WhatsApp का इस्तेमाल तो आज लगभग हर कोई कर रहा है पर यह बात शायद ही सबको पता होगी कि कुछ समय पहले ही कंपनी द्वारा WhatsApp का एक नया क्लोन लांच किया गया है जिसमें ओरिजिनल वाले व्हाट्सएप की तुलना में कहीं ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं इसी वजह से GB WhatsApp Kya Hai वर्तमान का एक चर्चित विषय बना हुआ है और Google search पर यह काफी trend भी कर रहा है।
बहुत सारे लोग इसके बारे में जानना चाह रहे हैं तो आज की पोस्ट में हम इसी टॉपिक GB WhatsApp Kya Hai पर चर्चा करेंगे और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा और पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे जैसे जीबी व्हाट्सएप क्या है, इसमें क्या-क्या फीचर्स मौजूद हैं, इस ऐप इस्तेमाल कैसे करते हैं, इस ऐप को अपने फोन या लैपटॉप में इंस्टॉल कैसे करें और इस ऐप के क्या फायदे व नुकसान है |
अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।
जीबी व्हाट्सएप क्या है(2023)-
जीबी व्हाट्सएप नॉर्मल वाले व्हाट्सएप का एक क्लोन ऐप है जिसे GB WhatsApp APK व Mods App के भी नाम से जानते हैं। इस ऐप में व्हाट्सएप वाली सारी facilities उपलब्ध है जैसे chatting, voice or video calling, status, photo sending etc.
बल्कि नॉर्मल व्हाट्सएप की तुलना में कई सारे extra features भी इसमें शामिल किए गए हैं जो इसे इस्तेमाल में और भी सुविधाजनक बनाते हैं। इस ऐप में 600 कांटेक्ट का ब्रॉडकास्ट बनाया जा सकता है और एक साथ 90 फोटोज शेयर की जा सकती है।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड (GB WhatsApp APK Version
v21.20)
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें, ऑफिशियल ना होने के कारण यह एप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा इसलिए इसे डाउनलोड करने का प्रोसेस थोड़ा अलग है। प्रोसेस को जनने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करना होगा।
- आपको पहले अपने फोन की settings के security में जाना होगा यहां Unknown source का विकल्प मिलेगा उसे unable कर दें।
- अब Browser की मदद से व्हाट्सएप को डाउनलोड करें। GB WhatsApp Kya Hai
- डाउनलोड हो जाने पर इसे install करके अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP प्राप्त करें और वेरीफाई करके login करें।
- अब ऐप को अपनी पसंद अनुसार आप customize करके इसे use कर सकते हैं।
GB WhatsApp Download By Developers
1. AlexMods
AlexMods GB WhatsApp के कई features में से एक है जिसे एलेक्समॉड द्वारा develop किया गया है। यह 2023 का लेटेस्ट वर्जन GBWhatsApp v17.20 है। इस ऐप को GBWhatsApp Pro के नाम से खोज कर install किया जा सकता है।
2.HeyMods
यह भी जीबी व्हाट्सएप का बहुत ही trendy version है जिसमें हर संभव सुविधा प्रदान की गई है। यह कई क्षमताओं के साथ develop किया गया एक संशोधित संस्करण है। इस ऐप को install करने के लिए भी आपको ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।
जीबी व्हाट्सएप की Requirements
वैसे तो यह ऐप यूजर्स की प्राइवेसी के लिए सुरक्षित नहीं है पर इसके नए-नए फीचर्स जो अपडेटेड वर्जन में आ रहे हैं उससे लोग काफी attract हो रहे हैं क्योंकि इस ऐप में ऐसे कई सारे advance features मिलते हैं जो नॉर्मल वाले व्हाट्सएप में नहीं उपलब्ध। जो लोग अपने को हमेशा ऑनलाइन दिखाना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा प्राइवेसी चाहते हैं वे इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप Apk इन प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है
जीबी व्हाट्सएप Apk एक थर्ड पार्टी ऐप है इसीलिए यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है बल्कि यह एप Apk file के रूप में उपलब्ध है जिसे Browser की मदद से डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है।
