Google एड्स Google द्वारा बनाया गया एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कारोबार का प्रचार कर सकते हैं, प्रॉडक्ट या सेवाओं को बेच सकते हैं, जागरूकता बढ़ा सकते हैं, और अपनी वेबसाइट के ट्रैफ़िक में बढ़ोतरी कर सकते हैं।Google Ads खातों को ऑनलाइन मैनेज किया जाता है।
आजकी डिजिटल दुनिया में इस प्लेटफार्म के जरिए किसी भी तरह के विज्ञापन को Google Search Engine, YouTube और Google Partner Website या App पर प्रकाशित कर सकते हैं। यह मुख्य रूप से Google Adwords के नाम से जाना जाता था। मगर साल 2018 से यह Google Ads के नाम से जाना जाता हैं।
अगर आप अपने कंपनी, व्यापार, सेवाएँ या उत्पाद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। अपने प्रोडक्ट को populer बनाने और बिक्री बढ़ाने हेतू Google एड्स सक्रिय रहता हैं। जिसका फायदा आपको अपने कंपनी, व्यापार, सेवाएँ या उत्पाद को लोगों तक पहुँचाने में सहायता मिलती हैं।
अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले उसका विज्ञापन कराने की आवश्यकता होती है। मार्किट में आजकल विज्ञापन कराने बहुत तरीके सामने आये हैं।
जिसमें सबसे अच्छा तरीका न्यूजपेपर, टीवी, रेडियो, लाउडस्पीकर, बोर्ड, बैनर और इंटरनेट इत्यादि है। मगर डिजिटल दुनिया में आज इंटरनेट के माध्यम से विज्ञापन कराना ही सबसे अच्छा तरीका बनकर प्रचलित हो रहा हैं।
बिजनेस स्टार्ट अप को पुश करने में Google एड्स अपना पूरा योगदान देता हैं। जिसका benifit उपभोक्ता को मिलता हैं।
Google Ads Kya Hai?
आम तौर पर Google Ads एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म हैं, जहां अनेक बिजनेस कंपनी अपने बिजनेस का विज्ञापन कर सकते हैं।
Google Ads को पहले Google Adwords के नाम से जाना जाता था लेकिन 2018 में Google ने Google Adwords का नाम बदलकर Google Ads रख दिया और अब इसे Google Ads के नाम से जाना जाता हैआसान तरीके से कह सकते है कि Google Ads विभिन्न प्रकार के विज्ञापन करता है Google विज्ञापन को अपनी Website जैस Blogger, Youtube पर करने के साथ दूसरे लोगो की Self Hosted Websites और Blogs पर भी करता है।
आप Ads ( विज्ञापन ) को Youtube Videos मे दिखा सकते है, लोगो की Website, Blogs और Search Engine में जहा चाहे वहा दिखा सकते है।
Google Ads पर जो लोग विज्ञापन कराते है वह Search Engine के अलावा Websites और Blogs पर भी विज्ञापन दिखाना चाहते है इसके लिए Google लोगो की Websites और Blogs पर भी विज्ञापन दिखता है जिसके लिए Websites और Blogs के मालिक को विज्ञापन के पैसो का पैसा देता है।
इस प्लेटफार्म कि सबसे अच्छी बात यह है कि Google अपने Customers मतलब विज्ञापन करवाने वालो कभी धोका नही देता है। उसके लिए Google ने बहुत ही बेहतर Terms and conditions बनाये है।इस वज़ह से यह बेहद सुरक्षित प्लेटफार्म हैं।
साथ ही साथ कोई भी Google के साथ काम करके घर से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके पास Website, Blog या Youtube Channel होना चाहिए जहाँ आप लोगो के विज्ञापन को Google से लेकर लगाएंगे।
यदि आपके पास Blog या Website है तो आप भी अपनी Blog या Website पर विज्ञापन लगा कर पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपनी Website को Google Adsense से जोड़ना होगा।उसके बाद Google, Google Ads से विज्ञापन लेकर Adsense को देता है जो विज्ञापन आपकी वेबसाइट पर दिखाए जायेगे और उसके पैसे आपको मिलेंगे
जैसे की हम जानते है कि Google की आय का प्रमुख स्त्रोत Google Ads है। 2010 में Google ने Google Ads सेे 28 Billions Dollar कमाए थे इसके बाद निरन्तर इसकी आय बढ़ती जा रही है।
Google Ads Kaise Kam Karta Hai?
