Google AdSense एक ऐसी service है जो की वेबसाइट makers को अपनी साइट पर advertisement show करने की permission देती है गूगल advertisement देती है और वेबसाइट बनाने वालों को उसका payment करती है जब उसकी site पर कोई भी visitor advertisement पर click करता है।
Google AdSense एक advertisement networking की तरह काम करता है जिसका मतलब है advertisement बनाने वालों को अपने नेटवर्क में दूसरी साइट पर advertisement रखने का chance provide करती है।
जब कोई भी viewer साझेदार साइटों में से किसी पर भी visit करता है और किसी भी advertisement पर क्लिक करता है तो विज्ञापन बनाने वाले गूगल को उसका पेमेंट करते हैं और गूगल उस पैसे का एक part वेबसाइट बनाने वालों को जिन की वेबसाइट पर ऐड किए गए हैं उनको पेमेंट करता है। for example उसके लिए $1 गूगल वेबसाइट बनाने वालों को देता है।
यह इस बात पर भी depend करता है कि आपकी वेबसाइट पर कितने clicks हुए हैं।
यह भी पढ़ें: google assistant kya hai
Google AdSense Kya Hai
गूगल ऐडसेंस एक तरह का cpc (cost par click) advertisement है। गूगल ऐडसेंस गूगल द्वारा लांच किया गया एक प्लेटफार्म है जहां पर जिन जिन कंपनी को अपने एडवर्टाइजमेंट पब्लिश करने होते हैं वह यहां पर पब्लिश करवाते हैं।
- Google उन companies के advertisments यहा पर publish karti है जो गूगल को पेमेंट करते है अपने product ओर services के prmotion के लिए ।
- Google इन advertisements को हमारी websites या हमारे YouTube channel पर publish करती है ।
- यह वो विज्ञापन होते है जिनको companies promote करने के लिए गूगल से कहती है ।
Google AdSense Kese Kaam Krta He
गूगल ऐडसेंस advertisment provide करते हैं। वेबसाइट makers और bloggers अपने वेब साइड में जो कंटेंट प्रोवाइडर आते हैं उस पर एडवर्टाइजमेंट देने वाले कंपनी अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस के प्रमोशन के लिए गूगल को विज्ञापन देने को कहती है।
जिसके लिए वह इसका भुगतान भी करती है ताकि गूगल उनके एडवर्टाइजमेंट को वेबसाइट और युटुब चैनल पर दिखा सकें एडवर्टाइजमेंट को वेबसाइट पर दिखाने के लिए गूगल इनके owners को रिवेन्यू का share भी देती है।
Google AdSense Se Kitna Pesa Kamaya Ja Skta He
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने की कोई निश्चित सीमा तो नहीं बताई गई है, लेकिन यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप की सामग्री पर आपने गूगल ऐडसेंस को डाला हुआ है वह किस प्रकार की है और लोगों को आप की सामग्री कितना पसंद आती है।
मैं बहुत सीधी सी बात है कि आप की सामग्री जितनी अच्छी होगी उतना ही आपकी साइट पर या आपके ब्लॉग पर या आपके यूट्यूब पर लोग विजिट करेंगे और उतना ही ज्यादा विज्ञापनों को देखा एवं क्लिक किया जाएगा। बस इतने से ही आपकी कमाई में लगातार वृद्धि होती जाएगी।
Google AdSense Se Payment Kese Aate He
गूगल ऐडसेंस पेमेंट आने के लिए ब्लॉक और यूट्यूब वीडियो पर ऐड आना जरूरी होता है। एडवर्टाइजमेंट के जो ऐडसेंस होते हैं और हमारी वेबसाइट पर दिखते हैं उससे इनकम जनरेट होती है। जब आपकी ऐडसेंस अकाउंट में $100 से ज्यादा का रुपया रिसीव हो जाएगा उसके बाद वह पैसा आपके बैंक अकाउंट में ऑटोमेटिकली ट्रांसफर हो जाएगा।
यह गूगल का रूल है जब तक $100 अमाउंट कलेक्ट नहीं हो जाती पेमेंट रिसीव नहीं होती। जिस month में $100 प्लस की पेमेंट हो जाती है उसके next month में 21 डेट को ऐडसेंस आपको पेमेंट कर देते हैं।
