Instagram Password Change kaise kare In Hindi – 2022

Instagram Password Change kaise kare? उसको हम आपको यहाँ पर स्टेप बाइ स्टेप इसके बारे में बताने वाले हैं ।

  • तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना है।
  • आपको प्रोफाइल की आइकन पे क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपको ऊपर की तरफ थ्री लाइन का एक आइकन मिलेगा। तो इस पे हमें क्लिक कर देना है।
  • यहाँ आपको पासवर्ड के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
  • यहाँ पे आपको करेंट पासवर्ड, न्यू पासवर्ड और न्यू पासवर्ड अगेन डालना है।
  • अब  न्यू पासवर्ड जो है वो इंटर कर दिया है।  यहाँ पे आपको ok  ऑप्शन पे क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके  इंस्टाग्राम का जो पासवर्ड आसानी से चेंज हो चुका है। इस तरीके से आप आसानी से इंस्टाग्राम के पासवर्ड को चेंज कर सकते है ।

Instagram Password Reset Kese kare

Instagram Password Change kaise kare In Hindi - 2022

और जानें- google app ka naam kya hai

अगर आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को रीसेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको

  • अपना इंस्टाग्राम ऐप्लिकेशन ओपन करना है। ऐप्लिकेशन ओपन होने के बाद गेट हेल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने यूजर नेम, फ़ोन नंबर या फिर ईमेल मांगा जाएगा।
  • इसमें से आपको अगर आपका यूजर नेम पता है तो आप यूजर नेम डाल देंगे या मोबाइल नंबर बता है तो आप मोबाइल नंबर डाल देंगे।
  • अगर अपना मोबाइल नंबर आप अपने उसी एंड्रॉयड मोबाइल पर यूज़ कर रहे हैं जिसपर आप अपने इंस्टाग्राम ओपन करना चाहते हैं तो उस नंबर पर आपको एक otp  रिसीव हो जायेगा और उस ओटीपी को use करके अपने इंस्टाग्राम को ओपन कर लेंगे
  • उसके बाद आप इसके ऑप्शन को ओपन करके वहाँ से अपने पासवर्ड को रीसेट कर सकते है ।

Android Mobile Me Instagram Password Change kaise kare

इंस्टाग्राम पर पासवर्ड चेंज करने के लिए आप अपने एंड्रायड मोबाइल पर आपको इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना है।  अब  आपको प्रोफाइल की आइकन पे क्लिक कर देना है। जिससे ये आप क्लिक करोगे तो आपको ऊपर की तरफ थ्री लाइन का एक आइकन मिलेगा तो इस पे आपको क्लिक कर देना है। यहाँ आपको नीचे की तरफ सेटिंग्स का एक ऑप्शन मिलेगा तो इसपे आप  क्लिक कर देते हैं।

आपको  पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। यहाँ पे आपको करेंट पासवर्ड, न्यू पासवर्ड और न्यू पासवर्ड अगेन डालना पड़ेगा। जो करेंट पासवर्ड है जब भी आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएट किया होगा तो आपने जो पासवर्ड बनाया होगा उसको यहाँ पे सबसे पहले इंटर कर देना है।

इसके बाद उसको आपको न्यू पासवर्ड बना लेना हैं उसको यहाँ पे आप  करेंट पासवर्ड एंटर कर देते हैं। अब यहाँ पर हम न्यू पासवर्ड जो है इंटर कर देते हैं। अब आपको  पासवर्ड  दुबारा से इंटर कर देना है। अब आप न्यू पासवर्ड जो है वो इंटर कर देंगे अब यहाँ पे आपको ok ऑप्शन पे क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आप  इस तरीके से इंस्टाग्राम का पासवर्ड  आसानी से अपने android mobile से चेंज कर सकते है

iPhone or iPad Me Instagram Password Change kaise kare

सबसे पहले आपको अपने iphone  और ipad  पर इंस्टाग्राम ओपन करना है वहाँ पर आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करेंगे। प्रोफाइल पिक्चर में बॉटम राइट मैं आपको थ्री लाइन icon  दिखाई देंगे, उस पर आपको क्लिक करके प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करना है। वहाँ आपको पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आपको अपना करेंट पासवर्ड डालना है, न्यू पासवर्ड डालना है और फिर उस पासवर्ड को कन्फर्म करना है और सेव पर क्लिक कर देना है। इसी तरह से आप अपने iphone और ipad  पर आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड भी चेंज कर सकते हैं।

