ED Full Form In Hindi | ED का क्या काम होता है?

ED Full Form in Hindi, ED का मतलब क्या है, ED का अधिकार क्या है, ED ऑफिसर कैसे बनें इत्यादि से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताएंगे।

ED का Full Form DIRECTORATE OF ENFORCEMENT  है। जिसे हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही ED को Directorate General of Economic Enforcement भी कहा जाता है, जिसे हिंदी में आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय के नाम से जाना जाता है। ईडी मुख्य रूप से राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के तहत भारत सरकार की एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है, जिसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है।

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेन्सी है  प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना दिल्ली में 1 मई 1956 में हुई थी।

जिसके 5 मुख्य मुख्यालय है, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली,मुंबई  है। और 16 क्षेत्रीय कार्यालय है जो दिल्ली, अहमदाबाद, पटना, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, जालंधर,जयपुर पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी और बेंगलुरु श्रीनगर, में स्थित है | ED Full Form In Hindi

क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख को संयुक्त निर्देशक कहा जाता है मद्रास में इसकी एक और शाखा खोल दी गई। ED के पास अलग अलग शहरों में भी कई उपक्षेत्र आधारित कार्यालय है। ED के अंतर्गत पुलिस सेवा, भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा, सयुक्त अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ED प्रवर्तन निदेशालय  में काम करते है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय एवं उप क्षेत्रीय कार्यालयों के नाम

क्र संख्या ED के 16 क्षेत्रीय कार्यालयों के नाम 11 उप क्षेत्रीय कार्यालयों के नाम
1 बेंगलुरु देहरादून
2 चंडीगढ़ भुबनेश्वर
3 अहमदाबाद मदुरै
4 लखनऊ नागपुर
5 श्रीनगर प्रयागराज
6 मुंबई कोजीकोड
7 कोलकाता रायपुर
8 दिल्ली इंदौर
9 जयपुर रांची
10 गुवाहाटी सूरत
11 हैदराबाद शिमला
12 पणजी
13 कोच्चि
14 जालंधर
15 चेन्नई
16 पटना

प्रवर्तन निदेशालय ईडी का इतिहास (ED हिस्ट्री) प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 01 मई, 1956 को हुई थी आरम्भ में केवल मुम्बई और कलकत्ता में इसकी शाखाएं थी जिसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है। वर्ष 1957 में इस इकाई का ‘प्रवर्तन निदेशालय’ के रूप में पुनः नामकरण कर दिया गया था भारत में एक जांच एजेंसी के तौर पर काम करती है सरकार ने ईडी के निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. ED Full Form In Hindi

और अब 18 नवंबर 2023 तक ईडी के डायरेक्टर बने रहेंगे. इसके अलावा अगर कोई यक्ति किसी भी प्रकार का आर्थिक मामलों से अपराध करता है तो उसे अरेस्ट करके और पूछताझ करने का अधिकार ED को है ED मे भारत में एक जांच एजेंसी के तौर पर काम करती है वर्ष 1957 में इस इकाई का ‘प्रवर्तन निदेशालय’ के रूप में पुनः नामकरण कर दिया गया था तथा मद्रास में इसकी एक और शाखा खोली गई।

मार्गदर्शन करें: Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करे

योजना का उद्देश्‍य-

ED  के कई मुख्य उद्देश्य है जैसे भारत में फेमा 1999 और PML 2002 जैसे दो प्रमुख भारतीय कानून को लागू करना

ED (इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) की आधिकारिक वेबसाइट कुछ अन्य लक्ष्यों को सूचीबद्ध करती है जो मूल रूप से भारत मे मनी लोडिंग और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लेती है

ED के मुख्य कार्य क्या हैं

ED के मुख्य कार्य:- अगर कोई वयक्ति भारत छोड़कर विदेश भाग गया हो तो उसके खिलाफ भारत मे मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है  इस प्रकार का अधिकार सरकार ने ED के अधिकारियो को दिया कुल मिलाकर ED देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करता है.

ED Full Form In Hindi | ED का क्या काम होता है?

ED के पास क्या अधिकार होते है ?

  • विदेश मे किसी भी गैर क़ानूनी सम्पति को  ज़ब्त  करने का अधिकार होता है।
  • यह एजेंसी केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व विभाग हेतु कार्य करती है |
  • फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग की जांच करने हेतु अधिकारी ED को दिया गया है।
  • ED सरकारी व्यक्ति और सरकारी एजेंसी आदि के वित्तीय मामलों की जांच कर सकते हैं  विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत  निपटने के लिए भी पूरी छूट है
  • मनी लांड्रिंग के आरोप मे पाए गए लोगो के खिलाफ गिरफ्तारी और खोज करने का भी अधिकार ED को है
  • गैर कानून हो रहे कार्य को लेकर उस पर कार्रवाई कर सकता है
  • यह लेन-देन के मामले की भी जांच करता है

यह भी पढ़ें: IPL Free Live App Download

ED (ईडी) का संचालन

ED (Enforcement Directorate) संचालन के कार्य नीचे दिए गए है

  • गैरकानूनी गतिविधि को हटाने और कथित अपराधियों के हस्तांतरण से संबंधित ठेका राज्यों से संयुक्त कानूनी सहायता प्रदान करता है
  • ED FERA 1973 हैंडलिंग के तहत अपील और क़ानूनी कार्यवाही के लिए जिम्मेदार है
  • एड संदिग्धों के खिलाफ जांच, तलाशी, सजा, मुकदमा, आदि का संचालन करता है
  • ED ने फेमा 1999 नियमों के अनुसार संदिग्ध उल्लंघनों की जांच की, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार गैर-प्राप्तिऔर फेमा उल्लंघन, 1999 आदि के अन्य रूप शामिल हैं।

ED Officer बनने के लिए योग्यता ? 

ED Full Form In Hindi | ED का क्या काम होता है?

ED Officer का सैलरी कितना होता है ? 

(EDअफसर ) सहायक परवर्तन अधिकारी मूल वेतन के साथ बहुत सारे भत्ते मिलते है सहायक परवर्तन अधिकारी की सैलरी, 44900 से लेकर 142400 तक होती है

मार्गदर्शन करें: Indoasis App Registration कैसे करे

ED क्या करती है?

ED आर्थिक ख़ुफ़िया संगठन और कानून प्रवर्तन एजेंसी या संगठन के रूप में काम करता है। हिंदी में ED को प्रवर्तन निदेशालय कहते है।

भारत में ED विभाग की स्थापना कब हुई  

ED की स्थापना 1 MAY 1956 में दिल्ली हुई