भारतीय मार्केट में Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी ने MI pay App लॉन्च कर दिया है, जो की एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है। ये सर्विस चीन में 2016 में ही लॉन्च कर दी गई थी। फिलहाल MI एप पे अभी इंडिया में बीटा टेस्टिंग चल रही है।
यह google pay, PAYTM, BHIM” app पेमेंट सिस्टम को काफी टक्कर दे सकती है। ये भारत में ICICI BANK और पेयू के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च हुई है और गूगल प्ले सर्विस की तरह ही काम करता है और इसमें ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं।
इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, गैस बिल, फ़ोन रिचार्ज कर सकते हैं साथ ही साथ DTH के भी चार्ज कर सकते हैं। mi पे UPI पेमेंट की तरह डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स के सभी पेमेंट किए जा सकते है। पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई से Mi Pay को अप्रूवल मिल गया है। फिलहाल इसे बीटा टेस्टिंग के लिए लाइव कर दिया गया है।
और जानें- google app ka naam kya hai
Mi Pay को कैसे Use करे
सबसे पहले आपको मीयूआई ग्लोबल बीट का हिस्सा बनना होगा। बीटा टेस्टर बनने के बाद अकाउंट बनाना होगा । इसके बाद आपको नीचे बटन पर लॉग इन विद सिस्टम अकाउंट इस पर आपको क्लिक कर देना है।जैसे ही आप यहाँ पर क्लिक करेंगे आपके सामने आएगा जहाँ पर आपको टर्म्स एंड कंडीशन्स है, उनको पढ़ लेना है और एग्री पर क्लिक कर देना है।
एग्री पर क्लिक करने के बाद आप इसके अंदर log in कर चूके हैं। आप यहाँ से किसी को money ट्रांसफर कर सकते हैं। यहाँ पर काफी सारी सर्विसेज अवेलेबल है। जिसतरह से हम दूसरे यूपीआई पेमेंट ऐप यूज़ करते है उसी टाइप में ये work करता है।
अब आपके फ़ोन में mi पे का आइकन आ जाएगा। इसके बाद आप इसे ओपन करेंगे। लॉग इन करेंगे रजिस्ट्रेशन करना होगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे जो आपके बैंक में है और आपको फिर अकाउन्ट्स इलेक्ट करना होगा। इस तरीके से आप mi पे सर्विस को यूज़ कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें- mpin kya hota hai
Mi Payment App से पैसे Transfer और Received कैसे करे
यहाँ पर सबसे पहला है mi app आप किसी को भी mi पे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसा ट्रांसफर करने के लिए यहाँ पर सेन्ड मनी option पर क्लिक करना है । इस एप में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है।
- पहला तो यहाँ पर upi आप किसी को भी upi के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- दूसरा है यहाँ पर है बैंक अकाउंट। तो आप यहाँ पर IFSC कोड और बैंक अकाउंट के माध्यम से भी पैसा दे सकते हैं।
- तीसरा तरीका है मोबाइल नंबर के माध्यम से भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है ।
Mi Pay App के फायदे (Benefits) –
- MI pay पूरी तरह से सेफ होता है क्योंकि यह Xiaomi smartphone company के द्वारा निर्मित है।
- MI pay app से आसानी से अपना पैसा रिसीव और ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं, इलेक्ट्रिक बिल, वाटर बिल पे कर सकते है, डीटीएच को रीचार्ज कर सकते हैं, ब्रॉडबैंड का बिल भर सकते हैं
- MI pay का इस्तेमाल करके आप बड़े आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। Mi Pay Kya Hai-
- MI app पे अगर आपका अकाउंट होता है तो आपको 5 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड करता है, जहाँ पर आप अपना मोबाइल का डेटा सेव कर सकते हो, जैसे कि आपकी फोटोस, videos, कॉन्टैक्ट्स, कॉल हिस्टरी रिकॉर्डिंग इत्यादि।
Mi Pay ऐप की विशेषता क्या है?
हमारे देश में यूपीआई को सर्विस प्रोवाइड कराने वाली वैसे तो बहुत सारी कम्पनीज़ है जिसमें की google pay, paytm, phone pay , Amezon UPI शामिल है। लेकिन MI payment app मात्र ऐसा ऐप्लिकेशन है जो कि सिर्फ और सिर्फ भारत में चलता है।
Xiaomi कंपनी कुछ ऐसी स्पेशलिटीज है, जो कि दूसरे एप्लिकेशन्स में नहीं मिलती। सबसे बड़ी महत्वपूर्ण और आसान बात यह है कि MI payment app को चलाना बेहद आसान है।
इसकी एक विशेषता यह भी है की यह ऐप्लिकेशन आपको Xaiomi फ़ोन पर अवेलेबल होती है। और यदि आपके पास Xaiomi फ़ोन नहीं है तो यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी और आप बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोनए पर इस एप को डाउनलोड कर सकते है । Mi Pay Kya Hai
अधिक पढ़ें:- UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai
Mi Pay ऐप में कैसे रजिस्टर करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर MI pay ऐप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद उसमें आपको अपना MI अकाउंट जेनरेट करना है। अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको ऑप्शन्स दिखाई देंगे जहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है, उसको फिलअप करेंगे।
- फिर आगे के ऑप्शन के लिए आप अपना बैंक सेलेक्ट करेंगे। और अपना बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स फिलअप करेंगे।
- आप अकाउंट पर क्लिक करके यूपीआइ पिन जेनरेट करेंगे। आपका बैंक अकाउंट की डिटेल्स ओके होने के बाद आपको यूपीआई आईडी बनाने के लिए कहा जाएगा। फिर आपका बैंक अकाउंट आप के Mi pay से कनेक्ट हो जायेगा और आप अपने रेजिस्टर्ड MI pay से ट्रान्ज़ैक्शन करने के लिए कैपेबल हो जाओगे।
क्या Xiaomi Mi Pay सिर्फ Mi के Phones में चलेगा?
पहले MI Payment app सिर्फ Xiaomi smartphones पर ही अवेलेबल था। लेकिन अब यह किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर की ऐप्लिकेशन में अवेलेबल हो जाता है और easily डाउनलोड हो जाता है।
यह भी पढ़ें:- lipoma kya hai
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. क्या Mi Pay सुरक्षित है?
जी हाँ, MI payment app गूगलपे फोनपे, पेटीएम, ऐमज़ॉन यूपीआई से एक दम सेफ और उनसे ज्यादा easy है।
2. Mi Pay किस कंपनी के द्वारा बनाया गया है?
Xiaomi smart phone company द्वारा बनाया गया है ।
3. क्या है Mi Pay मुफ्त ऐप है?
जी हाँ, MI payment UPI app एक फ्री एप है।