Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi

आगर आप भी ये जानना चाहते हैं की Block Number Par Call Kaise Kare:- तो कुछ ऐसे बेहतरीन app हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं. ये सारे App आपकों Google Play Store पर मिल जायेंगे जो 100 प्रतिशत genuine और बिल्कुल फ्री App हैं. App के नाम इस प्रकार हैं.

  • TextME UP
  • Call India
  • Indycall
  • Anycall
  • Free call
  • Webphone
  • TalkU
  • Hushed app

TextMe UP से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi
  • सबसे पहले आपको play store से TextMe UP Application डाऊनलोड करना पड़ेगा.
  • App Do unload होने के बाद आपको sign in करना होगा.
  • आप इस app में Google या Facebook किसी भी अकाउंट से sign in कर सकते हैं .
  • इसके बाद आप जिस भी नंबर पर कॉल करना चाहें इस ऐप से कर सकते हैं.
  • TextMe UP app से आप Massage भी कर सकते हैं.

Call India Application से ब्लॉक नंबर पर कैसे कॉल करें?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi

Call India Application एक भारतीय निर्मित सॉफ्टवेयर है, इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप ब्लॉक नंबरों पर कॉल कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको इस app को download करना है।
  • फिर आपको इस app में sign in करना है।
  • आप इस app में Credit points की मदद से Call कर सकते हैं इस app को खोलते ही आपको 2000 credit points मिलते है जिसकी मदद से आप उस number पर Call कर सकते हैं जिससे आपको block किया गया है।

Indycall से कैसे ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi

IndyCall App भी बहुत अच्छा है, इसके द्वारा आप Block Numbers पर बहुत आसानी से Call कर पाएंगे, यह Software Google Play Store और Apple App Store पर भी उपलब्ध है।

  • सबसे पहले आपको Indycall application को download करना होगा।
  • उसके बाद आप इस app को install करके open करेंगे
  • फिर आपको सारी permission Indycall app को देनी पड़ेगी।
  • फिर आपको नीचे Call का बटन दिखेगा जिस पर आप click करेंगे।
  • फिर आप उसमें वह number डाल देंगे जिस block number पर आप को Call करना है।
  • अब आपका Call लग जाएगा और आपका Call किसी unknown number से block number पर जाएगा।

अब आप ब्लॉक वाले नंबर पर कॉल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिस नंबर पर चाहें कॉल कर सकते हैं.

Anycall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi

Anycall app बिल्कुल फ्री ऐप है आप इसके जरिए फ्री में ग्बोबल कॉल भी कर सकते हैं इस ऐप की खासियत यह है कि आप जिस किसी को भी कॉल करेंगे आपका नंबर उसे show नहीं होगा और हर बार कॉल करने पर नंबर change होता रहेगा. चलिए जानते हैं इस app से कैसे ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं. Block Number Par Call Kaise Kare

  • Anycallapplicatinको simply आपको Googal play store में जाकर डाउनलोड करना है.
  • उसके बाद app open करने पर आपको इसकी privecy policy दिखाई देगी जिसे accepat करना होता है.
  • इसके बाद Anycall Application आपके सामने open हो जाएगी यहां पर आपको कुछ turmके option दिखाई देंगे जिसे आपको Accept कर लेना है.
  • इसके बाद आपको सारे कॉलिंग के ऑप्शन दिखाई देंगे यहां पर आपको express now पर क्लिक करना है.
  • जिसके बाद एक विज्ञापन दिखाई देगा जिसे देखने बाद आपके सामने Anycall application open हो जाएगा.
  • यहां पर आपको पहली बार लॉगिन पर 1000 बोनस credit  मिलता है जिसे आप अपने calling के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यहां 360 credit में सिर्फ एक मिनट बात हो पाएगी.
  • अब आपके सामने ऑप्शन दिखाई देगा आप इंडिया या फिर इंडिया से बाहर कॉल करना चाहते हैं आप जिस भी नंबर पर कॉल करना चाहते हैं डायल कर दें इसके बाद यहां आपको बताया जाएगा कि आपको एक मिनट का कितने पैसे देने हैं और आपके पास कितना credit Balance हैं.
  • उसके बाद आपको permission पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप ब्लॉक नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं.

