आप ऑनलाइन ATM Card के लिए अप्लाई बिना बैंक के चक्कर काटे घर बैठे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. जाने Online ATM Card Kaise Apply Kare |
इन तरीकों से ATM card के लिए ऑनलाइन कर सकतें हैं अप्लाई
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
- यहां पर आपको interested our products पर click करना है .
- इसके बाद apply online पर क्लीक करना है.
- यहां एक form open होगा जहां आपको अपनी personal details भरनी है.
- नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना है.
- उसके बाद Email ID डालनी है आपको.
- इसके बाद Product वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां बहुत सारे ऑप्शन दिखेगा आपको Debit card वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
- Existing वाले ऑप्शन के सामने आपको Yes पर क्लिक करना है.
- उसके बाद अकाउंट नंबर डालना है.
- आपको अपनी सिटी और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करनी है.
- Type of code as shown में आपको नीचे दिए गए कोड को लिखना है.
- इसके बाद summit करना है.
कुछ दिनों में आपको घर बैठे ATM card मिल जाएगा.
Online ATM के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
वैसे तो ऑनलाइन ATM Card बनवाने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि पहले से आपके नेटबैंकिंग में आपका सारा डिटेल रहता है लेकिन हां अगर आपने अपने डॉक्यूमेंट में कुछ बदलाव किया है तो उसके लिए आपको बैंक में जाकर अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. और अगर आप ऑफलाइन बैंक में जाकर कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरुरत होगी.
ATM Application Form Kese Bhare
Online ATM Card बनने के कितना समय लगता है ?
Online ATM Card अप्लाई करने के बाद ज्यादातर लोगों के दिमाग में यही सवाल होता है कि अप्लाई करने के कितने दिन बाद ATM Card मिल जाएगा तो आपको बता दें दोस्तों ऑनलाइन ATM card अप्लाई करने ज्यादातर मामलों में 7 से 10 दिन के अंदर ATM card आप तक पहुंच जाता है.
ATM Card आने में देरी के कारण क्या है
- ATM Application form सही ने नहीं भरना.
- सही पता ना होने के कारण पोस्टमैन को आपका घर नहीं मिल पाता जिससे ATM पहुंचने में देरी होती है.
- पिन कोड सही नहीं लिखा होगा तो भी ATM card आपतक टाइम पर नहीं पहुंच पाएगा.
Online ATM Card Apply करते समय बरते ये सावधानियां
ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करते समय ध्यान रखें कि आपका अकाउंट जिस बैंक में हैं उसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ATM एप्लीकेशन भरे या फिर बैंक द्वारा दी गई net banking सुविधा का इस्तेमाल करें. किसी की साथ अपना पासवर्ड शेयर न करें और Application form को सही तरीके से भरें सारा प्रॉसेस पूरा होने के बाद logout करना ना भूलें. Online ATM Card Kaise Apply Kare
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. मोबाइल से ATM card apply कैसे करें?
कुछ स्टेप फॉलो कर आप मोबाइल से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें.
- बैंक को इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से लॉगिन करें.
- ATM Servise वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- Request Debit card/ ATM card को सिलेक्ट करें.
- OTP नंबर आपके मोबाइल पर आएगा उसे वेरीफाई करें.
- उसके बाद आपके Address पर ATM card पहुंच जाएगा.
2. नए ATM card के लिए आवेदन कैसे करें ?
ATM Card के लिए आप तीन तरीके से आवेदन कर सकते हैं एक ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन और तीसरा मोबाइल बैकिंग से. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होगा वहां से आपको बैंक कर्मचारी से बातचीत कर आवेदन फॉर्म लेना होता है उसके बाद फॉर्म को सावधानी के साथ भर कर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होता है.
ऑनलाइन बैंकिंग में आपको अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और कुछ स्टेप फॉलो कर आप ATM के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तीसरे स्टेप में आप बड़ी ही आसानी से फोन बैंकिंग के जरिए बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन से ने ATM card के लिए आवेदन कर सकते हैं.
3. Online ATM Card के फायदे
ऑनलाइन ATM card Apply करने में आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अगर आप के पास समय की कमी है बैंक नहीं जा सकते तो घर या ऑफिस में बैठे बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आपका जिस बैंक में खाता है इसके नेट बैंकिंग के जरिए आप ATM Card Apply कर सकते हैं और कुछ दिनों में एटीएम कार्ड आपने प्राप्त हो जाएगा.
4. Online ATM Apply करने के नुकसान
ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के फायदे हैं तो नुकसान भी है क्योंकि हो सकता है कभी कोई फर्जी वेबसाइट बनाकर आप ने ATM card के लिए जो अपने बैंक की जानकारी उस वेबसाइट पर डाली है उसे हासिल कर आपका बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है . इसलिए ऑनलाइन ATM Card Apply तभी करें जब आपको उसकी पूरी जानकारी हो और काफी सावधानी के साथ अपनी detail shear करें. Online ATM Card Kaise Apply Kare
5. SBI ATM Card के लिए आवेदन कैसे करें?
एसबीआई बैंक के ATM Card के लिए आवेदन आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के अपने ब्रांच में जाकर ATM Application form लेना होगा उसके बाद उसे भरकर फोटो और डॉक्यूमेंट अटैच कर बैंक में जमा करना होता है. और अगर आप बैंक नहीं जा सकते तो घर बैठे ऑनलाइन भी एटीएम कार्ड मांगा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे लेकिन ध्यान रखें इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना जरूरी है.
- सबसे पहले google में SBI serch करना है
- पेज खुलने के बाद State Bank of India पर क्लिक करना है उसके बाद SBI का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा.
- लॉगिन पर क्लिक करना है एक सरफेस open होगा जहां continue to login पर क्लिक करना है.
- अब आपको net banking id और पासवर्ड डालना होगा उसके बाद login पर क्लिक करना है.
- इसके बात net banking का पेज ओपन होगा जहां आपको E servise पर क्लिक करना होगा.
- एक सरफेस open होगा जहां आपको ATM Card servise पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Request ATM Debit card पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपका जो अकाउंट नंबर है वो show करेगा अकाउंट नंबर पर टिक करना है.
- फिर Debit card aur My Card का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको Debit card select करना है.
- Name on the Card वाले ऑप्शन में आपको कार्ड पर जो नाम प्रिंट करना है वही लिखना है.
- Select card के ऑप्शन पर क्लिक करना है आप जो भी ATM Card apply करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करें.
- Turm of condition पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Summit पर क्लिक कर देना है.
- एक हफ्ते के अंदर आपके पास ATM card पहुंच जाएगा.