MahaDBT पोर्टल महाराष्ट्र राज्य द्वारा लांच किया गया एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल है। इस पोर्टल के तहत राज्य के छात्र/छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। हाल ही में Maharashtra Government व Mahadbtmahait cell द्वारा सभी तरह की scholarship को एक ही प्लेटफार्म में यानी Mahadbt.gov.in portal पर माइग्रेट कर दिया गया है।
इस पर राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ राज्य के लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है। यह प्रोत्साहन राशि छात्रों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी। राज्य के सभी छात्र डीबीटी पोर्टल पर आधार ओटीपी व बायोमेट्रिक माध्यम से स्कॉलरशिप फॉर्म apply कर सकते हैं
इस योजना के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो महाराष्ट्र राज्य के नागरिक हों और उन्होंने 10वीं व 12वीं की परीक्षा 75% अंकों से पास की हो। अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के विद्यार्थी हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में महाडीबीटी छात्रवृत्ति पोर्टल योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मौजूद है जिससे आपको आवेदन करने में मदद मिलेगी।
Mahadbt Scholarship Form Website कौन सी है.
Mahadbt Scholarship Form Website का नाम है mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आवेदक eligibility criteria के अन्तर्गत आवेदन करके स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकता है।
Scholarship Ke Liye Registration Kaise Kare
MahaDBT Scholarship Registration के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें.
- सबसे पहले तो आपको gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर पहुंचकर new applicant registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें New Registration form मिलेगा.
- इस फॉर्म में अपना नाम व पासवर्ड दर्ज करना होगा और फिर मेल एड्रेस व मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करनी होगी।
- प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है।
- अब username और password के इस्तेमाल से login करके अपनी eligibility के अनुसार महाडीबीटी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Scholarship Apply Kaise Kare
MahaDBT Scholarship Application form apply करने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें.
- इसके लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र की MahaDBT Scholarship Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट या पोर्टल www.mahadbtmahait.gov.in पर जाना होगा।
- पोर्टल पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी से login करना है।
- Login करने के बाद आपको अपनी Education, qualifications व आर्थिक स्थिति के अनुसार scholarship का चुनाव करना है।
- चुनाव करने के बाद आपकी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप की information प्रस्तुत होगी और उसके सामने Apply का विकल्प नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- Click करते ही आपकी स्क्रीन पर MahaDBT Scholarship Scheme का Application form खुलकर आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है और मांगे गए सभी documents को digitally अपलोड कर देना है।
- इसके बाद Submit बटन से फॉर्म को Submit कर देना है। इस प्रकार आपकी महाराष्ट्र महाडीबीटी छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Sacha Dharm kon Sa Hai | सबसे सच्चा धर्म कौन सा है?
Mahadbt Scholarship Highlights
- योजना का नाम – MahaDBT Scholarship
- संस्था का नाम – महाराष्ट्र राज्य सरकार
- जारीकर्ता – आपले सरकार डीबीटी
- कैटेगरी – स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति)
- आवेदन मोड – ऑनलाइन
- आवेदन पत्र जारी – पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए।
Mahadbt Scholarship योजना के उद्देश्य क्या है ?
Mahadbt Scholarship योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के उन छात्रों को सहायता राशि प्रदान की जा सके जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं यानी जो विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और वे आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो उच्च शिक्षा तो प्राप्त करना चाहते हैं और उनकी पढ़ने में दिलचस्पी भी होती है
लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो ऐसे छात्र/छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करके उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे कि वह पढ़ाई पूरी करके देश के विकास में अपना योगदान दे सके और अपना भविष्य सुधार सकें।
Mahadbt Scholarship List
- उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृति(scholarship) की संख्या – 13
- सामाजिक न्याय तथा विशेष सहायता विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति(scholarship) की संख्या – 5
- VJNT, OBC व SBC कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृति (scholarship) की संख्या – 8
- जनजाति विकास विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति(scholarship) की संख्या – 4
- स्कूल शिक्षा व खेल विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति(scholarship) की संख्या – 2
- अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति(scholarship) की संख्या – 2
- चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान निदेशालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) की संख्या – 2
- तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) की संख्या – 2
Mahadbt Scholarship के लिए पात्रता (Eligibility)
- Mahadbt scholarship योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ eligibility criteria है जो निम्न प्रकार से हैं:-
- उम्मीदवार महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- OBC, SC, ST कैटेगरी के छात्र/छात्रा ही इस योजना का के पात्र माने जाएंगे।
- आवेदक के माता-पिता की सालाना आमदनी एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- एक परिवार के दो बच्चों को ही यह लाभ दिया जाएगा।
- उम्मीदवार किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ ना उठा रहा हो।
- अगर उम्मीदवार BA, B.Ed. का कोर्स किया है और वह बाद में MA में प्रवेश लेता है तो वह इस छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले सकता।
- अगर उम्मीदवार Ed. करने के बाद MBA में एडमिशन लेता है तो वह यह स्कॉलरशिप लेने के लिए eligible है।
- Mahadbt Scholarship का लाभ लेने के लिए छात्रों की 75% की उपस्थिति जरूरी होगी।
- उम्मीदवार को इस योजना का लाभ एक कोर्स पूरा करने के बाद ही दिया जाएगा।
मार्गदर्शन करें: Meesho Supplier Panel | Meesho Supplier कैसे बने पूरी जानकारी
Mahadbt आवश्यक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- कॉलेज फीस रसीद
- राशन कार्ड (परिवार में बच्चों की संख्या की पहचान के लिए)
- HSC या SSC Marksheet
- जाति वैधता प्रमाणपत्र – व्यवसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए जरूरी, व्यवसायिक पोस्टग्रेजुएट
Frequently Asked Questions.
1.Mahadbt पोर्टल क्या है?
Mahadbt पोर्टल एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए महाराष्ट्र राज्य के छात्र-छात्राओं को अनेक तरह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
2.Mahadbt पोर्टल को क्यों लॉन्च किया गया है?
Mahadbt पोर्टल को launch करने के पीछे महाराष्ट्र सरकार का यही main reason था कि इसके द्वारा सभी जरूरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप जैसी सुविधा का लाभ उठाने के लिए कहीं भटकना ना पड़े वे directly और आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकें.
3.क्या Mahadbt पोर्टल में सभी विभागों से संबंधित छात्रवृति उपलब्ध की गयी है?
जी हां Mahadbt पोर्टल में छात्र-छात्राओं को सभी विभागों से संबंधित छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध की गई है जिससे students को आवेदन में किसी प्रकार की समस्या ना हो।
उम्मीद है आपको यह जानकारी ‘MahaDBT Scholarship Portal’ पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
मार्गदर्शन करें: Deposit Meaning In Hindi | बैंक डिपाजिट का क्या मतलब है