Bihar Electricity Bill Check Online नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?

Hello Friends !  स्वागत है आप सभी हमारे आज के टॉपिक ‘Bihar Electricity Bill Check Online’ में। अगर आप भी बिहार के रहने वाले हो तो आपको मालूम होगा बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया आसान हो गई है क्योंकि अब हर कोई अपने फोन से अपना बिजली बिल चेक कर सकता है।

इसलिए आपको भी मालूम होना चाहिए कि बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है क्योंकि बिजली का इस्तेमाल तो हर घर में किया जा रहा है तो आपको अपने बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी रखना जरूरी है जैसे बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है, बिहार बिजली बिल ऐप कौन सा है, कौन सी कंपनियां बिजली वितरण का काम करती हैं, बिहार बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर क्या है वगैरह-वगैरह।

तो आज के इस लेख में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िए।

(NBPDCL) नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन ऐसे चेक करें ?

Bihar Electricity Bill Check Online

बिहार में बिजली सप्लाई करने का काम दो कंपनियां करती हैं NBPDCL और SBPDCL. आइए पहले जानते हैं नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस के बारे में जो नीचे step by step में बताई गई है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो है nbpdcl.co.in
  • इसके बाद होमपेज के बांईं ओर कई विकल्प मौजूद होंगे जिसमें से एक होगा ‘Instant Bill Payment’ इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद फिर से कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से एक ‘View & Bill Pay’ ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • यहां नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको उपभोक्ता नंबर डालने के विकल्प का चुनाव करना है।
  • अपना Consumer number लिखने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करते ही आपके सामने बिजली बिल प्रदर्शित हो जाएगा। इस तरह से आप नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

मार्गदर्शन करें: Meesho Supplier Panel | Meesho Supplier कैसे बने पूरी जानकारी

(SBPDCL) South Bihar Electricity Bill Check Online

दक्षिणी बिहार में SBPDCL द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र के नागरिक नीचे बताए गए process को follow करके अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी sbpdcl.co.in पर जाना होगा।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें एक खाली बॉक्स दिखेगा और उसके ठीक ऊपर लिखा होगा ‘कृपया उपभोक्ता संख्या डालें’।
  • इस प्रकार आपको अपना बिजली उपभोक्ता संख्या इस खाली बॉक्स में भर देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपके बिजली बिल का स्टेटस नजर आएगा आप इस बिल के अनुसार भुगतान करें।

(BSPHCL) Bihar Bijli Bill Pay App

Bihar Electricity Bill Check Online

आप बिजली बिल का भुगतान करने के लिए बिहार बिजली बिल पे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको आसानी होगी बिल पे करने में। अगर आप ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल पे करने के प्रोसेस के बारे में सीखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए steps को follow करें।

  • Bihar Bijli Bill Pay App के अंतर्गत बिजली के तहत Bihar Bijli Bill Check करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद instant Bill Payment के ऑप्शन का चयन करें।
  • अब उपभोक्ता को Consumer Id / CA Number  एंटर करने के बाद PAY DETAILS के विकल्प में क्लिक करना है।
  • उपभोक्ता को अब बिल में सभी प्रकार के विवरण दिखाई देंगे। यदि नागरिक ऑनलाइन के तहत अपना बिजली का बिल भरना चाहते है तो वह PAY BILL के ऑप्शन का चयन करके आसानी से भुगतान कर सकते है।

बिहार मेंबिजली वितरण का कार्य कौन सी कंपनी करती है ?

बिहार राज्य में मुख्य रूप से दो कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है जिसमें से एक है ‘NBPDCL(North Bihar Power Distribution Company Limited)’ यह कंपनी बिहार के उत्तरी भाग(north area) में बिजली सप्लाई करती है और दूसरी कंपनी है ‘SBPDCL(South Bihar Power Distribution Company Limited) जो राज्य के दक्षिणी हिस्से(south area) में बिजली सप्लाई करने का काम करती है।

दोस्तों आपको बताते चलें कि बिहार के गांवों में बिजली की व्यावसायिक दर 3.35 रुपए प्रति यूनिट है जबकि शहर में यह दर 5 से 6.50 रुपए प्रति यूनिट तक है।

एनबीपीडीसीएल का फुल फॉर्म क्या है?

एनबीपीडीसीएल का फुल फॉर्म है ‘नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड’ यह अंग्रेजी फुल फॉर्म है जिसे हिंदी में लिखा गया है लेकिन असल में इसका हिंदी फुल फॉर्म होता है ‘उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड’।

इस कंपनी की स्थापना 1 नवंबर 2012 को हुई थी जिसका मुख्यालय पटना, बिहार में स्थित है। यह कंपनी उत्तर बिहार के कुल 21 जिलों में सेवा प्रदान करती है।

उपभोक्ता संख्या क्या है? कहाँ मिलेगी?

उपभोक्ता संख्या को इंग्लिश में Consumer Number बोलते हैं जो कि 12 डिजिट का होता है। अगर आप अपना Consumer number मालूम करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Know your consumer number’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है और पूछी गई जानकारी भर देनी है।

इस प्रोसेस को पूरा करके आप अपना Consumer number आसानी से पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Sacha Dharm kon Sa Hai | सबसे सच्चा धर्म कौन सा है?

 बिहार बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट डिटेल्स

Bihar Electricity Bill Check Online

NBPDCL व SBPDCL दोनों एरिया के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए एक ही हेल्पलाइन नंबर है 1912. उपभोक्ता किसी भी तरह की मदद के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं और NBPDCL  व SBPDCL के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

 बिहार बिजली बिल डाउनलोड या प्रिटं कैसे करें?

इसके लिए पहले आपको बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना CA Number दर्ज करना होगा फिर बिल पेमेंट करना होगा।

बिल पेमेंट करने के बाद ही आपकी स्क्रीन पर रसीद डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आप अपने बिजली बिल की रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।

Frequently Asked Questions.

1.क्या मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते हैं?

आप आसानी से अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपना consumer number पता होना चाहिए।

2.क्या SMS द्वारा बिहार बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है?

जी हां। आप SMS द्वारा बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में BBBP App को install करके open कर लेना है उसमें Bill details & Bill Payment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। उसके बाद Consumer number भर के वेरीफाई करना है और अपना मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस दर्ज करके save कर देना है।

इस तरह आपका consumer number आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा। अब फिर से Bill detail & Bill payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही लिंक हुई Consumer Id दिखने लगेगी इस पर क्लिक करके आप बिजली बिल की details से देख सकते हैं।

 3.बिहार बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन क्यों किया गया हैं?

बिहार बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल की जानकारी प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए राज्य की सरकार ने बिहार बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड पर शुरू करके इसे काफी आसान बना दिया है।

मार्गदर्शन करें: Deposit Meaning In Hindi | बैंक डिपाजिट का क्या मतलब है