Grow App एक ऐसा Online Stock Market Trading Mobile Application है/ broker App, जिसके माध्यम से आप आसानी से stock Market पर, सोना व चांदी पर, Mutual Fund इत्यादि पर हम निवेश इसलिए करते हैं यह पूरी तरह से Secure App है। यह मोबाइल से ही किसी भी समय Mutual Fund में निवेश (Invest) करने के लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन और भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन है।
Hum Invest इसलिए करते हैं ताकि वक्त के साथ निवेश किये गए Paise का वेल्यू बढ़ सके और हम Paise se Paise बना सकें, निवेश के अनेक प्रकार हैं और उन्हीं प्रकारों का उपयोग करने तथा निवेश करने की सुविधा ग्रो एप के माध्यम से मिलता है
Why Groww App Is Good? इसकी जानकारी नीचे प्राप्त किया जा सकता है फिलहाल इस एप के बेसिक जानकारियों को जान लेते हैं-
Groww App Details In Hindi | App Service |
App Name Groww App | (Demat Account Provider) |
Available On the Play Store | Mutual Fund, |
App Downloading 1Cr+ | Stock Trading, |
App Rating 4.3 | Digital Gold Investment Etc. |
Rating By People 2,86,400 |
Groww App पर अकाउंट कैसे खोलें? | How To Make Account On Grow App In Hindi
Groww app पर Account Opening के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है यह जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है
- आधार कार्ड का नम्बर
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाईल नम्बर
- स्मार्ट फोन
- Groww App पर Account बनाना बहुत ही आसान है
- यह इतना आसान है की किसी सफर के दौरान भी इसे किया जा सकता है
- ग्रो एप पर मात्र 10 मिनट के समय में अकाउंट खोला जा सकता है
- वह किस तरह यह जानने के लिए नीचे बने रहें.
Groww App Account Opening Process In Hindi
पहला चरण | First step for Groww App
- # सबसे पहले दिए गए लिंक के माध्यम से Groww App Download करें,
- आप इसे Google Play Store से भी डाऊनलोड कर सकते हैं
- परन्तु मेरी माने तो यही से करें ऐसा करने से आपको 100 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का
- sign up ammount मिलता है जिसका उपयोग आप कोई स्टॉक खरीदने कहीं निवेश करने के लिए कर सकते हैं
- आप चाहे तो इसे सीधे अपने बैंक अकाउंट पर Withdraw कर सकते हैं
- Groww App को प्ले स्टोर से सीधे डाऊनलोड करने पर कोई पैसे नहीं मिलते Groww App Download
दूसरा चरण | Second step for Groww App
- अब जब आपने Groww App Download कर लिया है
- इसे Open करें उसके बाद नीचे चित्र में दिखाए गए प्रक्रिया को दोहराते हुए
- SIGN UP पर क्लिक करें
- अब आपको यहाँ पर अपना बैंक में रजिस्टर्ड एक्टिव मोबाईल नम्बर देना है
- मोबाईल नम्बर डालने के पश्चात वेरिफाई नम्बर पर क्लिक करें
- फिर आपके उस नम्बर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें और आगे बढ़ें
- अब आपको नीचे चित्र में दिखाए अनुसार जीमेल डालना है और अपना पासवर्ड डालना है
- इसके बाद साइन अप बटन पर क्लिक करें.
तीसरा चरण | First step for Groww App
- अब आपको अपना पेन कार्ड नम्बर डालना है
- पेन कार्ड नम्बर डालेंने के पश्चात आपका नाम दिखाई देगा
- यहाँ से आप क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें और आगे बढ़ें
चौंथा चरण | First step for Groww App
इसके बाद प्रोसीड टू आधार ई साइन का ऑप्शन आएगा वहा पर अपना आधार नम्बर दर्ज करें इसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें और आगे बढ़ें.
पांचवा चरण | First step for Groww App
आगे सिग्नेचर बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको अपने अंगूठे का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर करना है. तत्पश्चात Save के बटन पर क्लिक करें.
छठवा चरण | First step for Groww App
अब आपसे एक सेल्फी माँगा जायेगा आप आप जिस भी लोकेशन पे हैं जैसे भी है सेल्फी Upload कर सकते हैं बस आपके चेहरे की पहचान अच्छे से होनी चाहिए.
सातवा चरण | First step for Groww App
अब अंतिम चरण में आपका KYC होगा यहाँ पर आप डिजिलॉकर के माध्यम से अपने आधार का KYC कर सकते हैं यह OTP के माध्यम से भी किया जा सकता है. इसके बात आपसे कुछ सिम्पल जानकारियां पूछी जाएँगी जैसे आपका इनकम कितना है. इत्यादि इत्यादि इसे पूरा करें जो बहुत ही सरल है. और कुछ ही समय में आपका Groww App के द्वारा Demat Account तैयार है।
अब जब आपने Groww App Kya Hai जान लिया है और Groww पर अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर लिया है आप स्टॉक या शेयर खरीदने के लिए तैयार हैं. ग्रो एप के माध्यम से निवेश कैसे करें इसकी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें –
Groww App क्या है यह निवेश के लिए बेस्ट Demat Account क्यों है?
Stock Market में Trading के लिए Demat Account होना आवश्यक है तभी आप स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं, यहा Demat Account Opening के लिए मै दो बेस्ट Account Providers के बारे में बताऊंगा साथ ही यह भी की आखिर यह Demat Account Providers बेस्ट क्यों है?
Groww App – पहले साल तक कोई AMC चार्ज नहीं और बाद में जो चार्ज लगेंगें वो अन्य ब्रोकर की तुलना में कम है, जैसे यहाँ आपको सालाना AMC चार्ज 300 रूपये देने होंगे।
Groww App में Investment कैसे करें?
