।

STEP 1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए नुम्बरो में से किसी भी एक नंबर पर कॉल करे

  • 18004253800
  • 1800112211

STEP 2: में आप अपनी पसंदीदा भासा चुने
STEP 3: में < 2 > दबाये जिससे की आप ATM और प्रीपेड कार्ड विकल्प चुन लेंगे
STEP 4: में आपसे एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए पूछेगा उसके लिए आप < 1 > दबाये
STEP 5: में अपना ATM कार्ड नंबर डाले उसके बाद < 1 > दबाकर ATM कार्ड नंबर को कन्फ्रर्म करे
STEP 6: में अपना 11 अंको का अकाउंट नंबर डाले उसके बाद 1 दबाकर कन्फ्रर्म करे
STEP 7: इसके बाद आपको OTP प्राप्त होगा जो की 2 दिनों तक वैध होगा
STEP 8:अपने नजदीकी SBI ATM पर जाये अपना ATM CARD को ATM मशीन में लगाए उसके बाद <अपनी भाषा चुने > उसके बाद < 10 से 99 > के बिच कोई भी दो अंको की संख्या दर्ज करे और YES दबाये <अपना OTP डाले > पिन जेनरेट पर क्लिक करेउसके बाद के विकल्प को दबाये फिर विकल्प को चुने अपना नया पिन डाल दे आपका जेनरेट हो जायेगा

यह भी पढ़ें: ATM Application Form Kese Bhare

ATM मशीन द्वारा पिन जेनरेट कैसे करें

ATM Pin Kaise Banaye

वैसे तो हमारे पास कई बैंक उपलब्ध है लेकिन आज हम SBI BANK का उदहारण लेकर सीखेंगे की ATM मशीन द्वारा पिन जेनरेट कैसे करें ATM PIN जेनरेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI ATM मशीन पर जाये

अब हम नीचे स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की पिन जेनरेट कैसे करे

STEP 1: अपना ATM CARD को ATM मशीन में लगाए
STEP 2: अपनी भाषा चुने
STEP 3: 10 से 99 के बीच कोई भी अंक डाले जैसे 78 और के विकल्प को दबाये
STEP 4: आपको Enter Your Pin देखने को मानेगा वही आपको < Pin Generate > का विकल्प मिलेगा उस विकल्प को चुने
STEP 5 : अब आपको अपना SBI का 11 अंको का अकाउंट नंबर डालना के बाद <कन्फर्म> विकल्प को चुनना है
STEP 6 : अपना 10 अंको का रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले और कन्फर्म के विकल्प को चुने
STEP 7 : अपने जो ची प्रोसेस किया है उसकी संतुस्ती के लिए <कन्फर्म> विकल्प को चुने
STEP 8: आपको अब कुछ ही समाये में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जायेगा
STEP 9 : OTP प्राप्त होने के बाद अपना कार्ड ATM में लगाए और अपनी भाषा चुने
STEP 10: में आपको जो हमने STEP 3 और STEP 4 में जाना था वही देखने को मिलेगा
STEP 11 : के विकल्प को चुने
STEP 12 : के विकल्प को चुने
STEP 13 : अब स्क्रीन पर नया पिन एंटर करने के लिए दिखायेगा उसमे अपना चार अंको का नया पिन एंटर कर दे उसके बाद आपको फिर से वही पिन डालना है
STEP 14 : थोड़ा इंतजार के बाद आपको स्क्रीन पर Transition Complete लिखा हुआए जायेगा अब आपका पिन पूरी तरह से जेनरेट हो चूका है

अधिक पढ़ें: Credit card kya hota hai

ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se

ATM Pin Kaise Banaye

Mobile से ATM PIN बनाने के कई तरीके है जैसे SMS द्वारा या फिर IVRS के द्वारा और आखिर में इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा SMS और IVRS के बारे में हमने ऊपर जाना था तो अब हम इंटरनेट बैंकिंग के द्वार ATM PIN कैसे बनाये उसके बारे में जानेंगे

