ATM Se Paise Kaise Nikale Step By Step In Hindi

ATM Se Paise Kaise Nikale: ATM से पैसा निकालने में हो रही है दिक्कत तो फॉलो करें ये स्टेप्स:-

  1. सबसे पहले आपको ATM मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करना है.
  2. कार्ड स्वाइप करते ही आपसे आपका ATM पिन एंटर करने का ऑप्शन आएगा यहां आपको अपना चार अंको वाला पिन नंबर डाल देना है.
  3. इसके बाद Yes वाले बटन को दबाना है.
  4. उसके बाद saving, current और credit ऑप्शन आएगा अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो उस पर क्लिक करना है.
  5. उसके बाद आपको जितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट डालना होगा.
  6. Yes बटन पर क्लिक करते है आपका पैसा निकल जाएगा.
  7. उसके बाद आप स्लिप निकलना चाहते हैं तो आप निकल सकते हैं.

एक दिन में ATM मशीन से कितने पैसे निकाल सकते हैं ?

दोस्तों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुसार आप एक दिन में ATM मशीन से अधिक से अधिक 20 हजार रूपए निकाल सकते हैं.

अगर आपके पास ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड है तो आप एक दिन में 40 हजार और गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड से 50 हजार रूपये निकाल सकते हैं. यहां आपको बता दें PNB प्लेटिनम और rupay डेबिट कार्ड से आप एक दिन में 50 हजार रूपये निकाल सकते हैं , वहीं मास्टर और क्लासिक डेबिट कार्ड से सिर्फ 25 हजार रूपये निकले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ATM Card AMC Kya Hota Hai – AMC Full Form In Hindi

अगर ATM खो जाए तो क्या करें?

ATM Se Paise Kaise Nikale
  • अगर आपके पास टाइम है तो अपने बैंक के ब्रांच में जाकर अपना ATM कार्ड ब्लॉक कर दें.
  • कस्टमर केयर नंबर पर SMS या कॉल कर के आप अपना ATM Card ब्लॉक कर सकते हैं.
  • अगर आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग के जरिए अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं.

ऐसा करने से आपके कार्ड का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है , अगर आपका हाथ किसी गलत बात में लग गया और आपने अपना कार्ड ब्लॉक नही किया है तो आपको लाखों का चूना लग सकता है.

ATM Card इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • अपने कार्ड को सुरक्षित रखें जैसे आप पैसा संभाल कर रखते हैं वैसे ATM card को संभाल कर रखना है.
  • अपने पिन को सिक्रेट रखें, आपको इस बाटवका ध्यान रखना है कि अपना ATM pin नंबर किसी के साथ शेयर ना करें.
  • अगर आपको लगता है कि आपका ATM पिन किसी को पता चल गया है तो तुरंत अपना चेंज कर दें.
  • अपने ATM कार्ड से सबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें.
  • आप जब भी ऑनलाइन शिपिंग करते हैं तो आपको सिक्योर शॉपिंग का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: PF Ka Paisa Kaise Nikale – पूरी जानकारी हिंदी में

ATM Card कितने प्रकार के होते हैं ?

ATM Se Paise Kaise Nikale

ATM Card 6 प्रकार के होते हैं

  • वीजा ATM Card (Visa Debit Card)
  • वीजा इलेक्ट्रोन ATM card (Visa  Electron Debit card
  • मास्टर ATM Card ( master Debit Card)
  • Contactless ATM Card
  • रूपे ATM (RuPay Debit Card)..
  • मेस्ट्रो ATM card (Maestro ATM card)

ATM Card से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. Exactly ATM मशीन क्या होता है ?

ATM का फुल फॉर्म ऑटोमैटिक टेलर मशीन होता है.  ATM मशीन के जरिए आप बैंक में घंटो लाइन लगाए बिना ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

ATM मशीन से आप जब चाहें जहां चाहे पैसे निकाल सकते हैं, किसी भी बैंक के ATM se पैसे निकाल सकते हैं तो दोस्तों आजकल की आधुनिक तकनीक में ATM मशीन एक बहुत बड़ा साधन हो गया है ट्रांजेक्शन का.

2. ATM Card का मतलब क्या होता है?

ATM का इस्तेमाल ATM मशीन से नगदी निकलने के लिए किया जाता है. ATM card आपके सेविंग और करंट अकाउंट से जुड़ा होता है, ATM Card का इस्तेमाल कर आप सिर्फ ATM मशीन से ही पैसे निकाल सकते हैं.

3. ATM कार्ड और डेबिट करें क्या अंतर होता है?

ATM card दो प्रकार का होता है एक ATM card और दूसरा डेबिट कार्ड.

  • ATM कार्ड से आप सिर्फ अपने अकाउंट में जमा पैसे को ATM मशीन से निकाल सकते हैं. इसपर बैंक किसी भी प्रकार का लोन नहीं देता है.
  • डेबिट card-  ATM card की तरह ही devit कार्ड होता है, फर्क सिर्फ इतना होता है की इसपर रूपे या फिर वीजा का लोगो लगा होता है.  डेबिट कार्ड का ये फायदा है कि आप इससे शॉपिंग कर सकते हैं . डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.

मार्गदर्शन करें: ATM Card Block Kaise Kare In Hindi