जीबी व्हाट्सएप के पुराने वर्जन
यहां जीबी व्हाट्सएप के पुराने वर्जन की सूची तैयार की गई है
जो निम्न प्रकार से है:-
- GB WhatsApp Version 2.22
- GB WhatsApp Version 2.21.19
- GB WhatsApp Version 2.21.11
- GB WhatsApp Version 2.21.7
- GB WhatsApp Version 2.21.4
- GB WhatsApp Version 2.20
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड और अपडटे कैसे करें
आप अपने जीबी व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड और अपडेट करना चाहते हैं
तो नीचे बताए गए steps को follow कर सकते हैं :–
- पहले ऐप को open कर लें, इसमें दाईं और 3 डॉट्स या लाइन दिखेंगे उस पर क्लिक करें।
- Click करते ही कई options मिलेंगे उसमें से ‘GB Settings’ पर क्लिक करें।
- GB Settings के सेक्शन में ‘Update’ का ऑप्शन मिलेगा जिसे touch करते ही ‘Check for Updates’ ऑप्शन खुलेगा उस पर क्लिक करना है। GB WhatsApp Kya Hai
- अब Later और Download के options मिलेंगे जिसमें से Download ऑप्शन पर क्लिक करके अपडेट शुरू कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप के Latest Version के Features
V17.20 GB WhatsApp इसका लेटेस्ट वर्जन है जिसमें पुराने वाले वर्जन की तुलना में कई Advanced features मौजूद है
जो निम्न प्रकार से है :-
- Hide Online Privacy,
- Status Hide,
- Chatting Hide,
- Contact Status download,
- Extra Emoji,
- Extra Theme Color option,
- Show Always Online etc.
जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड (Latest Version APK 2023)
जीबी व्हाट्सएप प्रो जोकि जीबी व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन है इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- सिस्टम के ब्राउज़र में जाकर जीबी व्हाट्सएप प्रो सर्च करें और ऐप मिलने पर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने फोन की settings में जाकर Unknown source को enable करें।
- अब डाउनलोड हुए इस ऐप को Install कर लें।
- Last में ऐप को open करके अपने फोन नंबर द्वारा वेरीफाई कर ले। इस तरह आपके फोन में जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड हो जाता है।
iPhone में जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें
जीबी व्हाट्सएप WhatsApp का एक clone है और Android App होने के कारण यह iPhone के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन एक अलग प्रोसेस को follow करके इस ऐप को iPhone में install किया जा सकता है।
अगर आप भी अपने iPhone में जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को follow करना होगा.
- iPhone के ब्राउजर में जाकर IOS के लिए जीबीव्हाट्सएप टाइप करके सर्च करना होगा।
- रिजल्ट खोलने पर permission allow करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।
- App के डाउनलोड हो जाने पर इसे इंस्टॉल करें। GB WhatsApp Kya Hai
- अब ऐप को open करके इसमें अपना फोन नंबर दर्ज करके वेरीफाई कर लें। बस इस तरह आपके आईफोन में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Bihar Electricity Bill Check Online नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
जीबी व्हाट्सएप के Features
- एक साथ 90 फोटो शेयर की जा सकती है।
- 600 contact का ब्रॉडकास्ट बनाने की फैसिलिटी भी है इसमें।
- किसी specific contact के लिए last seen hide भी कर सकते हैं।
- इसमें आपको अलग-अलग कलर थीम choose करने के ऑप्शन में मिलेंगे
- आप इसमें Msg notification के लिए 16 नए icon का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बड़ी साइज की फाइल शेयर कर सकते हैं।
- Status hide जैसी प्राइवेसी फैसिलिटी भी उपलब्ध है इसमें।
जीबी व्हाट्सएप (Updated Version) के कुछ नए Features
जीबी व्हाट्सएप के updated version में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिनके सूची नीचे रही।