इंटरनेट बैंकिंग से पिन जेनरेट करने के लिए आपके पास Username और Password होना आवश्यक है जिसकी मदत से आप लॉगिन कर सको और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सको

यह विकल्प SMS और IVRS से थोड़ा मुश्किल है क्योकि इसमें आपके पास पहले एक इंटरनेट बैंकिंग ID होना आवश्यक है अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आगे हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की SBI इंटरनेट बैंकिंग से ATM PIN कैसे बनाये

STEP 1: SBI की वेबसाइट onlinesbi.sbi पर जाये अपना इंटरनैट बैंकिंग लॉगिन करे
STEP 2: E Services विकल्प में जाये
STEP 3: ATM Card Services विकल्प चुने
STEP 4: ATM PIN Generation विकल्प को चुने
STEP 5: आपको OTP और Profile Password का विकल्प मिलेगा इनमे से कोई एक विकल्प चुने
STEP 6: होने यहाँ पासवड का विकल्प चुना है पासवर्ड के विकल्प चुने के बाद अपना पासवर्ड डेल और Submit बटन दबाये
STEP 7: अपना बैंक Account चुने और Continue बटन दबाये
STEP 8: जिस ATM कार्ड का PIN जेनरेट करना है उस ATM कार्ड को चुने उसके बाद Submit का बटन दबाये
STEP 9: अब आपको ATM पिन जेनरेट करने के लिए स्क्रीन दिखेगी उसमे अपने शुरुआती 2 अंक डेल और Submit कर दे अब आपके मोबाइल पर बैंक के द्वारा एक SMS आएगा जिसमे आखिर के 2 अंक होंगे
STEP 10: अपने जो 2 अंक डाले थे और बैंक ने जो आपको 2 अंक दिए है उन चारो अंको को दर्ज करे और Submit बटन पर दबाते ही आपका पिन जेनरेट हो जायेगा

मार्गदर्शन करें: Bina Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale

ATM Card Ka Pin Kitne Digits Ka Hota Hai

एटीएम कार्ड का पिन चार अंको का होता है जिसको आपको एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद जेनरेट करने की आवश्यकता पड़ती है एटीएम पिन के बिना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इस्तेमाल करना नामुमकिन है क्योकि एटीएम पिन आपके एटीएम कार्ड का एक प्रकार का पासवर्ड होता है

जो की आपके बैंक अकाउंट को सुरक्शित रखता है की अगर आपका कार्ड किसी कारन कही गिर जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपके इलावा कोई और आपके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल न कर पाए

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. नया एटीएम कार्ड चालू कैसे करें ?

ऊपर दिए गए किसी भी माध्यम से OTP जेनरेट करे नजदीकी एटीएम जाये वहा से OTP की सहायता से नया पिन जेनरेट करने के बाद आपका एटीएम चालू हो जायेगा

2 . एटीएम कार्ड का पिन भूल जाने पर क्या करें ?

अपने नजदीकी एटीएम पर जाये एटीएम में Forgot PIN या फिर Regenerate एटम पिन विकल्प चुने उसके बाद अपना Registered मोबाइल नंबर डाले आपको OTP प्राप्त होगा उस OTP को एटीएम में दर्ज करे अब आपके सामने नई स्क्रीन आएगी जिसमे आपको पिन डालने के लिए पूछेगा उसमे अपना नया पिन दर्ज करे और YES के विकल्प को दबा दे आपका पिन जेनरेट हो जायेगा ATM Pin Kaise Banaye

3. क्या हम एटीएम मशीन से नए एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं?

हम एटीएम मशीन से बेहद ही आसानी के साथ कुछ ही मिंटो में एटीएम पिन बना सकते है जिसके बारे में हमने ATM मशीन द्वारा पिन जेनरेट कैसे करें में बताया है