Freecall से ब्लॉक नंबर पर कैसे कॉल करें ?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi

Freecall Application बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है और काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है, इस ऐप का इस्तेमाल कर आप आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको इस app को Google play store से डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन को सारे परमिशन देने होंगे.
  • फिर Google account से sign in करना होगा.
  • सारे Turm and conditions को accept करना होगा

जैसा की इसका नाम है freecallतो ये फ्री में कॉल करने की सुविधा नहीं देता ये भी Credit Point पर ही कॉल करने की अनुमति देता है.

Wephone Application से कैसे ब्लॉक नंबर पर कॉल करें?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi

इस app से आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं. Google play store पर ये सबसे पॉपुलर ऐप है जिसे करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है.

  • बाकि app की तरह इसे भी Google play store से डाउनलोड करना होगा.
  • जैसे ही app install होगा आपके सामने एक डायल पैड का एक इंटरफेस खुलेगा.
  • यहां से आप जिस नंबर से आपको ब्लॉक किया गया है उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

TalkU से ब्लॉक नंबर पर कैसे करें ?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi
  • आपको सबसे पहले play store पर जाकर इस app को download करना है।
  • फिर आपको इस app को open करना है और अपने number से sign in करना है।
  • Sign in करने के बाद अब आप उस number पर Call कर सकते हैं जिस number से आपको block किया गया है।
  • अब आपका Call जाने लगेगा।

Hushed app से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

Block Number Par Call Kaise Kare In Hindi
  • सबसे पहले आप को इस एप्लीकेशन को Google play store से डाउनलोड करना होगा.
  • फिर google account से sign in करना होगा.
  • यहां पर आपको सभी country  के ऑप्शन दिखाई देगा इसमें से आपको जहां कॉल करना है उस country को चुनना होगा.
  • आप इस ऐप के जरिए एक से दो दिन तक ब्लॉक नंबर पर फ्री कॉल कर सकते हैं.
  • इन app को Use करना के कितना फायदेमंद
  • इन सारे App के जरिए आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
  • देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस ऐप से कॉल कर सकते हैं.
  • दो से तीन दिनों तक इस ऐप पर फ्री कॉल करने की सुविधा मिलती है.

क्या इन सब App को Use करना सुरक्षित है?

जहां कुछ facility मिलती है वहां थोड़ा Risk भी होता है. इन  App को handle कर रही पार्टी आपके फोन Gellaryमें मौजूद सारे फोटो देख सकते हैं. आपके फोन के डेटा को चुरा सकते हैं , आपने जिन ब्लॉक नंबर पर कॉल किया आपकी बातचीत को रिकॉर्ड कर सकते हैं तो हमारी माने तो ऐसे App सुरक्षित नहीं होते इनका इस्तेमाल सावधानी से करें. Block Number Par Call Kaise Kare

निष्कर्ष

अगर आपके के किसी अपने ने आपके नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है आपकी उनसे बात नहीं हो पा रही है आप परेशान हैं तो कुछ step follow कर आप जिस नंबर पर पर आपका नंबर ब्लॉक किया गया है आसानी से उस नंबर पर कॉल कर बात कर सकते हैं.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. ब्लैक लिस्ट में नंबर डालने से क्या होता है?

अगर किसी ने आपका नंबर अपने फोन के ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है तो आप जब भी उसे कॉल करेंगे आप को bussyनंबर बताएगा और आप का कॉल कनेक्ट नहीं हो पाएगा यानि की आपका कॉल फोन पर आना बंद हो जाएगा. Block Number Par Call Kaise Kare.

2. ब्लॉक मैसेज कैसे देखें?

अगर आप ने किसी का नंबर ब्लॉक किया है लेकिन उसके आए हुए Massage देखना चाहते हैं तो फोन Setting आपको show blocked SMS का ऑप्शन दिखाई देगा उसे on कर देना है जिसके बाद से आप ब्लॉक किए हुए नंबर का आया हुआ massage देख सकते हैं.