CIF Number Kya Hota Hai पूरी जानकारी हिंदी में – 2022

CIF को क्लाइंट इंफॉर्मेशन नंबर कहा जाता है। यह एक यूनिक नंबर है, जो हर बैंक खाताधारक को दिया जाता है। इस नंबर में बैंक खाताधारक की पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में होती है। इस नंबर को दर्ज करने पर क्लाइंट की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।

यह एक यूनिक नंबर होता है जिसे कस्टमर को दिया जाता है जिससे की एक ही नाम के अगर कई कस्टमर हो तो बैंक कर्मचारिओं को दिक्क़त का सामना ना करना पड़े इसे customer identification number या information life कहते है हिंदी मे इसे ग्राहक संख्या कहा जाता है यह बैंक पासबुक पर user id  या customer id के रूप मे लिखा होता है। इसमें customer के खाते से रिलेटेड सभी जानकारी स्टेटमेंट से लेकर सभी जरूरी जानकारी जुडी होती है।

CIF का फुल फॉर्म

CIF Number Kya Hota Hai पूरी जानकारी हिंदी में - 2022

और जानें- google app ka naam kya hai

CIF का फुल फॉर्म  customer information file के नाम से होता है जिसका उपयोग बैंक के  कर्मचारियों के लिए ही होता है। इसे हिंदी में ग्राहक जानकारी फाइल के नाम से जानते हैं।

हर एक बैंक मे इसे अलग अलग नामो से जाना जाता है sbi बैंक मे cif नंबर kotak बैंक मे इसे crn number से जाना जाता है और अन्य सभी बैंक अकाउंट जैसे कि icici,bob, hdfc मे इसे customer id के नाम से जाना जाता है

CIF नंबर के उपयोग

सीआईएफ नंबर हमने जान लिया कि इसका उपयोग बैंक के कर्मचारियों के लिए होता है इसका उपयोग के बारे में जानकारी हम नीचे देने जा रहे हैं  जोकि निम्नलिखित है।-

  1. कस्टमर की identity को वेरीफाई करने के लिए बैंक के कर्मचारी इसकी जानकारी रखते हैं। क्योंकि समय आने पर यह कस्टमर से पूछा जा सकता है। आधिकारिक रूप से इसकी पहचान बैंक द्वारा की जाती है। यह एक यूनिक कोड भी होता है।
  2. इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को रजिस्टर्ड करने में इसकी जरूरत होती है।
  3. बैंक के सभी अधिकारी एक ही क्लिक मे बैंक खाते से जुडी सभी जानकारी देख सकते है।
  4. लोन के लिए भी cif नंबर की आवश्यकता होती है। इसमें क्रेडिट कार्ड, लॉकर से जुड़ी जानकारी भी होती है।

CIF क्यों जरूरी है

CIF Number Kya Hota Hai पूरी जानकारी हिंदी में - 2022

जरूर पढ़ें- mpin kya hota hai

हमारे देश मे कितने सारे बैंक है और कितनी ही जानसख्या मे लोग है और वह अपनी मुद्रा को किसी बैंक मे जमा करने के लिए कोई ना कोई बैंक मे जाकर account खुलवाते है और उन सभी खाता धारको की पहचान और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए cif नंबर दिया जाता है जिसमे खाते से जुडी जानकारी होती है और हर किसी के लिए डाटा को सुरक्षित रखने के लिए idetification की जरूरत पड़ती है| CIF Number Kya Hota Hai:

जैसे बैंक का account नंबर होता है वैसे ही हमारे पास बैंक मे cif नंबर होता है जिससे ग्राहक की पहचान की जाती है।और जब आप इसे mobile बैंकिंग मे use करते है तो इसे आप आसानी से login करके आप अपने login अकाउंट मे भी इसकी जानकारी देख सकते है।

Account transfer के  लिए जरूरी

जब भी आप sbi ब्रांच से किसी भी ब्रांच मे अपना account transfer करवाना चाहते है तो इसके लिए cif नंबर के जरिये ही आपके अकाउंट की शाखा को बदला जाता है।

अपने बैंक का CIF नंबर कैसे पता करें।

Cif नंबर के बारे मे हमने जान लिया पर यदि हम यह जानना चाहते है तो हमें cif नंबर अपने बैंक की पासबुक मे यह details आसानी से दिख जाएगी और यदि आपके पास पासबुक नहीं है तो आप बैंक की शाखा जाकर भी पता लगा सकते है और आगे के लिए आप अपने लिए नई पासबुक को issue करवा सकते है और जब आप अपने बैंक की पासबुक को खोलोगे तो इसमें आपका नाम ifsc code account नंबर address और cif नंबर भी उन्ही चीजों के साथ आसानी से दिख जाएगा यह बहुत ही जरूरी होता हैं।

इससे आपको account से जुडी जानकारी आसानी से मिल जाती है यह बैंक employees के लिए होता है। Online और offline दोनों ही तरिके से इसकी जानकारी मिल जाती है।

SBI बैंक का CIF नंबर कैसे पता करें

एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता करने के लिए हमारे पास दो रास्ते होते हैं पहला यह कि हम online वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक की शाखा जैसी details डालकर cif नंबर डाल सकते है। CIF Number Kya Hota Hai और offline देखने के लिए आपको अपनी पासबुक को ओपन करके देखना होगा उसमे आपको cif नंबर दिख जाएगा हर किसी के account नंबर मे यह अलग अलग होता है या तो cif नंबर या customer id के नाम से हमारी पासबुक मे होता है।

CIF Number Kya Hota Hai पूरी जानकारी हिंदी में - 2022

अधिक पढ़ें:- UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai

क्या बैंक में लेन – देन के समय CIF No की आवश्यकता होती है

Cif नंबर मे हमारे लोन से जुडी हुई जानकारी अवश्य होती है पर यदि बैंक मे लेन देन करना हो तो यह जरूरी नहीं होता है। क्या बैंक द्वारा सीआईएफ नंबर सभी प्रकार के खाता धारकों के लिए प्रदान किया जाता है बैंक द्वारा सभी खाता धारको के लिए cif नंबर दिया जाना जरूरी हो गया है।

CIF Number कितने अंको का होता है

यह एक यूनिक नंबर है, जो हर बैंक खाताधारक को दिया जाता है। इस नंबर में बैंक खाताधारक की पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में होती है। इस नंबर को दर्ज करने पर ग्राहक की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है। खाता निर्माण के समय जारी किया गया: सीआईएफ नंबर 11 अंकों की संख्या है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल मे तमाम जानकारी जान ली cif number से जुडी हुई सभी जानकारिया इस एक आर्टिकल मे हम पढ़ सकते है cif number क्या होता है और कई बार हम गूगल पर यह भी देख सकते है कि यह cif number क्यों जरूरी होता है। और अंत मे हम इसी निष्कर्ष पर पहुंचते है कि यह सभी खाता धारको के लिए जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें:- lipoma kya hai