- आप massage में blue tick और double tick को hide कर सकते हो
- GBWhatsApp में Auto-Reply feature मौजूद है।
- अपने सिस्टम में किसी का स्टेटस या व्हाट्सएप स्टोरी को save कर सकते हैं।
- 32 characters का Group name सेट कर सकते हैं।
- इसमें आपको Massage schedule का भी ऑप्शन मिलता है यानी आप टाइम सेट कर सकते हो कि मैसेज कितने टाइम में डिलीवर करना है।
- किसी का स्टेटस कॉपी कर सकते हो।
WhatsApp और GBWhatsApp में अंतर
WhatsApp और GB WhatsApp में कई सारे अंतर देखने को मिलते हैं जिनके उदाहरण नीचे हैं :-
- GBWhtasApo में आप नोटिफिकेशन के लिए 16 नए आइकन use कर सकते हैं जो नॉर्मल व्हाट्सएप में नहीं मिलता।
- Original व्हाट्सएप में 250 contacts का Broadcast बना सकते हैं जबकि GBWhatsApo में 600 contract का broadcast बनाने की सुविधा है।
- Original WhatsApp में एक बार में केवल 30 फोटोज शेयर करने की limit है जबकि जीबी व्हाट्सएप में 90 फोटोस एक बार में शेयर की जा सकती है।
- GBWhatsApp में आप विभिन्न तरह का color theme इस्तेमाल कर सकते हैं जो normal वाले व्हाट्सएप में बहुत कम होते हैं।
- जीबी व्हाट्सएप में आप बेहतरीन क्वालिटी की इमेज भेज सकते हैं जबकि ओरिजिनल वाले व्हाट्सएप में इमेज की क्वालिटी कम अच्छी होती है।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड For PC
अगर आप अपने PC system में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताया गया प्रोसेस को follow करें –
- यह ऐप Apk file के रूप में उपलब्ध है जो केवल एंड्राइड सिस्टम के लिए डिजाइन होता है इसलिए पीसी पर इसे install करने के लिए पहले आपको अपने पीसी में एक अच्छा एम्युलेटर डाउनलोड करना होगा।
- एम्युलेटर डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करके GB WhatsApp App Apk डाउनलोड कर लेना है।
- अब GB WhatsApp पर अपना अकाउंट बनाएं।
- अकाउंट बनाने के लिए मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करें और OTP Box में OTP दर्ज कर दें। इस तरह से आपके पर्सनल कंप्यूटर में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाता है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
GBWhatsApp डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?
अगर आपके डिवाइस में GB WhatsApp डाउनलोड नहीं हो पा रहा है तो इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि इस ऐप को हर डिवाइस पर install नहीं किया जा सकता क्योंकि यह कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है बल्कि इसे WhatsApp के आधार पर third party द्वारा बनाया गया है। GB WhatsApp Kya Hai
आप इसे Google Play Store से इंस्टॉल नहीं कर सकते। इसके अलावा ऐप डाउनलोड ना होने के पीछे अन्य कारण हो सकते हैं जैसे गलत security settings का होना, डिवाइस में कई अनावश्यक एप्स/प्रोग्राम मौजूद होना, डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम का पुराना वर्जन इस्तेमाल करना या फिर डिवाइस में cache आदि मौजूद होना जिसे ठीक से clear ना किया गया हो।
इसमें से कोई भी कारण हो सकता है जिससे जिसकी वजह से आपके सिस्टम में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।
मार्गदर्शन करें: Auto Sweep Facility In Hindi | Auto Sweep खाते मे चालू कैसे करें
जीबी व्हाट्सएप की सेटिग्ंस
जीबी व्हाट्सएप की settings में कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे Privacy & Security, Themes, Chat Screen, Add-one, Updates etc. इन options को आप अपने मर्जी के according customize कर सकते हैं और ऐप को कंट्रोल कर सकते हैं।
इस App को install करने से पहले भी एक setting करनी होती है यह वह setting होती है ‘Unable Unknown Source’ जो यूजर को इंटरनेट और उसके फोन पर मौजूद सभी ऐप और सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति देती है।
