Google App Ka Naam Kya Hai?

Google app ka naam kya hai, दोस्तों इस सवाल का जवाब बहुत ही आसान है, और इसके जवाब के लिये आप गूगल ऐप या गूगल असिस्टेंस से भी पूछ सकते हो जिससे आपको पता चलेगा कि Google app ka naam “Google” ही है।

इसके अलावा गूगल ऐप जिस कम्पनी के अन्तर्गत आता है उसका नाम भी गूगल (Alphabet Inc.) है।

What Is GOOGLE In Hindi? | Google क्या है?

दोस्तों पुराने जमाने में जब भी हमें कुछ पूछना होता था, तो, हम अपने बडों से पूछा करते थे, लेकिन आज के इस समय में उन बड़ों की जगह google ne लेली है। दोस्तों गूगल संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कम्पनी है

गूगल एक ऐसा search engine है जिस पर आप सभी लोग कुछ भी सर्च कर सकते है और आप सभी लोग जो कुछ भी सर्च करेंगे वह आप सभी लोगों को जरूर मिल जाएगा । यदि आप सभी लोगों से कोई भी पूछता है कि गूगल क्या है तो आप सभी लोग सामान्य रूप से यही जवाब देते है परंतु यह तो आम सी बात है जो हर कोई व्यक्ति जानता हैं ।

लेकिन “ गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है और यह सर्च इंजन होने के साथ लोगों को बिजनेस के तरीके भी प्रदान करती है यह लोगों को इंटरनेट एनालिसिस और क्लाउड कंप्यूटिंग की सेवा भी प्रदान करती हैं ”

Google ऐप कैसे डाउनलोड करें

Google aap को download करने के लिये आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, क्यूँकि google आपके फोन में फोन के साथ ही आजाता है, पर इसके अलावा अगर आप google को download करना चाहता है तो इसे हम google playstore se download कर सकते हैं।

Google का CEO कौन है? CEO Of Google In Hindi

दोस्तों अगर हम CEO (Chief Executive Officer)कि बात करें तो यह कम्पनी का मुख्य अधिकारी होता है, यानी के कम्पनी के सभी अहम फैसले यही लेता है।

Good and Proud news! सभी भारतीयों के लिये, क्यूँकि दुनिया की सबसे बड़ी technology company google के CEO एक भारतीय हैं जिनका नाम है सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई (पिचाई सुंदराजन) (जन्म 10 जून, 1972) अमेरिकी व्यवसायी हैं जो अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं। 

Google App Ka Naam Kya Hai
Google App in Hindi
Sundar Pichai CEO of Google

Google को किसने शुरू किया | Founder of Google in Hindi

Google Inc. की स्थापना 1998 में (पंजीकरण की तिथि – 4 सितंबर, 1998) Sergey Brin और Larry Page द्वारा की गई थी। Brin और Page स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिले और एक प्रोजेक्ट पर साथ काम किया जो बाद में Google बन गया।

कंपनी के संस्थापकों के अनुसार, Google का मिशन दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना, उसे सभी के लिये सुलभ और उपयोगी बनाना है।

Google के कुछ Interesting Apps & Features in Hindi

Google के और भी बहुत से लोकप्रिय ऐप्स हैं, जिनका उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं। जैसे की

  • Gmail- ईमेल हेतु gmail / inbox
  • प्रोडक्टिविटी के लिए गूगल docs , google sheets , गूगल slides आदि सॉफ्टवेयर
  • Instant मैसेजिंग तथा video chat के लिए गूगल duo , hangouts जैसी सेवाएँ दी गयी है ।
  • language ट्रांसलेट के लिए गूगल ट्रांसलेट
  • Note making के लिए Google keeep
  • Google drive-क्लाउड स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव
  • Calendar- टाइम मैनेजमेंट के लिए google कैलेंडर
  • GSuite,
  • Google Files,
  • Google Maps- लोकेशन तथा नेविगेशन के लिए google Maps, गूगल earth
  • Google Books,
  • G music,
  • Play Store और Blogger आदि अनेक सेवाएँ google द्वारा उसके यूजर्स के लिए उपलब्ध है

