Meesho Supplier Panel | Meesho Supplier कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज हम बात करेंगे Meesho Supplier Panel  के बारे में जिसमें Meesho Supplier/Seller बनने के complete process के बारे में जानेंगे जैसे मीशो अकाउंट कैसे बनाएं, मीशो सप्लायर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, मीशो सप्लायर बनने के लिए जरूरी चीजें क्या है, मीशो सप्लायर पर लगने वाले चार्ज क्या है और मीशो सप्लायर बनने के क्या फायदे हैं इत्यादि।

बता दें मीशो एक reselling platform होने के साथ-साथ इंडिया की most popular online shopping application है जहां छोटे-बड़े और कई कैटेगरी के products available है।

इस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की शुरुआत 2015 में दो व्यक्ति विदित आत्रे व संजीव बरनवाल ने की थी और यह कंपनी बेंगलुरु में स्थापित है। अगर आप भी Meesho Supplier के रूप में एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को last तक पढ़ें।

मीशो अकाउंट बनाये – Meesho Account बनाने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें।

  • मीशो पर अकाउंट बनाने के लिए पहले तो आपको मीशो एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप install कर लेने के बाद मीशो एप के icon पर क्लिक करना होगा और अपना Gender Select करना होगा।
  • इसके बाद अकाउंट पर जाकर Sign up ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Sign up के लिए current mobile number दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके फोन नंबर पर OTP आएगा। इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना है और verify करना है।
  • इस प्रकार आपका मीशो अकाउंट बन जाता है बाकी आप Edit Profile बटन के जरिए अपनी प्रोफाइल को complete कर सकते हैं।

 Meesho Supplier रजिस्ट्रेशन

Meesho Supplier कैसे बने पूरी

Meesho Supplier रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें।

  • पहले आपको meesho.com लिंक पर जाना होगा।
  • पेज पर पहुंचने पर आपको ‘Start selling’ का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • अब ‘Welcome to Meesho’ वाले पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP प्राप्त करें और इस OTP से मोबाइल नंबर को verify करें।
  • इसी के साथ अपना ईमेल डालकर पासवर्ड create कर ले और नीचे वाले (WhatsApp) check box पर क्लिक करके Create Account के जरिए अपना अकाउंट तैयार कर लें।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना GST Number डालकर verify बटन पर क्लिक करना है और फिर details show होने पर ‘Continue’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब ‘Pick up’ location में वही location डालना होगा जहां से आपके प्रोडक्ट मीशो द्वारा सप्लाई के लिए भेजे जाएंगे।Meesho Supplier Panel
  • इसके लिए आपको Pick up location में User Address Registered in GST वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए अपना जीएसटी वाला एड्रेस दर्ज करना है इसके अलावा आप नीचे दिए गए Building, Locality, Pin code, Land Mark, State और city आदि fill करके भी अपना एड्रेस दे सकते हैं।
  • अब Bank detail दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • यहां Supplier Detail वाले section में बिजनेस नाम व नीचे अपना पूरा नाम टाइप करें।
  • इसके बाद Agree बटन पर क्लिक करके Submit कर दें।Meesho Supplier Panel
  • ये सारे process complete होने के बाद आपके फोन पर Congratulation and Start Selling Now का मैसेज आ जाएगा यानी आप मीशो सप्लायर बन गए हैं।

 Meesho Supplier Login Page 2023

Meesho इंडिया की बेहद famous E-COMMERCE Website है जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे अपने जरूरत के सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह आज के समय का एक ऐसा मंच बन गया है जिसका उपयोग करके बहुत सारे लोग ज्यादातर housewives मीशो सप्लायर के रूप में अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके अच्छे पैसे कमा रही हैं।

Meesho Supplier Login 2023 के लिए आपको पहले इसके पोर्टल में रजिस्टर होना होगा। इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट यानी supplier.meesho.com पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद login करना होगा।

मार्गदर्शन करें:  Copyright Claim Meaning In Hindi | कॉपीराइट क्लेम क्या होता

मीशो सप्लायर बनने के लिए जरूरी चीज़ें

  • मीशो सप्लायर बनने के लिए आपके पास एक मौजूदा फोन नंबर होना जरूरी है जिसे OTP के जरिए Verify कराना होता है।
  • दूसरी जरूरी चीज है बिजनेस ईमेल। यानी आपको एक अलग ईमेल आईडी बनानी होगी जो सिर्फ आपके Business impression के लिए इस्तेमाल होगा।
  • तीसरी जरूरी चीज होगी GST Identification Number जो कि कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी होता है।Meesho Supplier Panel
  • Last जरूरी चीज है Bank Account. आपके पास चालू खाता या बचत खाता होना जरूरी है।

अकाउंट बनाने के पहले निम्न बातों को जरूर पढ़ लें।

अगर आपने मीशो सप्लायर अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो कुछ बातें सीख ले।

  • अपना उत्पाद जोड़ना

मीशो सप्लायर अकाउंट बना लेने के बाद पहला काम होता है अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना यानी जो प्रोडक्ट आप अपने stock में रखना चाहते हैं उन्हें listed कर लें।

  • मीशो पर ऑर्डर्सर्ड्स (Orders)

अपने listed products को order करें।

  • मीशो पर वितरण और भुगतान

अब अपने प्रोडक्ट को customers को sell कर सकते हैं और भुगतान की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

 मीशो सप्लायर पर लगने वाले चार्ज

Currently, मीशो देश का सबसे बेहतरीन सप्लायर प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है। जहां देश के अन्य बड़े platforms प्रोडक्ट बेचने के लिए 5 से 20% तक का कमीशन लेते हैं वहीं मीशो आपको जीरो प्रतिशत पर प्रोडक्ट बेचने के लिए देता है।

लेकिन इसके अलावा कुछ जरूरी taxes हैं जो मीशो सप्लायर को देने होते हैं जैसे Product Price, Settlement Amount, GST, TCS (Tax Collection at Course) 1%, TDS( Tax Deduction at Source)1/%

यह भी पढ़ें:   Suzlon Energy Share Price Target 2023,

मीशो में हम कितना मार्जिन जोड़ सकते हैं?

