Bina Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale In Hindi

ATM से पैसे निकालना वो भी बिना कार्ड के थोड़ा नया और नामुमकिन सा जरूर लगता है पर ये बिलकुल सच है, ये तो हमारी भविष्य में Card-less Transaction की शुरुआत है, अगर आप अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को घर पर भूल जाते हैं और आपको पैसों की जरूरत होती है पैसा निकालना चाहते हैं तो बिना डेबिट कार्ड के भी आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकतेहैं।

हम सभी बैंकों के ATM के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं दोस्तों Bina ATM Card Ke Bhi ATM Se Paise Kaise Nikale और कितना आसान या मुश्किल होगा पहली बार बिनाकार्डकेएटीएमसेपैसे निकालना इन सभी चीजों को हम आज के इस पोस्ट में जानेंगे।

बिना ATM Card के ATM मशीन से कितने पैसे निकाल सकते है?

दोस्तों, ये तो सच है कि आप बिना एटीएम के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं पर अब बात ये आती है की आप बिना ATM Card के ATM मशीन से कितने पैसे निकाल सकते है?इसका उत्तर ये है कि क्यूँकि बिना एटीएम के पैसे निकालने से यहाँ थोड़ा Fraud होने का खतरा बढ़ सकता है

इसलिये अभी यहाँ Cardless Transactions की limit निर्धारित करदी गयी है जोकि अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, और आपको एटीएम से पैसे निकालने है, तो आप अधिकतम 20 हजार रूपय एटीएम से आसानी से निकाल सकते है, 20 हजार से ज्यादा आप एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते है ।

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे निकालने का तरीका

Bina Card Ke ATM Se Pese Kaise Nikale

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि अभी भारत में सिर्फ ICICI BANKS,SBIऔर इसके साथ ही Ratnakar Bank Limited,Kotak बैंक,BOB जैसी सभी बड़ी-बड़ी बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध है पर आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि SBI Bank में जिन लोगों का खाता है

वह बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले और उसी से जुड़े सभी Steps को हम एक सूचीबद्ध तरीके से आपको बताएंगे जिससे आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने में बहुत आसानी होगी- Bina Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale

Step 1 – कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए
Step 2- दोस्तों अपने स्मार्टफोन में अपने प्ले स्टोर में जाकर YONO SBI App को डाउनलोड करना है,
Step 3- एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने बैंक की यूजर आईडी और पासवर्ड डालने हैं इसके बाद आप अपने Mobile Banking में लॉगिन हो जाएंगे
Step 4- दोस्त Login हो जाने के बाद आपके सामने योनो एसबीआई एप काहोम पेज खुल जाएगा होम पेज पर आपको योनो कैश का ऑप्शन खोजना है
Step 5- Yono Cash का ऑप्शन मिल जाने के बाद अब आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने ATM और Merchant Pos के ऑप्शन आ जाएंगे
Step 6- एटीएम और मर्चेंट के ऑप्शन में से आपको एटीएम के ऑप्शन पर click करना है
Step 7- तो एटीएम का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं उतने संख्या आपको दर्ज करनी है अब आपको अपनी इच्छा के अनुसार 6 डिजिट का Pin नंबर बनाना है
Step 8- अब आपको बता दें कि यह नंबर एटीएम से पैसे निकालने के काम आएगा आपको Next पर क्लिक करना है आपको अगली बार क्लिक करके कंफर्म करना है।

दोस्तों किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको जो हमने ऊपरSteps बताये हैं उसको follow करना है और बिना किसी परेशानी के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

अधिक पढ़ें: ATM Application Form Kese Bhare

बिना ATM Pin के ATM Se पैसे कैसे निकाले?

