क्या आप जानते हैं Multimeter Kya Hai:- और मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं। आज हम मल्टीमीटर से संबंधित जानकारी पढ़ेंगे।
दोस्तों आपने मल्टीमीटर कई दुकानों में देखा होगा लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि मल्टीमीटर क्या है? मल्टीमीटर का इस्तेमाल मोबाइल रिपेयरिंग, टीवी रिपेयरिंग या किसी भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को रिपेयर करने में इलेक्ट्रिकल सिग्नल चेक करने के लिए किया जाता है।
यदि आपका फोन खराब हो जाता है या कोई अन्य विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो जाता है। तो आप रिपेयरिंग सेंटर गए होंगे, तो वहां आपने देखा होगा कि रिपेयरिंग सेंटर में एक व्यक्ति फोन की बैटरी चेक करने के लिए या किसी अन्य इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को चेक करने के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल करता है।
जैसे की डायोड,रेसिस्टर,मॉस्फेट,ट्रांजिस्टर,अदि इसके साथ यह Ac और Dc करंट को भी माप सकता है। मल्टीमीटर भी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसको चलने के लिए भी वोल्टेज की जरुरत पड़ती है. जैसे की यह 5V से लेकर 12V तक वोल्टेज लेता है
जो आकार में छोटा होता है और दो तारों को मोबाइल बैटरी या किसी अन्य विद्युत उपकरण से जोड़कर उपकरण में विद्युत गतिविधियों को नोट किया जाता है। आइए जानते हैं कि Multimeter Kya Hai और मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं?
यह भी पढ़ें- Printer Kitne Prakar Ke Hote Hai
मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं? | TYPES OF MULTIMETER IN HINDI
मल्टीमीटर आपको दो प्रकार के देखने को मिलेंगे एनालॉग और डिजिटल मल्टीमीटर:- MULTIMETER KE PRAKAR
- डिजिटल मल्टीमीटर (Digital Multimeter)
- एनालॉग मल्टीमीटर (Analog Multimeter)
डिजिटल मल्टीमीटर (Digital Multimeter)
DIGITAL मल्टीमीटर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी है इसका प्रयोग ANALOG MULTIMETER से ज्यादा होता है क्यूंकि यह एक साथ बहुत सारे काम कर देता है। इसमे एक सेवन सेगमेंट डिस्प्ले का उपयोग होता है जिसमे सभी प्रकार की आउटपुट दिखती है।
इसमे हम 200mv मिली वोल्टेज(Mv)से लेकर 450V (Ac)अल्टेरनेटिंग करंट देख सकते है। और ऐसी तरह ही इसमे हम Dc वोल्टेज को भी देख सकते है। डिजिटल में हम ज्यादा से ज्यादा 10(Amp)एम्पेयर तक का करंट माप सकते है। यह उपकरण बहुत ही तेज काम करता है और इसका काम करने का तरीका भी बहुत आसान है। Multimeter Kya Hai.
