Bank To Bank Paise Transfer kaise kare के बहुत से ज़रिए हैं जेसे:-
1. NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर)-
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकता है। यह ऑनलाइन भी हो सकता है और ऑफलाइन भी हो सकता है। इसमें आप ज्यादा से ज्यादा और कम से कम कितनी भी रकम भेज सकते हैं।
2. IMPS (Immediate Payment Service)
इस सर्विस के जरिए आपको ऑनलाइन ही मनी ट्रांसफर हो सकता है। इसके लिए आपको नेट बैंकिंग की जरूरत पड़ती है। आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन होना जरूरी होता है जिसके जरिए आप अपने बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट)
यह पैसा ट्रांसफर करने का एक सबसे सुरक्षित और तेज माध्यम है। इसमें आप अपना पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक से मैं बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, यह RBI की निगरानी में किया जाता है और कम से कम इसमें आप 2,00,000 की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं।
4. मोबाइल में बैंक ऐप्लिकेशन के जरिए
यह आज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला जरिया है, जिससे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आप पैसा बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। बस आपको उस व्यक्ति की UPI ID के बारे में पता होना चाहिए।
5. CHEQUE के जरिए
इस माध्यम से आपको जीस व्यक्ति के account में पैसा TRANSFER करना होता है। आप अपनी चेकबुक में उस व्यक्ति का नाम दर्ज करते हैं, रकम दर्ज करते हैं, ओर अपना account number दर्ज करते हैं
और उस व्यक्ति का account number दर्ज करते हैं। यह चेकबुक आपको उस बैंक द्वारा दी जाती है, जिस बैंक में आपका ACCOUNT होता है।
यह भी पढ़ें: PF Ka Paisa Kaise Nikale – पूरी जानकारी हिंदी में
गूगल पे से दूसरे के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
सबसे पहले आपको अपना गूगल एप्लिकेशन खोलकर उसमें bank transfer option पर क्लिक करना है उसके बाद खाता धारक का नाम, उसके खाते की संख्या और IFSC code भरना है फिर continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जितनी रकम भेजनी है, उस रकम को यहाँ पर डाल देना है
और proceed to pay पर क्लिक कर देना है। इस प्रक्रिया के द्वारा आप आसानी से बिना कही जाए अपने गूगल पे से पैसा ट्रांसफर कर सकते हो। Bank To Bank Paise Transfer kaise kare
फोन पे के द्वारा दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
फ़ोन पे से अगर आपको बैंक में पैसा ट्रांसफर करना है तो इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर फ़ोन पे कि एप्लिकेशन को खोलना होगा। वहाँ पर आप एक ऑप्शन मिलेंगे जहाँ transfer money by bank/UPI लिखा होगा। उस पर आपको क्लिक कर देना है।
आपको जीस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसकी बैंक की सारी डिटेल्स यहाँ भर देनी है जैसे कि बैंक का नाम, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC code, फ़ोन नंबर और उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर।
उसके बाद आपको जितनी रकम उस व्यक्ति को भेजनी है उतनी रकम आप यहाँ पर भर देंगे और send option पर क्लिक कर देंगे।
यह भी पढ़ें: Yono SBI Me Registration Kaise Kare In Hindi
मोबाइल नंबर से दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन से किसी के account में पैसे ट्रांसफर करने है तो इसके लिए आप USSD का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर किसी परिस्थिति में आपका इंटरनेट नहीं काम कर रहा है तो आप इस तरह का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने DAILOR में जा कर *99# टाइप करना है। उसके बाद आपके सामने ऑप्शंस खुल जाएंगे जिसमें से आपको SEND MONEY के option को सेलेक्ट करना है।
पर इससे आपको उसी मोबाइल नंबर से वर्क करना होगा जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर होगा। फिर उसके बाद आपके सामने और विकल्प खुल के आएँगे। Bank To Bank Paise Transfer kaise kare
- Mobile No.- अगर आपको मोबाइल नंबर पर पैसे सेंड करने है तो आपको मोबाइल नंबर फिलअप करने का ऑप्शन आएगा।
- UPI ID- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप से। UPI ID मांगी जाएगी और रकम कितनी भेजनी है, यह पूछा जाएगा।
- Saved Beneficiary- ऑप्शन में आपके अकाउंट में जो पहले से ही किसी का अकाउंट नंबर रजिस्टर है तो उसे चुनने के लिए विकल्प आएगा। जिसे चुनकर आप उसकी एमाउंट जितनी उसे आपको भेजनी है उसे भरकर आप कन्फर्म करने के लिए पासवर्ड और otp प्रयोग करेंगे।
- IFSC, A/C No. – इस ऑप्शन में आपको जिसे पैसा भेजना है उसका अकाउंट नंबर और IFSC CODE डालना होगा.
बैंक के द्वारा दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
आप अपने बैंक अकाउंट से किसी के दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बैंक के जरिए तो इसके लिए एक फॉर्म होता है neft फॉर्म जो की आपको बैंक से जाके मांगना होता है।
जैसे की अगर आपका “बैंक ऑफ इंडिया” में अकाउंट है और अगर आपको पैसा भेजना है पंजाब नेशनल बैंक में और वो भी बैंक के जरिए तो आपको बैंक से सबसे पहले neft फॉर मांगना होगा।
अगर आप किसी दूसरे शहर में सबसे पहले जिस भी बैंक में आपका खाता है, वहा से आपको neft का form filup करके दूसरे के खाते में पैसे transfer कर सकते है ।
पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में हमें जिंस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने है उस अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नम्बर, IFSC CODE पता होना चाहिए.
इन सब बातों का अगर हमें पता हो तो हम बड़े आराम से अपने अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. दूसरे के बैंक अकाउंट से पैसे कैसे निकाले
किसी के अकाउंट से पैसे निकालना यह सिस्टम सब OTP पर आधारित होता है। हम OTP डालने के बाद ही मोबाइल APPLICATION के जरिये किसी के एकाउन्ट से उसका पैसा निकाल सकते हैं।क्यूकी अब सभी account आपके mobile number से registered होते है ।
2. दूसरे के आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
“माइक्रो एटीएम” के जरिए हम आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।
3. बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे
USSD कोड माध्यम से आप बिना एटीएम के पैसा निकाल सकते हैं।
मार्गदर्शन करें: ATM Card AMC Kya Hota Hai – AMC Full Form In Hindi