Google Ads बहुत आसान तरीके से काम करता है इसके लिए Google लोगो से उनके सेवाओ और व्यापार के विज्ञापन को Google Ads की सहायता से लेता है।
उसके बाद लोगो की Ads को Software और Google Team की मदद से Search Engine के Search Result में दिखता है।
लोगो के Blog और Website पर विज्ञापन को दिखाने के लिए Google Ads सभी ads को Adsense को दे देता है और फिर Websites और blogs के मालिक जिनके पास Approved Adsense Account है वह अपने Adsense account से ads निकल कर Website और Blogs पर लगा सकते है।
जो Adsense ads को Blogs या Website पर लगा देता है उनकी website और blogs जो भी website पर जाता है उन सभी लोगो को विज्ञापन (ads) दिखाई देती है।
इस प्रकार विज्ञापन करने से मिलने वाले पैसे का 30-40% तक का हिस्सा Google अपने पास रखता है और बाकी का 60-70% हिस्सा website और blog के मालिक को Adsense account के द्वारा पे करता दे है।
अगर आप Website Blog पर ads लगा कर पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Website या Blog बनाने कि जरूरत होती है उसके बाद आपको Adsense Account बनाना पड़ेगा ।
अगर आप Google Ads पर सिर्फ विज्ञापन देकर अपनी व्यापार या सेवाओ को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Google Ads Account बनाना होता है। इसके बाद आप अपना विज्ञापन कर सकते हैं।
Google Ads Account Kaise Banaye?
जैसा कि आपने पढ़ा Google Ads पर Ads देने के लिए सबसे पहले आपको Google Ads पर Account बनाने कि आवश्यकता हैं।
1. सबसे पहले Google Adsense की
Website पर जाएँ.और SIGN UP NOW पर
क्लिक करे. और अपने gmail अकाउंट से लॉग इन करे (Gmail पर account कैसे बनाये) login करते ही आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उसमे जानकारी भरनी है .
इसके लिए आपको निम्न Steps को Follow करने होंगे
1. आपको Google में Google Ads लिखकर Search करना है। जहा आपको Google Ads की खोज में पहली Google Ads की Link पर click करना है।
2.अब अगले पेज पर आपको जिस Email से Account बनाना है उस Email Address को Enter करके Get Offer Code पर Click करना है।
यदि आपके पास Gmail Account है तो आप Google Email Address का उपयोग कर सकते है।
3. अब अगले पेज पर आपको Thanks For Submitting Your details लिखा मिलेगा उसके नीचे आपको Start advertising पर click करना है।
4.अब आपको चुनना होगा कि आपका Account individual है या Business के लिए आप इस Account को बना रहे है।
5. अब आपको अपनी Website या Youtube channel या जिस भी व्यापार का विज्ञापन करना है उसका Adress (URL) enter करनी है और Continue पर Click करना है।
6. अब आपको अपने Google Account से Sign in करना होगा।
7.Google Account से Sign in करने के बाद आपका Google Ads Account बन जायेगा और आपके Account में Rs 2000 का Promotional Code भी सफलता पूर्वक apply हो जाएगा।
8.अब आपको Rs 500 रुपये का विज्ञापन करना होगा जिसके बाद आपके Account में Rs 2000 आ जायेंगे, जिसका उपयोग करके आप आसानी से मुफ्त में Rs 2000 का विज्ञापन कर पाएंगे।
Google Ads पर Campaign बना कर विज्ञापन कैसे करे
एक बार आप Google Ads पर account बना लेते है उसके बाद आप अपने Ads account पर Campaign बना कर विज्ञापन चला सकते है यह बहुत आसान है नीचे के सभी steps follow करके आप आसानी से Ads से विज्ञापन कर पाएंगे।
विज्ञापन चलाने के लिए आपको आगे दिए गए चार steps Follow करने पड़ेंगे ।
1. Create Campaign