इस मीटर में लगा एक घूमने वाला एक तीर होता है जब भी कुछ मापना है तो मीटर में लगे तीर को उसकी मुल्ये के साहमने कर देना है उसके बाद कनेक्टर से चेक कर सकते है। MULTIMETER क्या है? | TYPES OF MULTIMETER IN HINDI
एनालॉग मल्टीमीटर (Analog Multimeter)
जिस MULTIMETER में मापी जा रही राशियों को पढ़ने के लिए सुई लगा होता है उसे ANALOG MULTIMETER कहा जाता है। अर्थात सुई वाले मल्टी मीटर को ही एनालॉग मल्टीमीटर कहा जाता है। एनालॉग मल्टीमीटर में डायल पैनल लगाया हुआ होता है जिसमें पहले से ही सभी इलेक्ट्रिक राशियों के मान लिखे होते हैं और जब इस मीटर से कोई राशि मापी जाती है तो इसकी सुई उचित मान के डायल पर जाकर रूक जाती है।
MULTIMETER का अविष्कार ? | MULTIMETER KISNE BANAYA | Animationa & VFX KYA HAI
Multimeter का अविष्कार
1820 में galvanometer नाम की current-detecting डिवाइस बनाई गई थी,
- इस डिवाइस में Wheatstone bridge के द्वारा रजिस्टेंस और वोल्टेज को मापा जाता था,
- लेकिन इस डिवाइस का साइज बड़ा और यह बहुत धीरे काम करने वाली डिवाइस थी
- जिससे कि वोल्टेज और रजिस्टेंस की वैल्यू का पता ठीक से नहीं लगता था
- 1920 के दशक में मल्टीमीटर का आविष्कार रेडियो रिसीवर के रूप में किया गया था
- मल्टीमीटर बनाने का श्रेय है ब्रिटिश पोस्ट ऑफिस इंजीनियर Donald Macadie को दिया जाता है
- Macadie ने जिस मीटर का आविष्कार किया था वह वोल्टेज करंट और रेजिस्टेंस माप सकती थी और उसका नाम Avometer रख गया
Digital Multimeter कैसे इस्तमाल करे In Hindi
जैसा की हमने बताया एनालॉग मल्टीमीटर की जगह है आप डिजिटल मल्टीमीटर का इस्तेमाल होने लग गया है तो इसीलिए हम आपको डिजिटल मल्टीमीटर के बारे में जानकारी देंगे कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं कैसे आप वोल्टेज करंट रेजिस्टेंस का पता लगा सकते हैं और आजकल ऐसे भी मल्टीमीटर आए हैं जिससे कि आप ट्रांजिस्टर की वैल्यू का भी पता लगा सकते हैं। Multimeter Kya Hai
तो जैसा कि आपको ऊपर फोटो में देख सकते हैं हमने सभी पॉइंट को अलग-अलग दिखाया है जैसे कि यह मल्टीमीटर आपको और आसानी से समझ आ जाएगा मल्टीमीटर का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिए किया जाता है और टेस्टिंग करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है।
- अगर आप मल्टीमीटर से कोई भी सर्किट या रजिस्टेंस मापना चाहते हैं
- तो उससे पहले मल्टीमीटर में इसकी हाई रेंज सेलेक्ट करें
- जैसे कि अगर आप अपने घर में आने वाली बिजली की सप्लाई को मापना चाहते हैं
- तो आपको मल्टीमीटर 750v AC पर सेट करना होगा
- और उसके बाद ही आप अपने घर में आने वाली सप्लाई को माप सकते हैं
- Display पर आपको सभी वैल्यू दिखाई देगी जो भी आप मल्टीमीटर की मदद से आप चेक करेंगे
DC VOLTE कैसे CHECK करें USING MULTIMETER
- DC Volt को मापने के लिए आपको मल्टीमीटर के सिलेक्टर की पॉइंट को इस सेक्शन में सेट करना है
- इस मल्टीमीटर की मदद से आप 200m से लेकर 1000 वोल्ट तक डीसी सप्लाई माप सकते हैं
- लेकिन डीसी सप्लाई को मापने से पहले आपको कॉन्पोनेंट की वैल्यू का अंदाजा होना चाहिए
- जैसे कि अगर आप एक 9v की बैटरी की सप्लाई को मारना चाहते हैं तो
- आपको मल्टीमीटर में कम से कम 20v तक range सेलेक्ट करनी होगी
- अगर आपने ज्यादा बड़ी रेंज सिलेक्ट कर दी तो आपको बैटरी की वोल्टेज बिल्कुल सही पता नहीं चलेगी
- और अगर आपने बिल्कुल कम कर दी तो आपके मल्टीमीटर में फॉल्ट हो सकता है।
- डीसी वोल्टेज या एसी वोल्टेज मापते समय आप को मल्टीमीटर में लगी Probe को ध्यान में रखना है
- कि यह Probe मल्टीमीटर के नीचे के दो दो टर्मिनल है उन्हीं पर सेट हो जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाया गया है
