Indoasis App Registration In Hindi Step by Step 

Indoasis App Registration Process In Hindi:-

STEP:1- सबसे पहले आप Indoasis App को Play Store पर जाकर Install करे और इसको Open करके अपन Language को Select करे।।

STEP:2- अब आपको Indoasis में Registration करने के लिए CIF Number यहाँ भरना होगा, आपको CIF नंबर आपकी Allahabad बैंक की Passbook में मिल जाएगा।। Finally, CIF Number को Fill करे और Send SMS के बटन पर click करे।

STEP:3- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आया होगा, उसको Fillup करे और जैसे ही आपका CIF Number Verify होगा, वैसे ही Green tick Show हो जाएगा, Finally आप Mobile banking को Select करके Procced के बटन पर click करे और Ok करे।

STEP 4:- दोस्तो आप आप सभी के सामने 3 Option दिखाई देंगे, जिसमे आपको Select करना है कि आप किस Method से Activation करना चाहते है।। हम यहाँ पर ATM/Debit Card को select कर रहे है आपके पास इनमें से जो भी Available हो आप उसको select करे। आप अपने Debit Card Number, Expiry date और अपने ATM Pin की details को Fillup करे और Activate के बटन पर क्लिक करे।

STEP: 5- अब आपको अपना एक Unique 4 Digit का MPIN fillup करना है अपना MPIN डाले और Procced के बटन पर click करे।

STEP:6- MPIN को Create कर लेने के बाद Transaction करने के लिए अब आपको एक TPIN Create करना है, अपनी मर्जी के behalf पर TPIN Generate करने के बाद Submit पर Click करे|

STEP:7- Congress ! आपका Indoasis में Successfully Registration Complete हो गया है, अब आप Login कर सकते है और सभी Services का Use कर सकते है।।

यह भी पढ़ें: ATM Card Block Kaise Kare In Hindi

INDOASIS App क्या है

 Indicate Indian Bank और Oasis का मतलब है – One App Simple Intergal Secure देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक Indian बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए INDOASIS मोबाइल App को लांच लिया है। indoasis एक मोबाइल बैंकिंग अप्प है आप इंडियन बैंक की INDOASIS Mobile App का उपयोग कर के मोबाइल बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं अगर आपको बैंक अकाउंट इंडिअन बैंक मे है Indoasis App आपको Fund Transfer, Bill Payment, Recharge etc की सभी facility provide करता है। Indoasis App Registration

Indoasis App Registration In Hindi Step by Step 

ग्राहकों को विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे कि बैलेंस इंक्वायरी, फंड ट्रांसफर, टिकट बुक करना और बिलों का भुगतान करना। M-passbook के जरिये अपने  अकाउंट की जानकारी आसानी से देख सकते है और Transction Statements को आसानी से देख सकते है और download भी कर सकते है इसे आप को गूगल प्ले स्टोर पर जारकर डाउनलोड कर सकते है या नीचे दिए गए लिंक से जरिये डाउनलोड कर सकते है स्मार्ट फोन ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन जो ग्राहकों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और उपयोग में आसान मोबाइल बैंकिंग सेवा प्रदान करती है।

INDOASIS App का पूरा नाम क्या है 

Indoasis App का फुल फॉर्म है- Ind- Indicate Indian Bank और Oasis Stand for – One App Simple Intergal Secure ये ही Indoasis App का Full form है। अगर अपनी भाषा मे कहा जाये तो यह इंडियन बैंक के स्मार्ट फोन ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन जो ग्राहकों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और उपयोग में आसान मोबाइल बैंकिंग सेवा प्रदान करती है। Indoasis  इंडियन बैंक मोबाइल App मे आपको BHIM UPI, Apply Loan, e-Service, eDeposit, Transaction History आदि देखने को मिल जाती है इस अप्प मे आपको भारत की सभी भाषा मिल जाएगी |

मार्गदर्शन करें: ATM Card AMC Kya Hota Hai

INDOASIS App में Account कैसे बनाये 

अगर आप Indoasis App में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप इन सभी Steps को Follow करे, चलिए हम आपको step by step indoasis अकाउंट कैसे बनाते है INDOASIS App मे बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाये और उसके बाद प्ले स्टोर पर indoasis नाम डाल कर सर्च करे और सर्च करने के बाद आप indoasis App इनस्टॉल करे

1 STEP:– इनस्टॉल हो जाने के बाद  Indoasis एप्प  को ओपन करे और अपनी Language को Select करे।

2 STEP:- फिर आपको Indoasis में Registration करने के लिए CIF Number यहाँ भरना होगा, CIF Number आपको  SBI BANK की PASSBOOK मे मिल जायेगा उसके बाद आपको CIF FILL करना होगा फिर सेंड SMS पर क्लिक करे