सबसे पहले Google Ads में अपने Google Account के Username और Password से Sign करना होगा।
अब Google Ads के Home पेज में ऊपर आपको Campaigns का विकल्प मिलेगा उसपर आपको Click करना है।
उसके बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे Search Network With Display Select, Search Network Only, Display Select Only, Shopping, Video, और Universal App Campaign इन सभी Option को आपको ध्यान से पढ़ना है क्योंकि यह Option यह निर्धारित करेगा कि आपका विज्ञापन कहा दिखाया जाएगा।
नीचे सभी विकल्प को बताया गया है कि किस Option से आपके विज्ञापन कहा दिखाया जाएगा इसलिए सभी विकल्प के बारे में अच्छे से पड़ने के बाद ही विकल्प का चुनाव करे।
Search Option with Display Network – इस option का मतलब यह है कि आपके विज्ञापन को Google Search में दिखाया जाएगा, उसले साथ आपके विज्ञापन को लोगो की website और blogs पर भी दिखाया जाएगा।
यदि आप इस option को चुनते है तो ज्यादा लोग आपके विज्ञापन को देख पाएंगे और यह कम समय मे बहुत ज्यादा विज्ञापन कर सकता है।
Search Network only – इस option को चुनमे से आपके विज्ञापन को सिर्फ google search में दिखाया जाएगा।
Display Network Only – इस option में आपके विज्ञापन को सिर्फ website और blogs पर दिखाया जाएगा।
Shopping – इस option में आपकी ads को shopping websites पर दिखाया जाएगा।
Video – इस Option में आपके विज्ञापन को सिर्फ और सिर्फ Youtube videos में दिखाया जाएगा।
Universal App Only – इस option में आपके विज्ञापन नको सिर्फ और सिर्फ Android apps में दिखाया जाएगा।
सभी विकल्प के बारे में पड़ने के बाद आप आसानी से विकल्प का चुनाव कर पाएंगे और सभी विकल्प को चुनने के बाद कि प्रक्रिया एक जैसी है।
2. Create ad Groups
पहला Step में थोड़ा सा वक्त लगता है लेकिन बाकी के तीनों steps बहुत छोटे और आसान है इस Step में आपको Ad Group बनाना होता है।
सबसे पहले आपको अपने Blog, website व्यापार या सेवाओ की URL Enter करनी होती है।
URL enter करते ही आपके विज्ञापन से संबंधित keywords आपको suggestions में दिखेंगे आप अपने अनुसार keywords को चुन सकते है।
अपने अनुसार मन चाहे keywords भी उपयोग कर सकते है।
उसके बाद अपको Group ads का नाम देना होता है जो आप कुछ भी दे सकते है।
अब आपको continue तो ad पर Click करके अगले Step में जाना होता है।
3. Create Ads
उस Step में आपको विज्ञापन लोगो को कैसा दिखे यह बताना और अपने आने विज्ञापन को बनाना होता है। इसके लिए आपको अपने विज्ञापन की URL फिरसे enter करनी होती है headline लिखना होता है जो लोगो को दिखे और थोड़ी सी description लिखनी होती है।
ads बनाने के बाद आपको Create ad पर click करना है और अब आपका विज्ञापन तैयार हो गया है। अब अगले स्टेप में पहुच जायेगे।
4. Review Ad Group
Ad बनाने के बाद में आपको आपके विज्ञापन का status दिखाई देता है कि वह अभी चल रही है या नही।
जब आप ad बनाकर तैयार कर देते है तो Ads की team आपकी ads को देखती है कि वह Google Ads की policy और term and conditions को follow करती है या नही और उसके बाद आपकी ads को approve कर देती है और आपकी ads( विज्ञापन ) चलने लगता है इसके लिए आपके Ads account में पैसे होने चाहिए।
आप अपने ads account में payments में जाकर payments का option चुन सकते है और पैसे ads account में डाल सकते है जिसकी मदद से आपका विज्ञापन चल सके और आपके विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके।
Google AdWords Algorithm Kaise Kam Karta Hai?