जैसा की मैने पहले बताया ग्रो एप पर इन्वेस्टमेंट बहुत ही आसान है अन्य इन्वेस्टमेंट एप की तुलना में यह बहुत ही सिम्पल और सरल है चलिए जानते हैं आप ग्रो से कैसे निवेश कर सकते हैं –
Know More- tsh test kya hai
Groww App पर निवेश के विकल्प
- Mutual Funds Investment
- Stock Investment
- Gold Investment
ग्रो एप के द्वारा Mutual Funds पर निवेश कैसे करें?
Grow App & Mutual funds – निवेश के लिए सबसे पहले ग्रो एप खोले इसके डैशबोर्ड पर आपको म्युचअल फण्ड और स्टॉक का Option मिल जायेगा आप चाहे तो किसी मनचाहे Stock को या म्युचुअल फण्ड को ढूंढ सकते हैं।
निवेश करने के लिए सबसे पहले Groww App के wallet में Fund एड करें शुरुवात में ज्यादा का निवेश ना करना चाहे तो बोनस के रूप में मिले सौ रूपये से अपना पहला निवेश शुरू करें।
नीचे चित्र में दिखाए गए अनुसार आपका डैशबोर्ड खुलेगा जहा Mutual Funds का ऑप्शन है वहां क्लिक करें और अपने पसंद के अनुसार म्युचुअल फण्ड सलेक्ट करें।
Mutual Fund में आप लमसम (एक बार में) या सिप (हर माह के हिसाब से) निवेश कर सकते हैं, इसके अलावा भी म्युचुअल फण्ड के कई प्रकार होते हैं जिसे किसी अन्य पोस्ट में जानेंगें।
ग्रो एप के माध्यम से Stock पर निवेश कैसे करें?
Groww App के Dashboard में म्युचुअल फण्ड के सामान ही स्टॉक बिल्कुल सामने में नजर आ जायेगा जहा से आप अपने पसंद का स्टॉक चुन सकते हैं, आप जिस भी स्टॉक को खरीदना चाहे उसे क्लीक कर जितनी मात्रा में चाहे खरीद सकते हैं।
ग्रो एप पर स्टॉक परफॉर्मेंस देखें?
Grow App Par Stock Performance– आप Grow App के माध्यम से किसी स्टॉक का पुराना से पुराना परफॉमेंस देख सकते हैं, म्युचुअल फण्ड का भी अब तक का परफॉमेंस ग्रो के माध्यम से देखा जा सकता है इसके अलावा उस स्टॉक या फण्ड का पूरा डिटेल ग्रो पर देखा जा सकता है – जैसे फण्ड कहा-कहा पर निवेश किया जा रहा है कौन-कौन सी कम्पनियाँ है जहां आपका म्युचुअल फंड निवेश किया जायेगा उस कम्पनी का कुछ सालों में परफॉर्मेंस कैसा है इत्यादि।
परफॉमेंस इस प्रकार से देखा जा सकता है – Grow App Me Stock Kaise Check Kare
अब तक आपने जान लिया की Grow App Kya Hai? ग्रो एप पर डीमेट अकाउंट कैसे बनाते हैं, और Groww App पर निवेश कैसे करते हैं. अब बारी है Groww App से जुड़े कुछ बेसिक सवालों के जवाब की
FAQ’s
Groww App से संबंधित कुछ सवाल और उसके जवाब
1. क्या Groww एप्प का इस्तेमाल पूर्णतः सुरक्षित है?
जवाब : जी बिल्कुल ग्रो एप पूरी तरह सुरक्षित है – यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड है जिसका SEBI नम्बर इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
2. ग्रो एप किस देश की कम्पनी का एप है?
जवाब : यह पूर्णतः भारत का एप है जिसका हेडक्वाटर बैंगलोर कर्नाटका (भारत) में स्थित है?
3. ग्रो एप पर अकाउंट ओपनिंग चार्ज कितना है?
जवाब : Grow App Account Opening Charge नहीं है यह पूरी तरह फ्री है
4. ग्रो एप पर सालाना मेंटनेंस चार्ज कितना है?
जवाब : Groww पर डीमेट अकाउंट के लिए प्रथम साल में कोई मेंटनेस चार्ज नहीं होता बाद में यह चार्ज 300 रूपये सालाना के हिसाब से लिया जाता है.
5. Groww App की क्या खासियत है?
जवाब : ग्रो आप देखने में तथा इस्तेमाल करने में पूरी तरह सरल और सिंपल है इसे आसानी से प्रत्येक व्यक्ति उपयोग कर सकता है. इसके अलावा अन्य डीमेट अकाउंट प्रोवाइडर की तुलना में Groww पर demat account खुलवाना आसान है।
6. ग्रो एप का ऑफिसियल Website क्या है?
जवाब : Https://Groww.In/ ग्रो एप का ऑफिसियल वेबसाइट लिंक है.
आपने इस आर्टिकल से क्या सीखा
इस लेख के माध्यम से हमने बताने की कोसिस की है कि Groww App क्या है और Groww एप्प के माध्यम से स्टॉक मार्केट व म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे किया जाता है. उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख – ग्रो एप क्या है? (Groww App Review In Hindi) पसंद आया होगा।
आज अगर आपको एक Luxury Life Style जीना है तो आपको कही ना कही Investment करना पड़ेगा, जिससे आप एक Best Income को कर सके और Groww एक ऐसा platform है जहाँ से आप काफी अच्छे पैसे Mutual Fund के जरिये कमा सकते हैं।
2022 में Mutual Fund और Trading में लोग काफी Invest कर रहै है और एक साधारण व्यक्ति ये ही जानना चाहता है कि ये कैसे काम करता है?