Mpin number kya hota hai?
MPIN का full form है। “Mobile banking Personal Identification number” है । जब आप मोबाइल का उपयोग कर कोई Transaction करते है तो यह एक पासवर्ड के रूप में काम करता है । यह 4 अंकों (कुछ बैंकों में 6 अंक) का एक Secret Code होता है जो ATM पिन कोड के समान होता है, लेकिन यह ATM पिन से अलग है ।
एमपिन क्यू जरूरी है | Importance Of MPIN
आप सब जानते हैं की आज के समय में हम सभी DIGITALIKARAN के माध्यम से अपने सारे काम कर रहें हैं, डिजिटल तरीकों से बड़ी ही आसानी से हम अपने पैसों के लेन-देन मिनटों में घर बैठे ही मोबाइल द्वारा कर पाते हैं, इसके लिए नागरिक अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से कनेक्ट कर इस सुविधा का लाभ ले रहें हैं।
Mpin kya hota hai? मोबाइल बैंकिंग द्वारा की गई Online Transaction के लिए नागरिकों को MPIN यानी Mobile Banking Personal Identification Number की आवश्यकता होती है, यह MPIN एटीएम पिन की तरह ही एक सिक्योरिटी कोड की तौर पर सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांसेजक्शन के लिए उपयोग में काम आता है, जिससे कोई भी आम नागरिक अपने समय की बचाके MPIN के माध्यम से सुरक्षित लेन-देन कार्य कर सकते हैं।
और पढ़ें- google app ka naam kya hai?
Mobile Banking Personal Identification Number -के लाभ | Benefits of MPIN in Hindi
mpin से बैंक खाता धारकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- MPIN एक secret code है, जो हर व्यक्ति के बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाता है।
- एमपिन केवल 4 अंकों का कोड है, जिसे आवेदक अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप के माध्यम से अपनी सुविधानुसार खुद ही बना सकते हैं।
- खाता को फ्रॉड से बचाना ( safe from frauds )
- नागरिकों के खाते से तब तक ट्रांजेक्शन संभव नहीं हो सकेगा, जब तक एमपिन ना दर्ज किया जाए, इससे यदि किसी का मोबाइल गुम भी हो जाता है, तो उसके खाते से तब तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं ही सकेगी जब तक सही MPIN दर्ज ना किया गया हो।
- खाते को Identification और Authentication दिलवाना
- आवेदक आसानी से अपने बैंक द्वारा भी अपने मोबाइल के माध्यम से MPIN प्राप्त कर सकेंगे।
- सुरक्षित लेन-देन (safe transaction)
MPIN का इस्तेमाल किन Transaction के लिए किया जाता है?
एमपिन का इस्तेमाल किन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है- जैसा की हमने आपको बताया की MPIN का उपयोग पैसे के लेन-देन के लिए किया जाता है, यानि जिस तरह हम अपने ATM कार्ड व अपने एटीएम पिन द्वारा ही अपने खातों से पैसे निकाल सकते हैं,
उसी तरह ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांसजेक्शन के लिए भी सबसे पहले आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ऑथेंटिकेशन किया जाता है जो उनके बैंक खाते से अटैच होता है, जिसके बाद आवेदक का MPIN यानि कोड के माध्यम से ही सुरक्षित बैंकिंग लेन-देन संभव हो पाता है।
इस सब के अलावा MPIN का उपयोग आवेदक दिए गए ट्रांसक्शन्स के लिए कर सकेंगे।
- UPI एप्प
- मोबाइल बैंकिंग
- आईवीआर
- SMS बैंकिंग
- IMPS
- USSD बैंकिंग
MPIN Ka Kya Matlab Hota Hai और इसे कैसे प्राप्त करें ?
“Mobile banking Personal Identification number” -MPIN का प्रयोग केवल तब होता है जब आप Mobile के माध्यम से लेन देन करते हैं । यह ध्यान रखें, की यह एक Sensitive कोड है । आपको इसे संभाल कर रखना चाहिए । इसे कहीं भी लिखकर न रखें । बैंक अपने ग्राहकों को इस कोड को तब देते हैं जब वे Mobile Banking के लिए Register करते हैं
आप अपने MPIN को UPI App और USSD बैंकिंग का उपयोग कर Set कर सकते हैं । Mpin kya hota hai? Mpin number kya hota hai?
MPIN Kya है और इसे कैसे प्राप्त करें – | Mpin Kaise Banaye
आवेदक दो तरह से MPIN प्राप्त कर सकते हैं।
- पहला अपना मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करवाकर, जिसमे आपको बैंक द्वारा USER ID और MPIN प्रदान किया जाएगा।
- दूसरा आप BHIM एप्प, USSD, UPI एप्प का इस्तेमाल करके भी आवेदक अपने आप MPIN खुद ही इसे बना सकेंगे।
- इसके लिये सबसे पहले आपको payment app में create / change MPIN option को खोजना होगा .
- उसके बाद वहाँ आपसे आपके debit card की expiry date और debit card के last 6 digit भरने के लिए कहा जायेगा
- जब आप details भर देंगे तो आपको आपके registered mobile number पर OTP pin send किया जायेगा जिसको आपको payment app
- इसके बाद आपको option मिलेगा जहां पर आपने मन चाहे का UPI pin या MPIN भर सकते है • बस आपको ये याद रखना है की आप ये pin कभी किसी को बताये नहीं और इसको याद भी रखे भूले नहीं
- इसके बाद ही आवेदक अपने एमपिन का उपयोग कर वित्तीय ट्रांसजेक्शन कर सकेंगे।
USSD द्वारा एमपिन (MPIN Code) जेनरेट करने की प्रक्रिया
USSD से mpin banaye-
- सबसे पहले आवेदक को अपने मोबाइल नंबर पर *99 # dial करना होगा |
- इसके बाद USSD सेवा शुरु होते ही आपको इसे बैंक से लिक करना होगा |
- इसके लिए आपको अपने बैंक के IFSC कोड के पहले 4 अंक और बैंक के नाम के तीन अक्षर टाइप करके भेजने होंगे।
- अब अगले मेन्यू सें 7 टाइप करें और सेंड करें।
- अब एमपिन जेनरेट करने के लिए 1 नंबर चुनें और भेजें,
- फिर आप अपनी सुविधानुसार अपना एमपिन लिखें और सब्मिट करें।
- उसके बाद आपको दिए गए निर्देशों को पढ़ना है और 2 नंबर टाइप करें और भेजें, अब आप अपना एमपिन बदल सकते हैं।
- अब आपको पुराना MPIN सबमिट करना है और नया MPIN दर्ज करना है और फिर से दर्ज करके पुष्टि के लिए सबमिट करना है।
- इस तरह आपका पिछला MPIN बदलने के बाद आपका नया MPIN बन जाएगा
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. MPIN कैसे पता करे?
इसके लिये आवेदक को अपने मोबाइल नंबर पर *99 # dial करना होगा ।
2. Mpin और upi पिन Main Antar
MPIN यानी की मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर एक पासकोड होता है जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल बैंकिंग ऐप से ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं जबकि UPI पिन UPI app आधारित पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल होता है.
3. Mpin kya hota hai?
“Mobile banking Personal Identification number” है । जब आप मोबाइल का उपयोग कर कोई Transaction करते है तो यह एक पासवर्ड के रूप में काम करता है ।