Google Algorithm एक ऐसा Process है, जिसमें Google उपयोगकर्ता के द्वारा सर्च की गई query के लिए Result में आये वेब पेजों को रैंक करने के लिए उपयोग करता है। गूगल अपने search इंजन पर आये users के अनुभव को विभिन्न स्तरों पर बेहतर बनाने के लिए regular बदलाव करता रहता है।
जब भी हम गूगल पर कोई भी Keyword सर्च करते हो तो, हमारे सामने Google हजारों लाखों रिजल्ट ले आते हैं। और अब यहां पर गूगल की एल्गोरिथम्स ही यह तय करती हैं कि Search Result में से कौनसे Webpage को ऊपर दिखाना है और किसको सबसे अंत में।
Also read: 20 हजार वाले नए चमचमाते स्मार्टफोन को 1499 रुपये में खरीदने का सुनहरा अवसर
Google Ads ke प्रकार
Google Ads में मुख्य रूप से 5 प्रकार के Campaign होते है। इन पाँच Campaign को ध्यान से पढ़ें और समझें। क्योंकि विज्ञापन चलाते वक्त इन Ads Campaign को Select करना होता है। ये Ads Campaign से ही निर्धारित होता है कि हमारा विज्ञापन कहाँ दिखाया जाएगा।
1. Search Ads
Google Search Engine में दिखाए जाने वाला Ads Search Ads होता है। Search Ads के लिए Google को Cost Per Click (CPC) के आधार पर पैसे देना पड़ता है। अगर आप अपना विज्ञापन Google Search Engine पर चलाना चाहते हैं। तब आपको Search Ads Campaign करना होगा।
2. Display Ads
Display Ads को किसी Blog, Website या Application पर चलाया जाता है। आमतौर पर Display Ads Banner या Text के रुप में होता है। जो आसानी से नजर में आता हैं।
3. Video Ads
Video Ads को किसी Video Website जैसे; YouTube पर चलाया जाता है। Video Ads विडियो के रुप में भी होता है।
4. Shopping Ads
Shopping Ads को किसी Shopping Website, ई-कॉमर्स वेबसाइटपर चलाया जाता है। इस प्रकार के Ads में Product को Promote कराया जाता है। जिसमें Product का Image और Price भी दिखाया जाता है। इसे Google Search Engine पर भी दिखाया जाता है।
5. Universal App Campaign Ads
Universal App Campaign को Application Promote करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के Ads में पैसे तभी देना होता है। जब Application को Install किया जाता है।
CPC या PPC विज्ञापन किसे कहते है?
CPC का फूल फॉर्म Cost-Per-Click जब कोई Advertiser गूगल Ads या अन्य किसी Ad नेटवर्क का इस्तेमाल करके सभी प्लेटफार्म पर Ad कैंपेन चलाता है जैसे की वेबसाइट और यूट्यूब पर तो जब भी कोई उस Ad पर क्लिक करेगा तो हर क्लिक का पैसा जिसका Ad है वह गूगल Ads या जिस Ad नेटवर्क का उपयोग किया है उसे देगा।
PPC इंटरनेट मार्केटिंग का एक मॉडल है जिसमें विज्ञापनकर्ता अपने विज्ञापनों में से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक होने पर कुछ धनराशि देते है।
इसीलिए इसका नाम है इसीलिए इसका पूरा नाम है, (Pay-Per-Click) पे-पर-क्लिक (मतलब की प्रति क्लिक की पेमेंट)। PPC का लक्ष्य विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति को वेबसाइट या ऐप पर लाना है, ताकि वह व्यक्ति विज्ञापनकर्ता की वेबसाइट से कुछ खरीद सकें या कोई फॉर्म भर सकें।
Google Ads Campaign पर कितना खर्चा आता है?
हम बता दें कि अगर पूरे महीने आपके विज्ञापन कैंपेन का रोज़ का औसत बजट 10 डॉलर ही रहता है, तो उस महीने में उस कैंपेन के लिए आपसे ज़्यादा से ज़्यादा 304 डॉलर लिए जाएंगे।
Google Ads Se Kisko Kya Fayda Hota Hai?
Google Ads से किसी कंपनी, व्यापार, सेवाए और उत्पाद Promote कर सकते हैं। इससे उस कंपनी, व्यापार, सेवाए या उत्पाद की Popularity और बिक्री बढ़ जाता है। जिससे इस कंपनी, व्यापार, सेवाए या उत्पाद के Owner का फायदा हो गया।
Google Ad Se Paise Kaise Kamaye?
Google AdSense की मदद से, पब्लिशर अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं. AdSense आपके कॉन्टेंट और वेबसाइट पर आने वाले लोगों के हिसाब से, विज्ञापनों का मिलान करता है. विज्ञापन देने वाले जो लोग अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं वह इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं।
अगर आपने 5000 रुपये खर्च किया और कम से कम 20 लोगों ने आपके डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को प्रति व्यक्ति 500 रुपये के दर से ख़रीदा तो आपको कुल 5 हज़ार रूपये का फायदा हुआ।
इस तरह से आप पैसे कमा सकते हैं।
Google Ads की विशेषताएं
Google Ads एक विश्वासपात्र और सुरक्षित Advertising Platform है।
Google Ads से विज्ञापन को Monitor किया जा सकता है।
Google Ads के जरिए बहुत तरह के Format के Ads को चला सकते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकते हैं।
Google Ads सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Advertising Platform है।
Google Ads छोटे हो या बड़े सभी प्रकार के बिजनेस को बढ़ाने में कारगर हैं।
Read more: What Is A Carry In Basketball?