- और dc सप्लाई के साथ में मल्टी मीटर का कनेक्शन करते समय आपको
- मल्टीमीटर की Positive probe डीसी सप्लाई के Positive टर्मिनल से जोड़नी है
- और Negtive Probe डीसी सप्लाई के Negtive टर्मिनल से जोड़ने है तभी आप
- उस डीसी सप्लाई की वोल्टेज को measure कर सकते हैं
AC Volt कैसे CHECK करें USING MULTIMETER
डीसी वोल्टेज की तरह आपको मल्टीमीटर में एसी वोल्टेज मापने का तरीका मिलता है
- लेकिन इसमें आपको सिर्फ दो ही Range मिलेंगी 200 और 750v
- तो अगर आप अपने घरों में आने वाली सप्लाई को मापना चाहते हैं
- तो इसमें आपको 750v सिलेक्ट करना होगा तभी आप
- अपने घर में आने वाली सप्लाई को माप सकते हैं
- डीसी सप्लाई की तरह ऐसी सप्लाई को मापने के लिए
- आपको किसी तरह के टर्मिनल को देखने की जरूरत नहीं होती
- आप कोई भी Probe किसी भी टर्मिनल के साथ में जोड़ सकते हैं
Multimeter से एम्पेयर कैसे चेक करे
किसी भी सर्किट के एंपियर पता करने के लिए आपको मल्टीमीटर को उस सर्किट के सीरीज में लगाना होगा
- लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यह मल्टीमीटर सिर्फ DC करंट के एंपियर को माप सकता है
- इसे डीसी सप्लाई में इस्तेमाल करें और डीसी सर्किट में इस्तेमाल करें
Multimeter से कंटीन्यूटी कैसे चेक करे
मल्टीमीटर का इस्तेमाल हम किसी भी सर्किट की कंटीन्यूटी चेक करने के लिए भी करते हैं
- अगर आपको यह पता करना है कि किसी सर्किट में कोई तार कट तो नहीं गया है
- इसके लिए आप मल्टीमीटर को कंटीन्यूटी के ऊपर सेट करें
- और जैसे वोल्टेज मापते हैं वैसे ही तार के दोनों सिरों पर
- Probe लगाकर आप तार की कंटीन्यूटी को चेक कर सकते हैं
- Continuity से आप किसी भी डायोड को भी चेक कर सकते हैं कि वह काम करती है या नहीं
- इसके लिए आपको मल्टीमीटर के पॉजिटिव टर्मिनल को डायोड के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ना है
- और मल्टीमीटर के नेगेटिव टर्मिनल को डायोड के नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ना है
- अगर आपकी LED चलना शुरू हो जाए तो इसका मतलब LED बिल्कुल सही है।
Multimeter से रेसिस्टर कैसे चेक करे
मल्टीमीटर से किसी भी रजिस्टर या प्रतिरोधक की वैल्यू को पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको वहां पर रेंज दी गई है-
- आपको जैसे वोल्टेज मापते हैं
- वैसे ही रजिस्टर को मापना है
- इसके लिए सबसे पहले आपको मल्टीमीटर को रजिस्टर की रेंज को सेलेक्ट करना है
- और रजिस्टर के दोनों सिरों पर मल्टीमीटर की Probe जोड़ देनी है
- और मल्टीमीटर पर आपको रजिस्टर की वैल्यू दिखने लग जाएगी।
Multimeter की कीमत | Price of Multimeter
पहले मल्टीमीटर काफी महंगे हुआ करते थे लेकिन पहले के मुकाबले अब मल्टीमीटर बहुत सस्ते हो गए हैं इसे आप ऑनलाइन ₹300 से लेकर ₹20000 तक खरीद सकते हैं-
- मल्टीमीटर की कीमत उसके काम के ऊपर निर्भर करती है और उसकी Range पर निर्भर करती है
- अगर आप एक अच्छी कंपनी का मल्टीमीटर खरीदोगे तो इसके लिए आपको 500 से 1000 रुपए देने पड़ेंगे
- और अगर आप एक साधारण मल्टीमीटर खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 200 से ₹500 में पड़ेगा
तो इस प्रकार आप मल्टीमीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, मार्केट में आपको बहुत तरह के मल्टीमीटर देखने को मिलेंगे, जिनमें से कुछ ज्यादा रेंज के होंगे जिससे आप ज्यादा हाईपावर को भी माप सकेंगे. मल्टीमीटर analog multimeter in hindi how to use multimeter pdf free download in hindi multimeter use in mobile how to use multimeter in hindi video download multimeter use