आज दुनिया का लगभग हर बच्चा फेसबुक से परिचित है। फेसबुक का केवल नाम ही मशहूर नहीं है बल्कि आज लगभग हर कोई इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है।
आज के लेख में आप जानेंगे कि फेसबुक पर आईडी कैसे बनाते हैं पर इससे पहले यह जानना भी आवश्यक है कि आखिर फेसबुक है क्या, इसका क्या उपयोग है एवं इसकी शुरुआत किसने की थी। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा एक Free Social Networking Service Provide करने वाला Most Popular Platform है जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है।
हाल ही में फेसबुक का नाम बदलकर Meta कर दिया गया। फेसबुक के owner मार्क जुकरबर्ग है जिन्होंने वर्ष 2004 में इसकी शुरुआत की थी और यह एक निजी कंपनी है।
यह एक ऐसा शानदार मंच है जहां users एकदम फ्री में अपनी Profile create कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व सहकर्मियों से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं और उनके साथ चित्र, वीडियो, लेख व संगीत सहित तमाम विचार व भावनाएं साझा कर सकते हैं।
Facebook users यहां अपने विचारों को पब्लिक के साथ साझा कर सकते हैं उनसे बातचीत कर भी कर सकते हैं और तो और आप इस पर अपने व्यवसाय का प्रचार भी कर सकते हैं। फेसबुक एक विश्व स्तरीय वेबसाइट है, इस पर दुनिया भर के लोग मौजूद हैं। तो अब आप फेसबुक के बारे में बेसिक बातें जान गए हैं चलिए अब इस पर आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
अधिक जाने: google app ka naam kya hai
Facebook Id Kaise Banaye?
फेसबुक आईडी बनाने के लिए आपको फोन या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी जो active internet connection से जुड़ा हो। चलिए अब step by step फेसबुक आईडी बनाने की process के बारे में जानते हैं।
- फेसबुक आईडी बनाने के लिए पहले आपको अपने डिवाइस में Google के जरिए Facebook website (www.facebook.com) खोल लेना है।
- Website खुलने पर आपको एक नया इंटरफ़ेस नजर आएगा जिसमें ‘लॉगिन करें’ तथा ‘नया अकाउंट बनाएं’ यह दो विकल्प दिखेगा।
- इसमें से आपको नया अकाउंट बनाएं विकल्प पर क्लिक कर देना है अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें Name & Surname टाइप कर Continue रखना है।
- इसके बाद जन्मतिथि, फोन नंबर आदि दर्ज करके OK पर क्लिक कर देना है। (यदि चाहे तो इसके लिए आप ईमेल आईडी से भी साइन अप कर सकते हैं किंतु ध्यान रहे आप फोन नंबर या ईमेल दोनों में से एक का ही उपयोग कर सकते हैं साइन अप के लिए)
- अब यहां अपना Gender select करके पासवर्ड create करें।
- इसके बाद आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर 5 अंक का एक OTP आएगा उस OTP को पेज के रिक्त में दर्ज कर अकाउंट को verify करें।
- Finally, आपकी फेसबुक आईडी बन कर तैयार है आप इसमें अपनी Profile Photo भी लगा सकते हैं जो Public में दिखेगी और अपने कुछ मित्रों को Friend List में Add करने के लिए Friend Request भेजें।
- अब आपकी फेसबुक आईडी पूरी तरह तैयार है।
Facebook Par Dusra Account Kaise Banaye?
- फेसबुक पर दूसरा अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पहली वाली आईडी को logout कर ले।
- अब फेसबुक पेज पर Create New Account का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
- बाकी का प्रोसेस same वैसा ही है जैसा ऊपर की heading “Facebook Id Kaise Banaye” में बताया गया है।
- आप उसी process को ही.follow कर फेसबुक पर दूसरा अकाउंट create कर सकते हैं।
Facebook Pr Profile Photo kese Update Kare?
फेसबुक पर Profile photo update करने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें।
- पहले अपना फेसबुक अकाउंट login कर लें।
- अब इस पेज के दाएं और 3 dot दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए।
- Click करते ही ‘See Your Profile’ का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- आपकी Profile खुल जाने पर Profile Picture Change करने के लिए Camera icon पर क्लिक कीजिए।
- यहां आपको ‘Select Profile Photo’ का ऑप्शन भी मिलेगा इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने ‘Profile Picture Add’ नाम का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके फोटो select कर लीजिए (आप कैमरा के जरिए Picture click करके profile photo अपडेट कर सकते हैं या फिर अपने डिवाइस के फाइल फोल्डर से photo select करके Profile photo add कर सकते हैं)।
- Profile photo select कर लेने के बाद crop करके Save बटन पर tap कर दीजिए।
- इस प्रकार आपकी Profile Photo Update हो जाती है जिसका notification आपके मोबाइल की screen के Top bar में प्राप्त हो जाएगा।
Facebook Name Au Password Kese Badly?
Facebook Name & Password बदलने का process जानने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें।
- पहले अपना फेसबुक अकाउंट login कर ले।
- अब पेज के दाएं corner पर तीन बिंदुओं के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इसके बाद Account Setting का option ढूंढ कर उस पर क्लिक कीजिए।
- यहां आपको कई सारे options नजर आएंगे जिसमें से General विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
- यहां एक नया पेज खुलेगा इसमें Name बटन पर क्लिक करें।
- Name बटन पर क्लिक करते ही आपका पुराना फेसबुक profile name दिखेगा इसके स्थान पर अब जो नाम डालना चाहते हैं उसे box में type कर दें।
- अब Review Change पर टैप कर अपना Facebook Password दर्ज करें। इसके बाद ‘Save Change’ बटन पर क्लिक कर दें।
ये भी जाने: mpin kya hota hai
Facebook Pr Post kese kare?
