आज की पोस्ट में आप RTGS के बारे में सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे जैसे RTGS क्या है, इसका full form क्या है, RTGS Kaise Kiya Jata Hai या कैसे होता है, इसमें कितना समय लगता है, इसकी limit कितनी होती है और इसमें कितना चार्ज लगता है आदि। तो चलिए पहले RTGS के बारे में जान लेते हैं।
RTGS के माध्यम से आसानी से फंड ट्रांसफर करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि RTGS से पैसे कैसे भेजे | इसके लिए नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं।
RTGS करने के दो ऑप्शन उपलब्ध है पहला ऑफलाइन एवं दूसरा ऑनलाइन। Offline RTGS करने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना होता है और वहां जाकर RTGS का फॉर्म भरकर जमा करना होता है। वहीं Online RTGS करने के लिए आप Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑनलाइन आरटीजीएस म़ें आपको अपने बैंक अकाउंट की नेट बैंकिंग को login करना होता है। बाकी details नीचे points में बताई जा रही।
- सबसे पहले आपको अपनी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को एक्टिव करना होगा। एक्टिवेशन करने के लिए अपनी बैंक शाखा से संपर्क करें
- आपके द्वारा प्रदान की गई आईडी और पासवर्ड के साथ बैंक के ऑनलाइन वेब पोर्टल पर लॉग -इन करें
- अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और “beneficiary” का विकल्प चुनें
- उपलब्ध इंटर-बैंक भुगतान विकल्पों में से “RTGS” को चुनें
- लाभार्थी को जोड़ने के लिए दिए गए विकल्प को चुनें और लाभार्थी का नाम, अकाउंट नंबर, पता और IFSC कोड जैसी आवश्यक जानकारी भरें
- ‘confirm’ के बाद ‘accept Terms of Service (Terms & Conditions)’ बटन पर क्लिक करें
- एक अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक सिक्योरिटी पासवर्ड भेजा जाता है। लाभार्थी को अधिकृत करने के लिए यह पासवर्ड डालें
- जोड़े गए लाभार्थी को बैंक और सुरक्षा उपायों के आधार पर 30 मिनट में या कुछ घंटे के भीतर एक्टिव किया जाता है। एक बार लाभार्थी का अकाउंट एक्टिव हो जाने पर, तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है
- RTGS/ NEFT के माध्यम से इंटर बैंक भुगतानकर्ता को पैसे भेजने के लिए ‘Payments/Transfers’ टैब में ‘Inter Bank Transfer’ लिंक का चयन करें।
- ट्रांजेक्शन प्रकार – RTGS या NEFT में से चुनें
- जोड़े गए लाभार्थी अकाउंट की लिस्ट प्रदर्शित की गई है।
- राशि दर्ज करें और लाभार्थी को चुनें जिसे लिस्ट में दिया गया है।
- ‘Accept Terms of Service (Terms & Conditions)’ पर क्लिक करें और पुष्टि करें
अगर आप किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि अपने बैंक से संपर्क करें और आपको यह समझाने के लिए एक प्रतिनिधि प्राप्त करें कि RTGS फंड ट्रांसफर का उपयोग कैसे करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई गलती न हो।
RTGS Ki Limit Kitni Hoti Hai
RTGS की minimum limit ₹2 लाख तय किया गया है लेकिन इसमें कोई भी उच्चतम limit नहीं रखी गई है। इस प्रकार इसमें fund transaction limitation जैसी कोई दिक्कत फेस करने को नहीं मिलती।
RTGS से हमें बड़े transactions करने की सुविधा मिलती है जबकि NEFT में 1000 से ₹100000 जैसे छोटे amount के transactions ही किए जा सकते हैं।
RTGS की सुविधा खास तौर पर बड़े transactions करने वाले निवेशकों, व्यवसायियों एवं व्यापारियों के लिए मार्केट में उतारा गया है लेकिन इसका इस्तेमाल वो हर इंसान कर सकता है जिसे ₹200000 से ऊपर के transactions करने होते हैं।
RTGS Me Kitna Time Lagta Hai
जितना समय अन्य बैंकों की transaction service system में लगता है उतना ही समय RTGS के लिए भी तय किया गया है। हर बैंकों के समय अनुसार यानी 8:00 AM (सुबह) से 4:00 PM (शाम) तक के बीच के किसी भी समय में RTGS किया जा सकता है। इस दौरान किए जाने वाले सभी Fund transactions 30 मिनट के अंदर ही complete हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ATM Card AMC Kya Hota Hai – AMC Full Form In Hindi
RTGS Kaise Karte Hain
इसके अंतर्गत आप जिसे फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे Payee तथा Beneficiary Customer के रूप में अपने अकाउंट में जोड़ना (Add) होगा जहां आप उस कस्टमर से related सभी जानकारी दर्ज करेंगे और फिर इसके बाद बैंक द्वारा उस beneficiary की details को review किया जाएगा।