गूगल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Interesting Facts of Google in Hindi

  • गूगल का मुख्यालय ( headquarter ) अमेरिका कैलिफोर्निया में है ।
  • जिसके वर्तमान ceo अर्थात मुख्य अधिकारी भारतीय मूल के व्यक्ति Sundar Pichai हैं ।
  • तथा google के cfo ( chief financial officer ) Ruth Porat हैं ।
  • दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान समय में google कंपनी में 98,771 कर्मचारी कार्य करते हैं । तथा यह आँकड़े वर्ष 2018 में सामने आए थे ।
  • आज गूगल के तेजी से विकसित होने की मुख्य वजह यूज़र्स के कार्य तथा प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए गूगल द्वारा दी जाने वाली सेवाएँ हैं ।
  • Google का पहला Storage Computer, Legos के साथ बनाया गया था।
  • Google एक सेकंड में लगभग 1,30,900 रुपए कमाता है।
  • 2010 के बाद Google प्रति सप्ताह कम से कम एक कंपनी को खरीद रहा है।
  • Google अपना जन्मदिन 4 सितंबर को मनाता है।
  • यदि आप पूरे ब्रह्माण्ड को घर बैठे देखना चाहते है तो उसके लिए Google.com/sky टाइप करे आप अपने कंप्यूटर पर ब्रह्माण्ड को देख सकते है।
  • Google के कुछ कर्मचारी 90,000 डॉलर से भी ज्यादा कमाते हैं।
  • आप Google Street View की मदद से ग्रैंड कैनियन घूम सकते हैं।
  • जीमेल में डॉट (.) से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप किसी ई-मेल एड्रेस में extra.to लगा दो तो ई-मेल सही जगह पर पहुंच जाएगा।
  • आज के दौर पर पुरे वर्ल्ड में Google का लगभग 70 ऑफिस है।
  • Google ट्रांसलेट जब कोई चीज का अनुवाद करता है। तो 10 साल पुराने डॉक्यूमेंट तक को खोजता है।

Google की कमाई Kaise होती है ?

दोस्तो Google की कमाई Kaise होती है ? और कितनी होती है यह सवाल बहुत ही ज्यादा रोचक है, आखिरकार दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनी की कमाई कितनी होगी औैर वो पैसे कैसे कमाती होगी, तो इसका जवाब एकदम आसान है-

गूगल की माने तो गूगल हमेशा यह कहता है कि उसका सारा पैसा विज्ञापन से आता है आंकड़ों के मुताबिक गूगल की 95% कमाई सिर्फ विज्ञापन से आती है। और इसमें बहुत हद तक सच्चाई भी है।

गूगल विज्ञापन को प्रसारित करने के लिए अपने ही कुछ माध्यमों का उपयोग करता है। जैसे-

Google App का नाम कमाई का जरिया
   
Adwords यह मुख्यत विज्ञापन के जरिये पैसे कमाने के काम आता है जोकि गूगल की कमाई का एक बड़ा जरिया है।
Play Store इसके द्वारा Android Mobile में ऐप्स, Games, Music, Movies, Books डाउनलोड की जा सकती हैं, ख़रीदी जा सकती हैं या हम अपने Apps, Games, Music, Books के इसके द्वारा पूरी दुनिया में बेच भी सकते हैं।
Android यह operating system है जिसका प्रयोग हम सभी अपने डिवाइसिस में करते है (गूगल इसे फोन निर्माताओं को बेचकर पैसे कमाता है।।)
Youtube इसमें Video देखते हैं जिसपर google विज्ञापन के जरिये पैसे कमाता है।
other softwares गूगल और भी अन्य ऐप व सेवाओं के जरिेये पैसे कमाता है।
Google Map. इन सभी ऐप से गूगल की कमाई होती है।