3 STEP:- फिर आपके फ़ोन मे OTP कोड आएगा उसको FILL UP करे FILL UP हो जाने के बाद वैसे ही Green tick Show हो जाएगी Finally आप Mobile banking को Select करके Procced के बटन पर click करे और Ok करे।

4 STEP:- तीनो स्टेप हो जाने के बाद आपके 3 stpe दिखाएगी देंगे जिसमे आपको Select करना है कि आप किस Method से Activation करना चाहते है। हम यहाँ पर ATM/Debit Card को select कर रहे है तो आपके पास इनमें से जो भी Available हो आप उसको select करे। आप अपने Debit Card Number, Expiry date और अपने ATM Pin की details को Fillup करे और Activate के बटन पर क्लिक करे।

5 STEP:- फिर आपको  एक यूनिक 4 Digit का MPIN fillup करना है और अपने PMIN डाले प्रोसेस के बटन पर क्लिक करे।प्रोसेस हो जाने के बाद MPIN

6 STEP:- CREATE कर लेने के बाद Transaction करने के लिए आपको TPIN CREATE करना होगा उसके बाद आप LOGIN कर सकते है फिर अपनी मर्जी के behalf पर TPIN Generate करने के बाद Submit पर Click करे।

आपका Indoasis में Successfully Registration Complete हो गया है, अब आप Login कर सकते है और सभी Services का Use कर सकते है।।

Indoasis App मे Login कैसे करे

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर INDOASIS डाउनलोड करना होगा उसके बाद मे आपको एप्प ओपन करना है ओपन करने के बाद LANGUAGE  सेलेक्ट करे सेलेक्ट करने के बाद SBI बैंक का CIF नंबर FILL करना होगा आपको फिर SMS आएगा उसके बाद बैंक Verify करेगा VERIFY के बाद GREEN TICK  SHOW हो जायेगा यहा आपको 3 option देखने को मिलेगा की आप किस Method से Activate करना चाहते है

Indoasis App Registration In Hindi Step by Step 

आप यहा अपना Debit Card Number, Expiry date और अपने ATM Pin की details को Fillup करे और Simply Activate के बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने SET MPIN का Option आ जाएगा तो आप कोई 4 Digit का MPIN Fillup करे और Procced के बटन पर click करे।
फिर आपका अपना Registration Complete हो जायेगा  फिर आप INDOASIS को आसानी से  Login कर सकते है |

Indoasis App के Features क्या है

अगर आपको INDOASIS FEATURES के बारे मे नहीं पता तो हम आपको INDOASIS FEATURES बारे मे बताने वाला हूँ

आप INDOASIS FEATURES की मदद से मोबाइल बैंकिंग सभी सर्विस USE आसानी से कर सकते है

फण्ड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज ETC की सभी facility provide करता है। इस app में M-Passbook के जरिये आप अपने Account की सभी Transction Statements को आसानी से देख सकते Indoasis app आपको एक Indoasis Chat का Option भी Provide करता है जो कि काफी जल्दी इस App में update हो जाएगा और आप Customer Support से Online Chat आसानी से कर पाएगे। Cheque Services, Manage Beneficiary, Opening e-Deposits, Multi-lingual Support, etc सर्विसेस आपको यहाँ पर मिलेगी।।

मार्गदर्शन करें: योनो SBI में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Indoasis App Registration Problem Solve कैसे करे?

Indoasis App Registration Problem Server की वजह से होती है, आप INDOASIS को आसानी से प्रॉब्लम SOLVE कर सकते है आर फिर भी आपको परेशानी होती है तो आप अपनी Branch मे जाकर Contact कर सकते है

आप के सवाल और हमारे जवाब

1. Indoasis App Customer Care Number क्या है?

INDOASIS के बारे मे जानकारी लेनी आप CUSTOMER CARE NUMBER से जानकारी ले सकते है 

  1860 267 7777 

022 4220 7777 

2. Indian Bank Mobile Banking कैसे Activate करे, आइये जाने?

आप इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को वाया नेट बैंकिंगइंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए नेट बैंकिंग लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें यदि खाताधारक पहले से ही अन्य डिवाइस पर इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड है और उसके पास मौजूदा MPIN है, तो वह MPIN प्रदान करके नए डिवाइस पर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकता है ऐसे आप ACTIVATE कर सकते है

Indoasis App Se Contact Kaise kare?

आपको  इंडोएसिस ऐप से संपर्क करने के लिए  ebanking@indianbank.co.in पर जा के सम्पर्क कर सकते है।