आप अपनी समझ और प्रोडक्ट के अनुसार कोई भी मार्जिन जोड़ सकते हैं। आमतौर पर इस प्लेटफार्म पर reseller द्वारा प्रोडक्ट की कैटेगरी के आधार पर 20 से 60% के बीच तक का मार्जिन चार्ज किया जाता है।Meesho Supplier Panel

Meesho Supplier बनने के फायदे

Meesho Supplier बनने के निम्न फायदे हैं-

  • आप अपने बैंक अकाउंट, फोन नंबर व जीएसटी के जरिए आसानी से मीशो सप्लायर के रूप में सेलिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
  • मीशो 0 कमीशन पर seller को प्रोडक्ट sale करता है जबकि अन्य कंपनियां ई-कॉमर्स पर 5 से 20% तक का कमीशन लेती है।
  • ज्यादातर ई-कॉमर्स पर Additional or extra charges लगाए जाते हैं लेकिन मीशो किसी भी प्रकार का extra charge नहीं लगाता।
  • मीशो प्रोडक्ट डिलीवरी पर किसी तरह का अलग से shipping charge भी नहीं लगाता बल्कि प्रोडक्ट की कीमत में जुड़ा होता है।
  • प्रोडक्ट के डिलीवरी के 15 दिन के अंदर ही सप्लायर के अकाउंट में उस प्रोडक्ट का पैसा भेज दिया जाता है।
  • अगर किसी reason से खरीदार प्रोडक्ट की डिलीवरी के पहले ही उस प्रोडक्ट को cancel कर देता है तो इससे सप्लायर को कोई घाटा नहीं होता जबकि अगर प्रोडक्ट में defect होने के कारण प्रोडक्ट रिटर्न किया जाता है तो छोटे amount में सप्लायर से shipping cost ले लिया जाता है।Meesho Supplier Panel

मीशो सप्लायर कैसे काम करता है?

Meesho Supplier कैसे बने

मीशो पर अकाउंट बना लेने पर आपको मीशो सप्लायर पैनल प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल आप कई तरह की इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं और इससे कई जरूरी चीजें कर सकते हैं जैसे-

1.Notice Board – यहां अपनी शो द्वारा भेजे जाने वाले notification and updates को receive कर सकते हैं।

2.Payment – इसमें आप पेमेंट से जुड़ी Information देख सकते हैं।

3.Order – इस सेक्शन में order status देख सकते हैं।

4.Inventory – अपलोड किए गए सभी पुराने products व stock को यहां से अपडेट कर सकते हैं ।Meesho Supplier Panel

5.Return RTO Order – यहां आप return हुए product का status चेक कर सकते हैं।

मीशो का मालिक कौन है?

मीशो के दो owner हैं जिनका नाम है विदित आत्रे और संजीव बरनवाल। दोनों ने मिलकर साल 2015 में बेंगलुरु से मीशो की शुरुआत की। उन्होंने Meesho App एप का नाम ‘Meri Shop’ के short form के रूप में रखा।

साल 2018 फरवरी महीने में फोर्ब्स इंडिया द्वारा अपने 30 अंडर 30 यंग अचीवर्स की लिस्ट में मीशो को शामिल किया गया और इसी साल फोर्ब्स एशिया द्वारा प्रोफाइल किए जाने वाले growth करते इंडियन बिजनेस में से यह भी एक startup था।

मीशो कंपनी कहां स्थित है?

Meesho एक इण्डियन कंपनी है जो भारत के बेंगलुरु सिटी में established है।

क्या मीशो ऐप अच्छा है?

मीशो इंडिया का जाना माना और लोगों का पसंदीदा online shopping app है। अन्य कंपनियों की तुलना में यहां कम दामों पर और बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट available हैं। इस प्लेटफार्म से लाखों लोग बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं। इस तरह यह बिलकुल safe और trusted ऐप है।

मीशो पर कमाई का क्या मतलब है?

मीशो पर कमाई का मतलब है कि यहां आप कमाई भी कर सकते हो। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म होने के नाते यह कंपनी लोगों को 0% के tax पर प्रोडक्ट बेचने के लिए देती है।

क्या मीशो सिर्फ रिसेलिंग के लिए है?

मीशो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने का मंच व मौका प्रदान करता है। यहां आप products को sell or resell करके अच्छा profit कमा सकते हैं। जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है वे मीशो से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

मीशो पर क्या बेच सकता हूँ?

Meesho Supplier कैसे बने पूरी

Meesho पर Male, Female and Children लिए अनेकों कैटेगरी के प्रोडक्ट available हैं जैसे clothes, jewellery & accessories, beauty and personal care, electronics item, footwear, home and kitchen, sports and fitness, food and drink और भी कई सारी चीजें हैं जिन्हें आप बेच सकते हैं।

Frequently Asked Questions.

1.मीशो एप पर सेलर कैसे बने?

मीशो एप पर सेलर बनने के लिए आपको supplier.meesho.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

2.क्या हमें मीशो पर बेचने के लिए जीएसटी चाहिए?

Meesho पर 0% GST लगती है इसलिए यहां बेचने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता।

3.मीशो पर मार्जिन कैसे करें?

आप ऑर्डर बुक करते समय अपने according मार्जिन set कर सकते हैं।

मार्गदर्शन करें:  Sacha Dharm kon Sa Hai | सबसे सच्चा धर्म कौन सा है?