GPS Kya Hai | और कैसे काम करता है

इस लेख में GPS Kya Hai,  kaise Kaam Krta Hai और GPS Full FormKya Hota Hai, इससे संबंधित सभी जानकारी इस लेख में शामिल है। तो आइए विस्तार से जानते हैं GPS Meaning in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी –

ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) एक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम है। यह उपग्रह उपग्रहों के नेटवर्क पर काम करता है। GPS संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा बनाया गया था। शुरुआत में यह पूरी तरह से काम नहीं करता था। लेकिन 26 अप्रैल 1959 को इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया गया। शुरुआत में जीपीएस सिस्टम सिर्फ सेना के लिए शुरू किया गया था। लेकिन साल 1980 में इसे आम नागरिकों के लिए भी शुरू किया गया था।

GPS एक अंतरिक्ष-आधारित उपग्रह नेविगेशन प्रणाली है जो मौसम की स्थिति और समय की जानकारी प्रदान करती है। यह अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा पृथ्वी की कक्षा में रखे गए 24 उपग्रहों के नेटवर्क से बना है। इसकी सबसे खास बात यह है कि जीपीएस दुनिया में हर जगह काम करता है। और इसे किसी भी मौसम और स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है। जीपीएस का उपयोग करने के लिए किसी भी नागरिक को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है, यह पूरी तरह से निःशुल्क नेटवर्क है।

यह भी पढ़ें: ATM Card Block Kaise Kare In Hindi

GPS का फुल फॉर्म क्या है GPS Full Form In Hindi

GPS की full form होती है “Global Positioning System” यह Global navigation satellite system होता है जो कि किसी भी जगह की location को search करने में मदद करता है।

GPS का उपयोग | Uses Of GPS

GPS Kya Hai

1. Position को Locate करना-

GPS से किसी भी जगह की location को track करने में मदद करता है, यही इसका सबसे खास और जरूरी काम है। यह आपको एक दूसरे की location को track करने में काम आता है। अगर आप अपने किसी जानने वाले की location को जानना चाहते हैं तो GPS के जरिये आप आसानी से उन तक पहुँच सकते हैं।।

2. Emergency में उपयोगी

अगर ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि आपका accident हो जाता है तो मदद के लिए आप प्री प्रोग्राम इमर्जेन्सी नंबर पर कॉन्टैक्ट कर लेते हैं। अपनी present location की रिपोर्ट दिए बिना आप इमर्जेन्सी में आपातकालीन सर्विस की सहायता ले सकते हो।

3. Car को चोरी से बचा सकते हो-

अगर आपकी कार में GPS service activate है तो आप अपनी चोरी हुई कार को आराम से ट्रैक कर सकते हो और उसकी पोज़ीशन का पता लगा सकते हो कि वह कहाँ है।

4. Tracking करने के लिए-

criminals को पकड़ने के लिए पुलिस भी GPS service का इस्तेमाल करके अपना काम आसान कर लेती है।

5. Elders के लिए लाभकारी-

जब कभी हमारे बड़े बुजुर्ग बाहर घूमने जाते है या अकेले रहते है तो ऐसे में इमरजेंसी में उनको चिकित्सक मदद के लिए भी GPS device की सहायता से तुरंत मदद मिल जाती है।

6. Mining में मददगार-जब कभी हम धरती की माइनिंग करते हैं तो उस समय खनिज़ को ट्रैक करने के लिए भी GPS का इस्तेमाल होता है, जिससे आसानी हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Lipoma Kya Hai? और इसका इलाज कैसे होता है 

क्या GPS हर जगह काम करता है?

