Sambal Card Kya Hai | संबल कार्ड का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

संबल कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो कि जनकल्याण योजना के तहत राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु बनाया गया हैं।  यह कार्ड सवेरा कार्ड के नाम से भी जाना जाता हैं। 

राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल) योजना प्रारंभ की गई थीं। 

Sambal Card Online आवेदन कैसे करें? 

Sambal Card क्या है

अगर आपको संबल कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आगे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं : 

  • आपको सबसे पहले आप https://sambal.mp.gov.in/ विजिट करना हैं ।
  • उसके बाद आपको मेन्यू बार “सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके सामने एक उपलिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी, उसमें आप “पंजीयन हेतु आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप एक दूसरे पेज पर री-डायरेक्ट हो जाएगा, उसमें आप समग्र आईडी और परिवार आईडी भरकर नीचे दिए गए कैप्चा को उसके नीचे दिए गए चेक बॉक्स में भरें।
  • अब आपको “समग्र खोजें” ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद, e-Kyc करनी हैं तो आपको नीचे दिए “OK” बटन पर क्लिक करना हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, यहां आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना हैं जो आपके आधार कार्ड से लिंक किया हुआ हैं।
  • अब सामने दिया कैप्चा डालकर ” सदस्य की जानकारी देखें और मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें? 
  • इसके बाद आपके सामने एक मिनी डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा, उसमें आपके सामने ” Do You want to Update Mobile No. In Samagra” उसमें  आपको Yes या NO ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा , उसे एंटर कर कैप्चा डाले।
  • उसके बाद “प्रमाणित करें और आधार ई-केवाईसी प्रारंभ करें” पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आपकी पर्सनल जानकरी शो होगी,उसे चेक कर लें, इसके बाद नीचे की तरफ़ स्क्रोल करके “Your Aadhar No” में अपना आधार नंबर एंटर करना होगा। 
  • उसके बाद एक बार और कैप्चा डालकर “Request OTP From Aadhar” ऑप्शन पर  क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे आप नीचे एंटर कर फिर कैप्चा डाले। 
  • उसके बाद नीचे की तरफ ” आवेदक के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डाले और E; KYC करें” पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म को नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर चेक बॉक्स पर टिक करते हुए, नीचे कैप्चा कोड डाले। 
  • इसके बाद ” Update Your Name, Gender And DOB AS PER AADHAR IN SAMAGRA” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने E-KYC सफल हो गई है, यह मैसेज दिखाई देगा। अब “OK” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आप श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन या व्यवसाय, कार्य दिवस,व्हाट्सएप्प मोबाइल नम्बर जैसी जानकारी भरने के बाद आपके नीचे तीन चेक बॉक्स दिखाई देंगे, उस पर टिक करें, फिर उसके बाद “आवेदन संरक्षित करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो गया है, ऐसा मैसेज आपको मिनी डायलॉग में दिखाई देगा, जिसके नीचे आवेदन क्रमांक होगा,उस कहीं नोट कर लें या प्रिंट आउट ले लें।
  • फिर उसके बाद “OK” बटन पर क्लिक करें, अब आपके आवेदन का श्रमिक भौतिक सबमिट किया जाएगा, इसके बाद पात्र या अपात्र कर दिया जाएगा।

Sambal Card Status चेक कैसे करें?

अगर Sambal Card Status चेक करना चाहते हैं तो आपको आगे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आप https://sambal.mp.gov.in/ वेबसाईट पर जाना हैं। 
  • उसके बाद आप मेन्यू बार पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी, उसमें आप “आवेदन की स्थिति” ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके सामने एक छोटा पेज खुलेगा, यहाँ आपको अपना आप संबल, समग्र या एप्लीकेशन नम्बर डालकर “सर्च” ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके सामने सामने एक डैशबोर्ड शो होगा जहाँ आप अपने संबल कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Sacha Dharm kon Sa Hai | सबसे सच्चा धर्म कौन सा है?

Sambal Card Download कैसे करें?

Sambal Card क्या है

सम्बल कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आगे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं। 

  • सबसे पहले आपको संबल कार्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना हैं। 
  • यहाँ आपको आप मेन्यू बार में लिस्ट में हितग्राही डैशबोर्ड पर क्लिक करना हैं।
  • अब उसके नीचे समग्र आईडी दर्ज करने का ऑप्शन शो होगा वहां आपकी संबल या समग्र आईडी एंटर करें और इसके बाद “विवरण देखे” पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा,जहां आप यह भी देख सकते हैं कि आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं, यदि आप पात्र हैं तो उसी के राइट साइड में प्रिंट का ऑप्शन क्लिक कर अपना Sambal Card Download कर सकते हैं।

संबल कार्ड योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • संबल कार्ड निशुल्क प्रदान किया जाता हैं। 
  • संबल कार्ड सरकार के द्वारा राज्य की गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा प्रदान करता हैं। 
  • स्टूडेंट को प्रोत्साहन देने हेतु उचित धनराशि दी जाती हैं। 
  • अंत्येष्टि की सहायता करने के लिए कुछ धनराशि प्रदान करना।
  • अगर कार्डधारक उम्मीदवारों का बिजली का बिल बकाया होगा उनका बिजली का बिल माफ़ कर दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा।

संबल कार्ड योजना से किन किन योजनाओं का लाभ मिलेगा।

  • खेलकूद प्रोत्साहन योजना
  • सुपर 5000 योजना
  • अंत्येष्टि सहायता योजना
  • अनुग्रह सहायता योजना (सामान्य मृत्यु तथा दुर्घटना मृत्यु)
  • अनुग्रह सहायता योजना (स्थायी अपंगता तथा आंशिक स्थायी अपंगता)
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • प्रसव पूर्व जाँच प्रोत्साहन राशि योजना (ANC)
  • प्रसव उपरान्त सहायता राशि योजना
  • स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन राशि

संबल कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता

Sambal Card क्या है

  • आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं। 
  • लाभार्थी को संबल कार्ड को डाउनलोड करने के लिए असंगठित श्रमिक होना आवश्यक हैं। 
  • लाभार्थी का बीपीएल कार्ड धारक होना अनिवार्य हैं। 
  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष या ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार केवल 100 यूनिट बिजली प्रति महिने खर्च करता हो।

मार्गदर्शन करें: Deposit Meaning In Hindi | बैंक डिपाजिट का क्या मतलब है

संबल कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का बीपीएल कार्ड
  • घर का बिजली बिल
  • समग्र आईडी
  • आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड

संबल कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?

संबल कार्ड बनके लिए में 3 से 4 हफ्ते का अवधि लगता हैं। 

संबल कार्ड योजना का लाभार्थी कोन है ?

मध्यप्रदेश राज्य के गरीब असंगठित मजदूर इस योजना के लाभार्थी होते हैं। 

संबल कार्ड को कैसे बनाएँ ?

संबल कार्ड को बनाने के लिए आपको मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाकर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस करनी हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करना हैं तो आपका संबल कार्ड बन जायेगा। 

Frequently Asked Questions.

1.संबल कार्ड वेरीफाई नहीं हुआ है तो क्या करें?

अगर आवेदन के बाद आपका संबल कार्ड ऑफिसर्स की ओर से वेरीफाई नहीं किया गया है तो आपको इंतजार करना हैं। कुछ दिन में आपका कार्ड वेरीफाई हो जायेगा। 

2.संबल कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

मध्यप्रदेश संबल कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in है। 

3.संबल कार्ड बनने में कितना दिन लगता है?

संबल कार्ड बनने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है।

मार्गदर्शन करें: Meesho Supplier Panel | Meesho Supplier कैसे बने पूरी जानकारी