दोस्त बिना एटीएम पिन के अपने एटीएम से पैसे कैसे निकाले यह जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है खासकर उस समय जब बहुत ज्यादा इमरजेंसी में होते हैं और हम अपना एटीएम पिन भूल गए होते हैं, बिना एटीएम पिन के अपने एटीएम से पैसे निकालने का सीधा जवाब यह हो सकता है

आप बिना एटीएम के एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि एटीएम पिन किसी भी खाता धारक के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अगर बिना एटीएम के आप पैसे निकाल सकते तो शायद आपके साथ बहुत ज्यादा फ्रॉड हो सकते हैं।

लेकिन फिर भी अगर आप अपनेAtm का पिन भूल गए हैं और आपको पैसे निकालने की इमरजेंसी है तो इस पोस्ट में मैं आपको बता रहा हूं वह इकलौता तरीका जिससे आप बिना एटीएम के अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपना Atm Card एटीएम मशीन में डालना है
  • उसके बाद आपको withdrawcash के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको forget pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको वहीं पर अपना
  • New Pin जनरेट कर लेना है, इसके अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं है जिससे आप Bina Atm ke Atm Se पैसे निकल सको।

बिना ATM के पैसे ट्रांसफर कैसे करे

Bina Card Ke ATM Se Pese Kaise Nikale

दोस्तों अगर आपके पास किसी बैंक में खाता है और आपके पास बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है पर फिर भी आप अपने बैंक से किसी दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो तो उसके सिर्फ दो तरीके हैं

  1. पहला है UPI और
  2. दूसरा है नेट बैंकिंग द्वारा

इस पोस्ट में आपको इन दोनों के बारे में बताने वाला हूं कि बिना एटीएम के money transfer कैसे करें?

  • अगर आपका किसी भी बैंक में बैलेंस है और उसका ATM नहीं है तो आपको व बैलेंस को ट्रंसफर करने के लिए  आपको paytm, phonepe, google pay अदि में से किसी भी एक में UPI account बनाना होता है
  • इसके लिए आपको अपने UPI APP में मनी ट्रांसफर का विकल्प मिलेगा आपको उसे चुन लेना है
  • बादमे आप जिस खाते में पैसे भेजना चाहते है उसकी जानकारी भर ले उसके बाद आप पैसे लिखे जितने आप ट्रांसफर करना चाहते है अब आपके पैसे दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर हो जायेगे।

Net Banking द्वारा पैसे ट्रांसफर करना

  • अगर आपके पास बैंक एटीएम नहीं है तो आपNet Banking के माध्यम से भी अपने पैसे किसी को भी ट्रांसफर कर सकते है-
  • इसके लिए आपको सम्बंधित बैंक में नेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना होता है
  • उसके बाद आपको नेट बैंकिंग के लिए username और password दिए जायेगे उसको अपने पास संभाल कर रख ले।
  • अब आप बैंक की Official Website पर जाकर लॉगिन कर ले व उसके बाद आपको पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प मिलेगा
  • आपको उसपर जाकर इस व्यक्ति के बैंक की जानकारी भर लेनी है जिसको पैसे ट्रांसफर करने है उसके बाद आप जितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उतने पैसे लिखने है।
  • अब आपको ट्रांसफर पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके पैसे दूसरे व्यक्ति को तत्काल ट्रांसफर हो जाते है ।

बिना ATM के मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले

Bina Card Ke ATM Se Pese Kaise Nikale

बिना ATM के Mobile Number se Paise KaiseNikale की बात करें तो आप ऐसा UPI के जरिए कर सकते हैं,शुरुआत में तो आपको एटीएम की जरूरत पड़ेगी तभी आप यूपीआई आईडी बना पाएंगे।

आप Google Pay या Phone Peके जरिए पेमेंट कर सकते हैं इसी तरह से आप UPI की help से किसी भी प्लेटफार्म के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। और एक बार अपना बनाने के बाद आप बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हो।

यह भी पढ़ें: Online ATM Card Kaise Apply Kare

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. भारत में अपने एटीएम से कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा किस बैंक ने शुरू की है?

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक ICICI Banks ने अपने एटीएम से कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा शुरू की है।

2. भारत में कितनी Banks में Bina Card Ke Atm Se Paise KaiseNikalसकते हैं?

SBI, ICICI, KOTAK, BOB, RBL, PNB आदी कुछ मुख्य बैंक्स हैं जो यह सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं।

3. क्या बिना एटीएम दूसरे अकाउंट में money transfer कर सकते है ?

जवाब है, हाँ आप ऐसा UPI और NET Banking द्वारा कर सकते हैं

4. बिना एटीएम के नेट बैंकिंग कैसे करें?
इसके लिये आपको net banking के लिये आवेदन करना होगा, और उसके बाद आपको अपने user id और Password बनाने होंगे फिर इसके बाद आप बैंक की एप्लीकेशन से नेट बैंकिंग कर सकते हैं।