जो कि आपकी बैंक में 5 से 8 दिन के अंदर ऐड हो जाते हैं गूगल ऐडसेंस पेमेंट को रिसीव करने में अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो बैंक ब्रांच से आप डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं और ऐडसेंस को फीडबैक भी दे सकते हैं।
ये भी जाने: google app ka naam kya hai
Google AdSense Se Paisa Kamane Ke Tarike
गूगल ऐडसेंस की हेल्प से पब्लिशर अपने ऑनलाइन जो वह हमारे ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं उससे हम earning कर सकते हैं। ऐडसेंस आपके वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक के हिसाब से विज्ञापन वेबसाइट पर पब्लिश कि जाती है।
एडवर्टाइजमेंट देने वाले लोग अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करना चाहते हैं। इन्वेस्टमेंट को बनाने के लिए वह पैसा भरते हैं। एडवर्टाइजमेंट देने वाले लोग अलग-अलग adds के लिए अलग-अलग payments करते हैं, इसीलिए इससे होने वाली earning में भी difference रहता है।
Google AdSense Payment Kaise Karta Hai
जब आप गूगल ऐडसेंस अप्रूवल पा लेते हैं फिर आपको $10 की earning हो जाती है और आपका गूगल ऐडसेंस पिन वेरीफिकेशन करती है और तभी अभी आप अपना पेमेंट बैंक इनफार्मेशन डाल देते हैं।
अगर आप चाहे तो लेकिन, जब तक आप अपना 100$ का पेमेंट लिमिट क्रॉस नहीं कर लेते तब तक गूगल आपको पेमेंट प्रोवाइड नहीं करता। आप चाहे कितना भी earn कर लो आपको पेमेंट तब तक नहीं रिसीव होगी जब तक आप “ऐडसेंस डैशबोर्ड” में लॉगिन नहीं करते और अपनी बैंकिंग की इंफॉर्मेशन को नहीं fill up करते।
Google AdSense Account Approval Kese Hota He
अगर आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल चाहते हैं तो उसके लिए आपके ब्लॉक या आपकी वेबसाइट का कंटेंट और उसकी क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए। जिसमें कि विजिटर्स ज्यादा से ज्यादा आए और आपके वेबसाइट की publicity ज्यादा हो ।
साथ ही साथ आपकी website से लोग इंफॉर्मेशन लेना पसंद करें , फिर जब ज्यादा ट्राफिक आना स्टार्ट हो जाता है तो गूगल अपने ऐड आपके वेबसाइट पर ऑटोमेटिकली डालना शुरू कर देता है और विजिटर्स आते हैं तो वह आपके वेबसाइट में शो हो रहे एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करते हैं और इससे आपके वेबसाइट जितनी ज्यादा viewer के click रिसीव करती है उतने ही आपकी earning होती है।
अधिक जाने: mpin kya hota hai
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
Q1. गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं?
एक बार जब ads आपकी website पर शो होने शुरू हो जाते है उसके बाद number of clicks के हिसाब से payment आती है ।
Q2. एडसेंस से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
Adsense से unlimited earning हो सकती है । इसको withdraw तभी कर सकते है या ये आपके bank account में तभी transfer होता है जब आप 100$ plus अर्न कर लो ।
Q3. ऐडसेंस अकाउंट क्या है?
यह एडवरटाइजिंग पब्लिशिंग प्रोग्राम है गूगल की तरफ से जो गूगल अपने पब्लिशर को allow करता है ताकि वह अपने वीडियो वेबसाइट या ब्लॉग कंटेंट से पैसे कमा सके।
Q4. मैं भारत में गूगल एडसेंस से कितना कमा सकता हूं?
हम गूगल ऐडसेंस से वेबसाइट बनाकर और यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई कर सकते हैं, चाहे हम भारत में ही क्यों ना हो, तो भी यही बात लागू होती है। गूगल ऐडसेंस पर जितने clicks होंगे उसी के अकॉर्डिंग पेमेंट का 58 से 78% मिलता है।