GPS Kya Hai

GPS पृथ्वी के हर कोने में हर जगह पर यह काम कर सकता है क्योंकि यह direct satellite से जुड़ा होता है। इस की यह खासियत भी है की ये है 24 घंटे काम करता है।

कहीं भी किसी भी जगह चले जाइए, वहाँ आप इसका काम देख सकते हैं। यहाँ तक कि जिस जगह पर मोबाइल के नेटवर्कस नहीं होते वहाँ पर भी GPS के networks आपको मिल जाते हैं ।

GPS Location कैसे ट्रैक करता है

GPS satellite system होता है हमारी पृथ्वी के चारों ओर 50 satellites हैं जो कि earth के आस पास चक्कर लगाते रहते हैं और ये satellites हमें सिग्नल देते हैं जो कि हमारे रिसीवर पर मिलता है, यह रिसीवर हमारा मोबाइल हो सकता है। यही कारण है कि हम अपनी current location को साथ ही साथ update होते हुए देखते रहते हैं।

GPS satellite नेटवर्क हमारी पृथ्वी से 20,000 किलोमीटर दूर है अंतरिक्ष में घूमता रहता है। मोबाइल भी एक GPS डिवाइस है जो सैटेलाइट से सिग्नल रिसीव करता है और हमारी लोकेशन को बताता है।

अधिक पढ़ें: IPL Free Live App Download Kaise Kare In Hindi

GPS का Basic Structure क्या है

  • GPS को three segment configuration में बाटा गया है
  • Space segment (GPS Satellites)
  • GPS satellite 6 orbits में divide किया जाता है। लगभग 20000 किलोमीटर के altitude पर ये 12 घंटे के इंटरवल में यह धरती के चारों तरफ movement करती है।
  • Control segment (Ground Control Stations)
  • इसका main work होता है controlling, monitoring और maintaining  करने का satellite orbit  को यहा की सैटेलाइट की deviation orbit से और साथ में GPS tolerance level के अंदर ।
  • User segment

इसका खास मकसद यह है कि यह GPS के द्वारा दिए गए signals को receive करता है। यही वजह है कि इसे GPS receiver भी कहते हैं।

GPS System के फायदे Or नुकसान Kya Hai 

GPS Kya Hai

फायदे

  • मौसम की आने वाली जानकारी या। मौसम खराब है या अच्छा है, इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती है।
  • अगर कोई आपातकालीन समस्या आ जाती है तो उसके लिए खुद को पहले से तैयार किया जा सकता है।
  • हमारे देश के बॉर्डर पर क्या activitiesचल रही है, उसके बारे में हमें पहले से पता चल जाता है।
  • डॉक्टर को भी इससे काफी मदद मिलती है वह अपने मरीज की एक्टीविटी को आसानी से जज कर सकता है। और मरीज के शरीर में किसी भी तरीके की कमी और उसकी फिटनेस का भी पूरा ध्यान डॉक्टर रख सकते हैं।
  • कोई कंपनी अपने goods को transport करती है तो वह GPS के जरिए अपने goods की current location को ट्रैक कर सकती है।
  • अगर हम अपना कोई सामान पार्सल के जरिए किसी जानने वाले को भेजते हैं तो ट्रैक कर के हम डिलीवरी मैन की लोकेशन का पता कर सकते हैं।
  • चोरी, डकैती जैसी घटनाओं से भी बचा जा सकता है।

नुकसान

  • कभी कभी जीपीएस अपनी लोकेशन को दिखाने में inaccuracy show करता है।
  • lack of signal भी इसकी एक बहुत बड़ी कमी है।
  • safty और privacy समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
  • कभी कभी battery failure से भी दिक्कत हो जाती है।
  • history का बैकअप निकालने में भी समस्या होती है।

मार्गदर्शन करें: ATM Card AMC Kya Hota Hai

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. Global Positioning System (GPS) के Uses क्या-क्या है?

का सबसे बड़ा और सबसे खास इस्तेमाल है exact location को दिखाना, दूसरा खास इस्तेमाल है things को। navigate करना जो एक देकर से दूसरी जगह जाती है तीसरा सबसे बड़ा इस्तेमाल है tracking karna किसी भी। object की।

2. GPS का इतिहास Kya Hai?

America द्वारा अपनी आर्मी के लिए सबसे पहले GPS बनाया गया था। इस का निर्माण 1973 में हुआ था। इसका खास मकसद था military application के रूप में काम करना।

  • GPS का Basic Structure क्या है?
  • GPS को तीन segment में बांटा गया है।
  • space segment
  • control segement
  • user segment

अधिक पढ़ें: Oyo Meaning In Hindi | OYO Kaise Book Kare

                   योनो SBI में रजिस्ट्रेशन कैसे करें