इस प्रोसेस में लगभग 12 से 24 घंटे का समय लग जाता है। प्रोसेस पूरा होने के बाद बैंक बेनिफिशियरी कस्टमर को activate कर देता है जिसके बाद आप उस बेनिफिशियरी कस्टमर को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
RTGS Form Kaise Bhare
आप आरटीजीएस सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले तो आपको आवेदन करना होगा।
आवेदन करने के लिए आपको बैंक शाखा में जाना होगा और आरटीजीएस फॉर्म लेकर भरना होगा।
- जब आप फॉर्म में देखेंगे तो उसमें सबसे ऊपर RTGS/NEFT लिखा होगा।
- आप आरटीजीएस सर्विस लेना चाहते हैं इसलिए आपको RTGS विकल्प को सेलेक्ट करके उस पर टिक कर देना है।
- अब आपको जिस दिन आरटीजीएस करनी है उसे फॉर्म के दिनांक सेक्शन में लिख देना है।
- अब फॉर्म के Beneficiary section को भरना है यानी जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका बैंक खाता नंबर, खाताधारक का नाम, IFSC Code एवं branch (शाखा) और रुपए (Payment Amount के लिए आपको ऑप्शन मिलेंगे।
- उसके बाद आवेदनकर्ता(Applicant) से संबंधित जानकारी भरनी होगी जैसे अपना बैंक अकाउंट नम्बर, खाता धारक का नाम (अपना नाम), पेमेंट अमाउंट और अपना मोबाइल नंबर etc.
- Last step में आपको RTGS Cheque भरना होगा। इस चेक फॉर्म पर आपको 2 विकल्प मिलेंगे पहला रुपए(Amount) दूसरा नाम(Name)।
- Name वाले भाग में आपको अपना नाम लिखना है और रुपए वाले भाग में जितनी amount pay करनी है वो लिखिए।
- अंत में चेक पर अपने सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर करें और चेक को फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक ऑफिसर के पास सबमिट कर दें। इस प्रकार आपकी RTGS हो जाएगी।
RTGS Me Kitna Charge Lagta Hai
अगर बात करें RTGS में लगने वाले चार्ज की तो RTGS के सभी charges बैंकों के ऊपर ही निर्भर करता है मतलब आपका बैंक आपसे कितना चार्ज ले रहा है यह आपके और बैंक के आपस के समझौते और संबंध की बात है। यह शुल्क एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग-अलग हो सकता है।
हालांकि भुगतान पर शुल्क लगाने के लिए एक समान स्लैब होता है। RTGS शुल्क कई अन्य लिमिट के साथ उसी स्लैब को फॉलो करते हैं। 2 लाख से ₹5 लाख के money transactions पर ₹25 का शुल्क लगता है और इंटरनेट बैंकिंग चैनलों के माध्यम से transaction पर ₹5 का चार्ज लगता है। और 5 लाख रुपये से अधिक के transaction पर ₹50 का चार्ज लगता है।
Mobile Se RTGS Kaise Kare
मोबाइल से आरटीजीएस करना बेहद ही आसान काम है इसके लिए केवल आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से अपने बैंक का एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है।
इस ऐप की मदद से आप आसानी से आरटीजीएस कर पाएंगे। अगर आप बिना मोबाइल एप्लीकेशन के RTGS करना चाहते हैं तो उसका भी उपाय है हमारे पास।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में बैंक की Net Banking वाली वेबसाइट को access करके उस पर login करना होगा। इसके बाद हमने जो ऊपर ‘RTGS Kaise Hota Hai’ का प्रोसेस बताया है उसी प्रोसेस को follow करें।
यह भी पढ़ें: PF Ka Paisa Kaise Nikale – पूरी जानकारी हिंदी में
RTGS Full Form In Hindi
RTGS का हिंदी फुल फॉर्म है ‘रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट’ और इसका हिंदी अर्थ होता है ‘तत्काल लेनदेन क्रिया’। इसे इंग्लिश में Real Time Gross Settlement के रूप में जानते हैं।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. RTGS पेमेंट सिस्टम क्या है?
आरटीजीएस सिस्टम एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसमें प्राप्तकर्ता को बिना इंतजार किए ही उसके पैसे उसके बैंक खाते में प्राप्त हो जाते हैं। सरल शब्दों में समझें तो यह तत्काल फंड ट्रांसफर करने का एक माध्यम है जहां अधिक से अधिक अमाउंट को तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है।
2. क्या RTGS पेमेंट को कैंसिल किया जा सकता है?
यदि एक बार RTGS पेमेंट शुरू हो जाता है तो इसे कैंसिल नहीं किया जा सकता।
3. अगर RTGS के जरिए गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं, तो क्या होगा?
RTGS के जरिए अगर आपके पैसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं तो उन पैसों को दोबारा प्राप्त कर पाना नामुमकिन है।
मार्गदर्शन करें: ATM Card Block Kaise Kare In Hindi