Instagram Password Forgot kaise kare

Instagram Password Change kaise kare In Hindi - 2022

जरूर पढ़ें- mpin kya hota hai

इंस्टाग्राम का फॉरगेट पासवर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम की एप्लिकेशन को ओपन करना है वहाँ पर आप फॉर्गाटन पासवर्ड। पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एंटर योर ईमेल या फिर इंटर योर मोबाइल नंबर ऑप्शन आएगा जो कि आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हुए यूज़ किया था।  इनमें से किसी भी एक चीज़ को आपको वहाँ एंटर कर देना है।

अगर आप मोबाइल नंबर एंटर करते हैं तो आपको मैसेज के जरिए otp आ जाएगा या अगर आप फेसबुक के थ्रू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है तो आप फेसबुक के थ्रू लॉगिन करके आप अपना इंस्टाग्राम का प्रोफाइल ओपन कर सकते हैं।

Email Id Se Instagram Password Kese Change kare

आप इंस्टाग्राम के अकाउंट का पासवर्ड email – id  के द्वारा चेंज करना चाहते हैं तो उस कंडीशन में आपको पहले अपना इंस्टाग्राम ऐप्पलिकेशन को ओपन करना है। उसके बाद वहाँ पर गेट हेल्प लॉगिन पर क्लिक कर देना है। फिर आपको अपनी उसी email – id  को एंटर करना है जो आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाते हुए यूज़ की थी।

फिर आप को ईमेल आएगा। जिंस ईमेल के द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉग इन कर जाएंगे उसके बाद उसी तरीके से आपको ऑप्शन्स ओपन करके चेंज ऑफ पासवर्ड पर क्लिक करना है।  अपना पासवर्ड डालना है और उसके बाद जो न्यू पासवर्ड आप चेंज करना चाहते हो उसको एंटर करके फिर उसको री एंटर करना है और फाइनली ok  पर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड email – id के जरिए बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हो।

Facebook Se Instagram Password Kese Change kare

अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से बनाया है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ओपन करना है। उसके बाद आपको login with facebook  ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर आपको फेसबुक की जो  डिटेल्स होती है उसको डालना है और लॉग इन पर क्लिक कर देना है, तो आप अपने फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम में लॉग इन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम में लॉग इन करने के बाद आप जो थ्री लाइन्स दिखती है उस पर आपको क्लिक करना है। वहाँ पर आपको ऑप्शन्स ओपन होकर नजर आ जाएंगे। वहाँ आपको चेंज माइ पासवर्ड पर क्लिक करना है। सबसे पहले आपको अपना करंट पासवर्ड डालना है उसके बाद फिर जो भी पासवर्ड आप न्यू पासवर्ड सेलेक्ट करना चाहते हैं उसको डालना है और फिर उस को re – enter  करके ok के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से फेसबुक के जरिए अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं।

Instagram Ka Password Change Karne Ka Tarika

Instagram Password Change kaise kare In Hindi - 2022

अधिक पढ़ें:- UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai

इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। ओपन हो जाने पर आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर देंगे। प्रोफाइल आइकन क्लिक करने पर आपको थ्री लाइन्स कॉर्नर पर दिखाई देंगे।

उस पर क्लिक करने पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन आएगा सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आप प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करेंगे। फिर आपके सामने करंट पासवर्ड पूछा जाएगा। आप अपने करंट पासवर्ड को डाल देंगे, फिर न्यू पासवर्ड डालकर उसको दोबारा से कन्फर्म करेंगे और फिर सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। इस तरह से इंस्टाग्राम पर अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-
lipoma kya hai
tsh test kya hai
google assistant kya hai
ngo kya hota hai
Google AdSense Kya Hai
period me kya hota hai
scanner kya hai