PF Ka Paisa Kaise Nikale: PF का Amount Withdrawal करने के लिए सबसे पहले आपका KYC Document Complete होना चाहिए। आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक का अकाउंट नंबर लिंक होना चाहिए UAN Portal पर, उसके अलावा UAN Portal पर जो आपका बैंक अकाउंट लिंक है, उसका एक चेकबुक का कॉपी या तो पासबुक का कॉपी आपको पहले से ही बनाकर रखना है।
Form 15 g या form 15 h अगर आपके लिए Applicable है, तो उसको भी आपको पहले से ही बनाकर रखना है ताकि आप upload कर सकें। चेक बुक की कॉपी भी और फॉर्म 15 g , उसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आपका date of joining और date of exit पूरी तरीके से update है
Epfo portal उसके बाद ही आप फॉर्म नंबर 19 भर सकते हैं और पूरा pf का amount withdraw कर सकते है ।
PF का पूरा पैसा कब निकाल सकते हैं।
कुछ खास परिस्थितियों में employee अपने pf का पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
- अगर आपके आपकी संतान या आपकी खुद की शादी के लिए पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो आप pf निकाल सकते हैं। पर उसके साथ एक परिस्थिति यह है की आपके नौकरी के 7 साल पूरे हो जाने जरूरी हैं।
- अगर आप अपने लिए कहीं घर खरीदना चाहते हैं तो इस परिस्थिति में आप अपने pf का पैसा निकाल सकते हैं, पर इसके साथ भी एक परिस्थिति यह है कि आपकी नौकरी को कम से कम 5 साल पूरे होने है आवश्यक है।
- अगर आपके माता पिता आपकी पत्नी या आप खुद अपनी बिमारी में इलाज के लिए पैसे निकालना चाहता है तो इस परिस्थिति में आप पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं इसके साथ यह परिस्थिति है की आपको अपने अस्पताल के कागज साथ में संलग्न करने होंगे।
- अगर कोई व्यक्ति सेवानिवृत्त हो जाता है तो उस परिस्थिति में भी वह अपने pf का पूरा पैसा निकाल सकता है।
यह भी पढ़ें: ATM Card AMC Kya Hota Hai
PF का पैसा निकालने के लिये आवश्यक दस्तावेज।
पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए। कुछ खास दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसमें कि-
- PF UAN नंबर पासवर्ड के साथ।
- आपके KYC document
- आपको अपने खुद के पीएफ अकाउंट का e- nomination किया होना चाहिए।
- आपके चैक बुक की कैंसलेशन चेक की फोटो।
- आपके pf account से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से भी लिंक हो।
- आपका बैंक अकाउंट नंबर।
PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए योग्यता शर्तें
epf account से पैसा withdraw करने के लिए कुछ खास योग्यता।
- जब एक कर्मचारी अपनी नौकरी से रिटायरमेंट हो जाता है, उस परिस्थिति में वह अपने epfo retirement पर पैसा निकाल सकता है । कर्मचारी की उम्र 55 साल से ज्यादा हो।
- घर खरीदना हो या घर बनवाना हो, बच्चों की शिक्षा के लिए और मेडिकल की जरूरतों के लिए आप epf नियमों के अनुसार पैसा निकाल सकते हैं।
- अगर आप कोई कर्मचारी आपने रिटायरमेंट से एक वर्ष पहले ही अपना epfo निकालना चाहता है तो वह 90% निकाल सकता है।
- अगर कर्मचारी अपने रिटायरमेंट से पूर्व ही बेरोजगार हो जाए उस परिस्थिति में वह अपने epfo का पूरा पैसा निकाल सकता है।
- इसमें खास बात यह भी है कि अगर कोई कर्मचारी अपने epf का पैसा निकालना चाहता है तो उसके लिए उसे जिंस कंपनी में वह कार्य कर रहा था वहाँ से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं होती। वह अपने आधार कार्ड और uan के साथ ऑनलाइन epfo निकाल सकता है।
- अगर किसी कर्मचारी को अपना epfo के लिए apply करना होता है तो उसके पास अपना बैंक अकाउंट जो uan के साथ जुड़ा हो अपना activate uan number, आधार कार्ड और पैन कार्ड की सारी जानकारी जो कि उसके epf अकाउंट से जुड़ी हुई होनी चाहिये।