Facebook पर Post कैसे करते हैं यह सीखने के लिए steps को follow करें।
- पहले अपना Facebook Account Login करें।
- आपकी Profile Picture के ठीक सामने एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें लिखा होगा what’s on your mind इस पर touch करें।
- अब आप जो कुछ भी अपने पोस्ट में लिखना चाहते हैं उसे लिखें और Background ऑप्शन की मदद से अपना मनचाहा Background add करें। आप चाहे तो पोस्ट में इमेज या वीडियो भी add कर सकते हैं।
- इसके बाद ऊपर दाएं ओर Post बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपकी Post published हो जाएगी।
Facebook ke kuchh Important Features
फेसबुक में अनेकों features मौजूद होते है जिनके बारे में नीचे point में बताया गया है।
- फेसबुक एक ऐसे बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां पर आप दुनिया के किसी भी इंसान से जुड़ सकते हैं (अगर वह भी फेसबुक से जुड़ा हुआ है तो)।
- यहां आप अपने दोस्तों ल रिश्तेदारों के साथ Photos, Videos, Emoji के साथ अपनी feeling शेयर कर सकते हैं, Post लिख कर लोगों को tag कर सकते हैं, chatting कर सकते हैं इसके अलावा status लगा सकती हैं।
- किसी के Photo व Post को like कर सकते हो और उस पर comments कर अपनी राय व भावनाएं साझा कर सकते हो।
- इसके New features में location sharing ऑप्शन को भी जोड़ा गया है जिससे कि आप किसी को अपना current location शेयर कर सकते हैं।
- फेसबुक की fast & flexible service पाने के लिए आप Facebook Application या Massanger App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब तो इस पर Business करने की भी सुविधा उपलब्ध है आप group या page create करके अपने products को promote कर अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।
Facebook Account delete kese kare?
फेसबुक अकाउंट delete करने की कई वजह हो सकती है लेकिन इन Accounts को delete करना थोड़ा कठिन होता है। फेसबुक अकाउंट delete होने में लंबा समय लग सकता है किंतु एक बार delete हो जाने के बाद आप उस अकाउंट को वापस से access नहीं कर सकते। Facebook Account deleting process जानने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें।
- इसके लिए सबसे पहले तो आपको फेसबुक पेज पर सबसे नीचे देख रहे Help विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Managing Your Account बटन पर क्लिक करें।
- यहां आपको Deactivate or Delete My Account का विकल्प मिलेगा उस पर click करें।
- अब आप को फेसबुक की guidelines में Let Us No Option नामक लिंक पर क्लिक करना है।
- यहां आप अपने फेसबुक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और यहीं आपको Delete My Account पर क्लिक कर अपना अकाउंट delete कर देना है।
Facebook Account Benate Samay Kin baaton ka Dhyan Rakhna Chahie?
Facebook Account बनाते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:-
- फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपकी कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आप अपनी Friend List में उन्हीं लोगों को Add करो जिन्हें आप जानते हो।
- अपनी Profile Photo को एकदम clear रखो जिससे कि कोई भी आसानी से आपको पहचान सके।
- Protection के तौर पर अपनी Privacy को lock रखें।
- Profile name में आप अपने Original Name या Nick Name का उपयोग करें easy for searching.
- अपना correct bio data ही डालें जैसे – Home town, Education etc.
- Password Reset के लिए Recovery Email or Phone number का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1 – फेसबुक की आईडी क्या है?
फेसबुक आईडी आपकी User ID होती है जो public में show होती है जिसकी मदद से आपके परिचित या दोस्त आपको फेसबुक पर आसानी तरह से ढूंढ पाते हैं।
प्रश्न 2 – फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे चलाएं?
फेसबुक की पुरानी ID चलाने के लिए आपको फेसबुक पेज पर ‘Forgotten Password’ बटन पर क्लिक कर वह मोबाइल नंबर दर्ज करना जिससे आपने अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था और फिर Search पर क्लिक कर दें। अगर आपने मोबाइल नंबर से Account नहीं बनाया था तब ईमेल आईडी से search करें। आईडी मिल जाने पर Password टाइप कर login कर ले। अगर पासवर्ड नहीं याद तो ‘Try Another Way’ विकल्प पर क्लिक कीजिए। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
अब आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर 6 Digit का एक Code आएगा उसको यहां Space box में दर्ज करें और फिर Continue बटन पर क्लिक करें। अब नया पासवर्ड create करने के लिए ‘Change Password’ पर क्लिक कर नया पासवर्ड दर्ज करके login कर लें। इस प्रकार आपकी फेसबुक पुरानी आईडी खुल कर आ जाएगी, अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न 3 – मेरी फेसबुक आईडी का पासवर्ड क्या है?
अगर किसी कारणवश आप अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो इसके लिए आप Facebook Page पर मौजूदा Password Forgotten के विकल्प पर क्लिक कर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी (जिसका उपयोग आपने फेसबुक आईडी बनाते वक्त किया था) का इस्तेमाल कर नया पासवर्ड create कर सकते हैं।
प्रश्न 4 – मेरा फेसबुक चालू कैसे होगा?
फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको उस पर अपनी Profile create करनी पड़ती है और अगर फेसबुक अकाउंट पहले से create है तो आपको ईमेल एड्रेस या फोन नंबर व पासवर्ड दर्ज करके Login करना होता है जिसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट चालू हो जाता है। अगर आप अपनी User ID भूल गए हैं तो फेसबुक पेज पर मौजूदा ‘Password Forgotten’ विकल्प पर क्लिक करके अपनी फेसबुक आईडी को ढूंढ सकते हैं।
ये भी जाने