वर्ष 2012 में इस ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध किया गया उससे पहले यह केवल IOS Operating System के लिए ही उपलब्ध था। बहुत से लोगों को Instagram Account Delete Kaise Kare आती है But क्योंकि उन्हें नहीं पता होता इस अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे किया जाता है। अगर आपको भी यह जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Instagram ID Delete कैसे करें (हमेशा की लिए)
अगर आप किसी कारणवश अपनी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करना चाहते हैं तो पहले यह बात जान ले कि अकाउंट को डिलीट करने का विकल्प आपको सीधे Insta page पर नहीं मिलेगा बल्कि इसके लिए आपको Help Center Page पर जाना पड़ेगा जहां से आप अपने अकाउंट को permanently delete कर पाएंगे।
Insta account deleting process सीखने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले तो आप इंस्टाग्राम एप्लिकेशन या वेबसाइट खोलकर अपना अकाउंट लॉगिन करें।
- अब पेज के दाएं ऊपरी कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर क्लिक करके उसमें settings पर जाएं।
- अब पेज के बायीं ओर ‘Help’ बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब यहां ‘Help Center’ का चुनाव करें।
- अब ‘Manage Your Account’ चुने।
- इस पर क्लिक करते ही ‘Delete Your Account’ का ऑप्शन प्रस्तुत होगा। यहां अकाउंट डिलीट करने संबंधी जानकारी के साथ ‘Delete Your Account’ पेज लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए। यहां आप सीधे पेज पर पहुंचेंगे। ( https://goo.gl./6nJc )
- अब अकाउंट डिलीट करने का कारण चुनें।
- अब पासवर्ड डाल कर डिलीट का बटन दबाएं।
Note – Account Delete होने की प्रक्रिया में पूरे 30 दिनों का समय लगता है। इन दिनों के भीतर आप चाहे तो अपने अकाउंट को restore कर सकते हैं अन्यथा 30 दिन बाद यह पूरी तरह से डिलीट हो जाता है।
Instagram Account को Delete और Deactivate करने में क्या अंतर है?
Instagram से कुछ समय तक हटने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate कर सकते हैं। Deactivate करने से आप अपनी Posts या Followings नहीं खोते और कुछ समय बाद आप अपने Instagram Account को Resume भी कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा कभी नहीं access करना चाहते तब आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। एक बार अकाउंट को डिलीट कर देने के बाद आप वापस से उस अकाउंट को resume नहीं कर सकते। यह अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है। ऐसे में आप अपने पुराने Posts व Followers को भी खो देते हैं।
फिर से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के लिए आपको फिर से एक नया अकाउंट create करना पड़ेगा। अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले खुद द्वारा पोस्ट किए गए photos और videos को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लें।
अपने Insta Account को deactivate करने के लिए आप Insta page के settings section में जाकर उसमें Deactivate विकल्प का चयन करके अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए बंद कर सकते हैं। इससे तब तक आपका अकाउंट किसी को visible नहीं होगा जब तक कि आप अपने अकाउंट को reactivate नहीं कर लेते। Instagram Account Delete Kaise Kare करने पर आप उस अकाउंट को दोबारा कभी नहीं खोल पाएंगे।
अपने Instagram डेटा Ka backup Kese Le
किसी भी डाटा का बैकअप लेने के लिए आपको अपना पासवर्ड पता होना चाहिए और आपके जीमेल आईडी से इंस्टाग्राम लिंक होना चाहिए। इंस्टाग्राम डाटा को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए process को follow करें।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोलें या ब्राउज़र की मदद से इसकी साइट पर जाएं।
- यहां ‘Edit Profile’ ऑप्शन के पास Gear Icon मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- Next step में ‘Privacy and Security’ विकल्प को सेलेक्ट करें।
- अब scroll करने पर नीचे आपको डाटा डाउनलोड प्राप्त होगा।
- यहां Request Download पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना ईमेल दर्ज करने को कहा जाएगा। आप ईमेल दर्ज करें और फिर Next बटन पर क्लिक कर दें।
- अब अपना पासवर्ड दर्ज करें और फिर Request Download पर क्लिक करें।
- इस प्रोसेस को करने के बाद इंस्टाग्राम द्वारा आपके डिवाइस में एक अलग फोल्डर बना दिया जाएगा जिसमें आप अपने Insta Posts को store कर सकते हैं। इस process को पूरा होने में लगभग 24 घंटों का समय लग सकता है। अगर आपका डाटा बहुत ज्यादा है तो इसमें 48 घंटे भी लग सकते हैं।
iPhone और Android पर Instagram डेटा कैसे डाउनलोड करें?
Android पर Instagram Data डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए process को follow करें।
- पहले इंस्टाग्राम खोलिए और Account login कीजिए।
- अब, उसमें जिस भी वीडियो या फोटो को आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं उसके दाएं और मौजूद 3dots पर क्लिक करें और उस फोटो या वीडियो का URL कॉपी करें।
- ऐसा करते ही वो डाटा डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा। आप नोटिफिकेशन बार में डाउनलोडिंग देख सकते हैं।
iPhone में Data Download करने के लिए आईट्यून्स से Grab for IG एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें और ऊपर बताए गए same process को follow करें, आपका डाटा आपके iPhone में डाउनलोड हो जाएगा।
Instagram अकाउंट को Reactivate कैसे करें?
Instagram Account को Reactivate करना चाहते हैं तो नीच सुझाए गए steps को follow करें।
- पहले Instagram Application को open करके नाम और पासवर्ड दर्ज करके अपनी आईडी को लॉगिन कर लें।
- अब आपका फीड खुलकर आ जाएगा और आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पहले की तरह सामान्य हो जाएगा।
Note- अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को permanently रुप से delete कर दिया है तो इसे reactivate नहीं किया जा सकता है।
Instagram delete फोटो को वापस कैसे लाये?
अगर किसी कारणवश आप से कोई फोटो या वीडियो डिलीट हो जाती है तो आप इसे वापस ला सकते हैं जिसके दो तरीके हैं। पहला है Recycle bin और दूसरा है इंस्टाग्राम वेबसाइट। अगर रिसाइकल बिन की सेटिंग आपके डिवाइस में पहले से ही अब enable है तो आप अपने deleted photos और videos को वापस recover कर सकते हैं। Instagram Account Delete Kaise Kare तो चलिए जानते हैं Instagram की delete photos को वापस कैसे लाया जाए। इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- पहले अपने डिवाइस में इंस्टाग्राम एप या वेबसाइट open करें और Id name & Password के माध्यम से अपना अकाउंट लॉगिन करें।
- Profile पर जाकर Menu बटन पर क्लिक करें।
- अब settings के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको कई सारे options दिखेगा जिसमें से आपको ‘Account’ विकल्प पर click कर करना है।
- यहां नया पेज खुलकर आएगा जिसमें में ‘Recently Deleted’ विकल्प को select करना है।
- यहां 30 दिनों में delete की गई सभी फोटो नजर आएगी। जिस पोस्ट को आप recover करना चाहते हैं उसे open करें और वहां मौजूद 3 dots पर क्लिक करें।
- अब यहां Restore को ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप उस डाटा को easily recover कर सकते हैं।