Email KYA HOTA HAI | WHAT IS EMAIL
Email की full form होती है Eletronic Mail और इसका मतलब होता है electronic device (PHONE, COMPUTER, TABLET) के जरिए mail यानि कोई MESSAGE या जानकारी भेजना। पहले के समय में जिस प्रकार हम अपने रिश्तेदारों को पत्र या संदेश लिखते थे और उसे post office में डालते थे ये भी उसी प्रकार काम करता है लेकिन उससे थोड़ा अलग है।
पहले हमें पत्र लिख कर उसे POST BOX में डालना होता था जिसके बाद वो हमारे रिश्तेदारों तक पहुंचता था लेकिन Email में ऐसा नहीं है। इसमे हमे mobile या laptop के जरिए online संदेश लिखना होता है और बस एक click करते ही वो संदेश उस व्यक्ति तक पहुँच जाता है जिसके पास हम वो संदेश भेजना चाहते हैं। Email Address Kya Hota Hai | Email कैसे बनाये
Email Address KYA HOTA HAI
WHAT IS EMAIL ADDRESS– Email भेजने के लिए जिस address की जरूरत होती है उसे email address कहते हैं। Email address वो पता होता है जिसपर email के जरिए संदेश भेजा जाता है। जैसे – जिस प्रकार पहले के समय में हमे किसी के पास डाक भेजने के लिए उसका नाम, पता आदि जानकारी चाहिए होती थी ठीक उसी प्रकार email करने के लिए हमारे पास प्राप्तकर्ता का email address होना चाहिए।
Email Adress Kaisa Dikhta Hai
Username@gmail.com इस तरह का आप का EMail address hota है जिसमें पहले चरण में यूजर का नाम और @ का चिन्ह लगाकर .com लिखा होता है लगभग सभी प्रकार की ईमेल एसी पैटर्न में लिखी होती हैं । Email address बहुत प्रकार के होते हैं भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित गूगल के द्वारा बनाया गया Gmail है।
भारत में अधिकतर लोग gmail का उपयोग अपना Email address बनाने के लिए करते हैं क्योंकि यह google का एक biproduct है जिसके कारण लोगों का trust इस पर ज्यादा है और आप की सुरक्षा के लिए भी google product को इस्तेमाल करना सही रहता है इसीलिए भारत में सबसे ज्यादा Gmail का इस्तेमाल किया जाता है।
Know more- GST KYA HAI | GST KI FULL FORM
Email Address के Parts | Part Of Email
किसी को Email भेजने के लिए Email address के parts बहुत जरूरी होते हैं। नीचे हमने email के सभी parts के बारे में detail से बताया है।
Recipient – जब भी आप किसी को कोई mail भेजते हैं तो
- Email भेजते वक़्त Recipient का email address डालने का option आता है
- जिसमे आपको उसका email address डालना होता है
- जिसे आप email भेजना चाहते हैं। ये डालना बहुत जरूरी होता है
- क्योंकि इसके बिना आप किसी को भी mail नहीं भेज पाएंगे।
Subject – विषय में आपको अपने Email के message के बारे में short में लिखना होता है।
- मतलब आपने जो email लिखा है उसके बारे में आपको subject में short में लिखना होता है।
- विषय लिखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे ये पता चलता है
- की email किस बारे में है। लेकिन ये लिखना अनिवार्य नहीं होता है।
Message – इसमें आप अपना message लिखते हो।
- जो भी बात आप email के द्वारा कहना चाहते हैं
- वो सब message में आता है।
- इस section में आप अपना संदेश लिखते हैं जो आप भेजना चाहते हैं।
Attachments –
- Email की मदद से आप सिर्फ photos, videos ही नहीं
- बल्कि अन्य files जैसे – documents, PDFs भी भेज सकते हो।
- और ये सब आप attachments के option का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।
KNOW MORE- ANIMATION KAISE BANATE HAI
Email Kaise काम करता है | How Email Works
Email kaise kaam karta hai ये थोड़ा technical hai इसमें
- Email SMTP process की मदद से भेजा जाता है।
- जब भी कोई किसी को mail भेजता है तो भेजने वाले का email server प्राप्तकर्ता (receiver) के
- email server के लिए जांच करता है और जब वो मिल जाता है
- उसके बाद वो प्राप्तकर्ता के email को check करता है और
- भेजने वाले का email server message को पूरी तरह से deliver कर देता है।
- इस तरह email काम करता है।
- जैसे, मान लीजिये की कोई example@gmail.com पर email भेजता है।
- तो सबसे पहले email भेजने वाले का server, example@gmail.com के server को ढूंढेगा
- और जब प्राप्तकर्ता (example@gmail.com) का server मिल जाएगा
- तो उसके बाद वो username मतलब example को verify करेगा
- और ये पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद message deliver हो जाएगा।
Email Address कहाँ बनाते हैं
Email address आप किसी भी email service provider की website पर जाकर बना सकते हैं। नीचे हमने कुछ famous और safe, email service providers की list दी है। नीचे दी गयी websites पर जाकर आप आसानी से free में अपना email account बना सकते हैं। Email Address Kya Hota Hai | Email कैसे बनाये
Free Email Address Kaise बनाये?
Email address kaise banaye free main- Email address बनाने के लिए आपके पास एक mobile या laptop होना जरूरी है। जिसमें आपको Google Account या gmail देखने को मिल जाएगा चलिए आपको अपना email address कैसे बनाना है step by step जानते हैं।
- सबसे पहले आप Google account ओपन कर ले
- या जिस भी मेल सर्विस को अपनाना चाहते हैं उसे ओपन कर ले।
- हम आपको अभी GMail Account कैसे बनायें ये बताएंगे–
- उसके बाद create account पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपको यहां पर Two Options दिखाई देंगे
- for myself और to manage my business
- अगर आपको खुद के लिए email address बनाना है तो for myself वाले ऑप्शन पर क्लिक करें या
- अगर आपको अपने बिजनेस के लिए email address बनाना है तो to manage my business वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आप अपना first name और last name डालकर next पर क्लिक कर दें
- अब आप अपना date of birth डाले उसके बाद next पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपको अपना email address बनाने को कहेगा जो कि unique होनी चाहिए
- अगर आप अपना नाम देना चाहते हैं तो नाम दर्ज करें और अगर आपका email address unique ना बने
- तो उसमें एक दो नंबर डाल दें जिससे वह unique बन जाएगा
- उसके बाद next के बटन पर क्लिक कर दें
- उसके बाद आप अपना अच्छा सा strong password सेट करें जिसे कोई
- दूसरा व्यक्ति guess ना कर पाए पासवर्ड दर्ज करने के बाद next पर क्लिक कर दें
- ध्यान रहे आप अपना पासवर्ड अपनी जन्म की तारीख या फिर किसी के नाम पर ना रखें क्योंकि इस तरह के पासवर्ड आसानी से क्रैक कर लिए जाते हैं।
सब कुछ करने के बाद आपका gmail account create हो जाता है। उसके बाद gmail में जाकर आप किसी को भी मेल भेज सकते हैं। अगर किसी से मेल पाना हो तो आप अपने द्वारा बनाए गए email address को उसे शेयर करें ध्यान रहे आपको अपना password share नहीं करना है।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना कि-Email KYA HOTA HAI | WHAT IS EMAIL
Email Address Kya Hota Hai | Email कैसे बनाये और gmail कैसे बनायें।