जीबी व्हाट्सएप बैकअप
जीबी व्हाट्सएप में बैकअप के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करें :-
- जीबी व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें और उसमें Chat सेक्शन पर जाएं।
- अब पेज के दाईं ओर दिख रहे 3dots के आइकन पर क्लिक करना है।
- यहां Menu में से Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ‘Settings’ के अंदर जाकर ‘Chats’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसमें ‘Chat Backup’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब ‘Backup’ बटन को दबाकर आप जीबी व्हाट्सएप का बैकअप ले सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप को कैसे Use करें
जीबी व्हाट्सएप को open करने पर उसमें आपको Chat का ऑप्शन मिलेगा जिसमें मैसेज जाते हैं यानी अगर किसी ने आपको मैसेज किया हो या आपने किसी को मैसेज किया हो तो वह मैसेज Chat section में दिखते हैं। यहां आपको contact list भी मिलती है जिनसे आप chatting कर सकते हैं।
इस ऐप में आपको वॉइस कॉल या वीडियो कॉल का भी ऑप्शन मिलता है इस सेक्शन में आई व गई वीडियो और ऑडियो कॉल की details मिलती है और आप इसके icon पर क्लिक करके video call या voice call कर भी सकते हैं।
इसके अलावा इसमें स्टेटस का ऑप्शन भी मिलता है। जिसमें आप 30 seconds की वीडियो या फोटोज status के रूप में लगा सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के फयदे
- इसमें आप कई सारे themes में से अपनी पसंद की थीम को choose कर उसे सेट कर सकते हैं।
- Contact list में से किसी भी specific contact से अपना Last seen hide कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप बंद रहने पर भी खुद को ऑनलाइन दिखा सकते हैं।
- दूसरों के लगाए हुए स्टेटस को कॉपी कर अपने सिस्टम में save कर सकते हैं।
- एक बार में 90 photos वो भी हाई क्वालिटी की share सकते हैं और 50 एमबी से ज्यादा की वीडियो क्लिप व 100 एमबी से ज्यादा का ऑडियो क्लिप शेयर कर सकते हो।
- Typing या Recording Status को बंद कर सकते हैं जिससे अगले व्यक्ति को नहीं पता चलेगा कि आप टाइपिंग या रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।
- अगर contact list का कोई व्यक्ति अपनी profile change करता है तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाता है।
- इसमें आपको Disable calling का भी ऑप्शन मिलता है।
जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के नुकसान
जहां जीबी व्हाट्सएप के कई सारे फायदे हैं तो वहीं इसके कई सारे नुकसान भी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि व्हाट्सएप का यह क्लोन यानी जीबी व्हाट्सएप users के लिए एक खतरा भी साबित हो सकता है क्योंकि इस ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल करने पर आपका original व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है
और तो और इसमें मांगी जाने वाली आपकी personal details के हैक हो जाने का भी रिस्क है क्योंकि इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को Apk file डाउनलोड करना होता है जो कि बिल्कुल भी safe नहीं होता। Google Play Store पर यह ऐप उपलब्ध भी नहीं है इसलिए प्राइवेसी की सुरक्षा के खातिर इस एप से दूर रहना ही बेहतर होगा सभी के लिए।
Frequently Asked Questions.
1.GBWhatsApp Apk क्या है?
GBWhatsApp नॉर्मल व्हाट्सएप का क्लोन ऐप है जिसे थर्ड पार्टी जो द्वारा डिजाइन किया गया है। GB WhatsApp Kya Hai
2.GBWhatsApp कैसे Install करें?
GBWhatsApp install करने का प्रोसेस ऊपर बताया गया है आप जिसे फॉलो करके आप जीबीव्हाट्सएप इंस्टॉल कर सकते हैं
3.क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?
जी नहीं! यह थर्ड पार्टी ऐप है इसलिए यह सुरक्षित नहीं है।
मार्गदर्शन करें: MahaDBT Scholarship Portal Login कैसे करे 2023