यह भी पढ़ें: Bank Statement Kaise Nikale
PF फॉर्म 19 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
pf को निकालने के लिए सरकार ने अलग-अलग फार्म बनाए हैं जिसमें से form-19 का खास मकसद यही है कि वह आपका pf का पैसा निकालने के काम आता है। अगर आप भी अपना pf का पैसा निकालना चाहते हैं तो उसके लिए form-19 द्वारा निम्न कदमो पर चलना होगा।
- epfo की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करके इसके मेंबर पेज पर विजिट कीजिए
- अब आप अपना 12 digit का uan नंबर यहां पर एंटर कर दीजिए
- ऑप्शन में आपके सामने form-19 का ऑप्शन आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है
- form 19 पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा और वेरिफिकेशन करना होगा
- उसके बाद आपके बैंक अकाउंट नंबर का वेरिफिकेशन के लिए पूछा जाएगा उसमें आपको yes पर क्लिक करना है
- process for online पर क्लिक करना है।
- उसके बाद “want to apply for” option खुलकर आएगा जिसमें आपको Only PF Withdrawal (form-19) पर क्लिक कर देना है
- अब आपको अपना पूरा residential address भरना है जो कि आपकी आधार कार्ड से लिंक होगा।
- उसके बाद आपको अपने चेक बुक की फोटो अपलोड करनी है जोकि jpg या फिर jpeg कि फॉर्मेट में होनी जरूरी है।
- इस प्रक्रिया के बाद आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा उसको भरने के बाद आपका pf withdraw की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
PF अकाउंट से पैसे निकालने पर कितना लगेगा टैक्स?
PF अकाउंट से पैसा निकालने पर टैक्स के लिए कुछ नियम शर्ते होती है अगर आपकी नौकरी को 5 साल से कम हुए हैं तो आपको आपकी इनकम स्लैब के अनुसार टैक्स देना पड़ेगा।
ईपीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करें?
इपीएफ क्लेम स्टैटस को चेक करने के लिए आपको ईपीएफ के ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना होगा वहां पर ऑप्शन मिलेगा “सर्विस” उस पर आपको क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद उसमें “क्लेम स्टेटस” नाम से ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है फिर आपकी जो pf की पासबुक है उसका पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा उसमें आपको uan नंबर जो 12 डिजिट का है
आपका पासवर्ड और verification के लिए कैप्चा कोड को फिल अप करना है और लॉगिन हो जाना है वहां से आप अपना क्लेम स्टैटस चेक कर सकते हैं।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले
मोबाइल से pf withdraw करने के लिए आपको उमंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है वहां पर आपको अपने पास बुक का पहला पेज अपलोड करना होता है और अपना uan नंबर पासवर्ड डालकर आपको sign-in करना होता है उसके बाद आप अपने pf का पैसा स्टेप follow करके withdraw कर सकते हैं।
2. उमंग एप से पीएफ कैसे निकाले
उमंग एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आपको otp के जरिए इस में लॉगिन करना होता है उसके बाद आपको uan नंबर डालना होता है और “गेट ओटीपी” ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी को फिल अप करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होता है।
फिर आपके सामने डिटेल्स ओपन होती है डिटेल फिलअप करें और बैंक अकाउंट नंबर वही डालें जो आपके पीएफ अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है, next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो तरीके के क्लेम आएंगे form-19 और form 10c आपको form-19 पर क्लिक क्योंकि आपको अपने pf की निकासी करनी है।
3. पीएफ का पैसा कितने दिनों में आ जाता है?
पीएफ के पैसे को आने में कम से कम 15 दिन लग जाते हैं
मार्गदर्शन करें:ATM Pin Kaise Banaye In Hindi