दोस्तों आज की पोस्ट में हम ‘SBI PENSION SEVA PORTAL’ पर बात करेंगे जो कि SBI द्वारा शुरू की गई एक नई सेवा है इसे ऑनलाइन मोड पर शुरू किया गया है। इस पोर्टल से एसबीआई पेंशन धारकों को पेंशन से जुड़े बहुत सारे काम करने में आसानी होगी। SBI भारत का सबसे बड़ा, पुराना और भरोसेमंद बैंक है जिसे साल 1955 में स्थापित किया गया था।
इसी के साथ यह पेंशन देने वाला भी सबसे बड़ा बैंक है जो देश के करीब 54 लाख नागरिकों को पेंशन प्रदान करता है। बैंक ने अपनी सेवाओं की विश्वसनीयता को बढ़ाने और सर्विस में ज्यादा flexibility लाने के इरादे से इस योजना की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनधारक लाभान्वित होंगे।
अगर आपका भी एसबीआई बैंक में पेंशन खाता है तो यह लेख आपके लिए खास है जिसमें एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल से जुड़ी लगभग सभी जानकारी शेयर की गई है जैसे एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल क्या है, इस पोर्टल का उद्देश्य क्या है, इसके लाभ क्या है, इसमें उपलब्ध होने वाली सेवाएं, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, लॉगइन प्रोसेस आदि। तो पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल क्या है?
SBI Pension Seva Portal ऑनलाइन प्लेटफार्म पर based एक service center है जहां एसबीआई के पेंशन धारक रजिस्ट्रेशन करके पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल स्कीम के तहत पेंशनर्स पेंशन से संबंधित जानकारी ले सकेंगे और इसी के साथ पेंशनधारकों के बीच पारदर्शिता और समन्वय भी बना रहेगा।
इन सुविधाओं को पाने के लिए पेंशन का लाभ उठा रहे पेंशन धारकों को पेंशन सेवा पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा।
SBI Pension Seva Portal का उद्देश्य क्या है?
पेंशन सेवा पोर्टल को लाने के पीछे का मेन उद्देश्य यही है कि एसबीआई बैंक के सभी पेंशन धारकों को पेंशन से रिलेटेड हर तरह की जानकारी को एक प्लेटफार्म पर साझा किया जा सके जिससे कि उन्हें अपनी पेंशन से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए बैंक के चक्कर न लगाने पड़े बल्कि उन्हें घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन सभी जानकारी हासिल करने में सुविधा मिल सके। स्टेट बैंक के पेंशनभोगियों की मदद करना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है।
मार्गदर्शन करें: YoWhatsApp Kya Hai इसे डाउनलोड कैसे करें!
SBI PENSION SEVA PORTAL के क्या लाभ हैं?
SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेंशन सेवा पोर्टल को लांच किया गया है जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को कई तरह के लाभ दिए जाएंगे जैसे;
SBI PENSION SEVA PORTAL में उपलब्ध होने वाली सेवाएं
इस पोर्टल के अंतर्गत कई सारी सेवाएं प्रोवाइड की जाती है जो निम्न प्रकार से हैं:-
- पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स
- पेंशन ट्रांजैक्शन डीटेल्स
- पेंशन स्लिप और फॉर्म 16 डाउनलोड सुविधा
- इन्वेस्टमेंट रिलेटेड डिटेल्स
- जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस
- एरिया कैलकुलेशन शीट को डाउनलोड करने की फैसिलिटी।
SBI PENSION SEVA PORTAL पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
SBI Pension Seva Portal के जरिए प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ पाने के लिए आपको इस पोर्टल पर पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन किए आप इससे जुड़ी किसी भी फैसिलिटी का लाभ नहीं ले पाएंगे।
अगर आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताया गया है उसे फॉलो करें।
- एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले pensionseva.sbi वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट खुलते ही आपको होमपेज मिलेगा जहां आपको तीन ऑप्शंस नजर आएंगे 1. New User Registration 2.Login और 3. Video LC
- आपने New user है और रजिस्ट्रेशन करना है इसलिए ‘New User Registration’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना Bank Account Number, Date of birth और Captcha Code आदि भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- ऐसा करते ही फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां आपको नया पासवर्ड दर्ज करना है और फिर Confirm करना है।
- इसके बाद आप इस पासवर्ड की मदद से Login कर सकते हैं। बस इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है।
मैं अपनी SBI PENSION ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
एसबीआई पेंशन की जानकारी ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले, आपको एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in पर जाना होगा।
- अब, वेबसाइट के ऊपरी भाग में “Pensioners” मेनू पर क्लिक करें।
- “Pensioners Portal” पेज पर जाने के बाद, “जानकारी के लिए क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें।
- यह आपको “व्यक्तिगत विवरण” पेज पर ले जाएगा, जहां आपको अपना पेंशन अकाउंट नंबर, तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद, “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- अब, आपके सामने आपके पेंशन के संबंध में जानकारी होगी।
ध्यान दें कि यह सेवा केवल एसबीआई के पेंशनरों के लिए उपलब्ध है और आपके पास एसबीआई का पेंशन अकाउंट होना चाहिए।
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
अगर आपने एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अब पोर्टल पर login करना चाहते हैं तो नीचे Login process बताई गई है उसे follow करें |
यह भी पढ़ें: Youtube Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे पैसे कमाने का तरीका
SBI पेंशन सेवा पोर्टल में शिकायत कैसे करें?
कोई भी पेंशन धारक जिसे अपने पेंशन से संबंधित कोई शिकायत हो या उसमें कोई दिक्कत आ रही हो तो वह email, call या sms के जरिए बैंक को शिकायत कर सकता है नीचे रहे contact की पूरी details.
E-mail Address – support.pensionseva@sbi.co.in
(आप अपनी पेंशन से जुड़ी शिकायत लिखकर इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं)
SMS – 8008202020 (यह नंबर है जिस पर शिकायतकर्ता ‘UNHAPPY’ लिखकर sms भेजकर शिकायत पहुंचा सकते हैं)
Toll free number – 18004253800/1800112211/080-26599990 (यह सभी कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर है जिस पर कॉल करके आप अपनी शिकायत बता सकते हैं)
SBI पेंशन सेवा पोर्टल से सम्बन्धित सवाल/जवाब
1. क्या SBI PENSION SEVA PORTAL का लाभ सभी को मिलेगा ?
जिन लोगों का एसबीआई बैंक में पेंशन खाता है और पेंशन सेवा का लाभ उठा रहे हैं वे सभी इस फैसिलिटी का लाभ ले सकते हैं। एसबीआई बैंक के कर्मचारियों को इस पेंशन सेवा पोर्टल का लाभ नहीं दिया जाएगा।
2.SBI PENSION SEVA PORTAL में उपलब्ध सेवाओं के लाभ के लिए क्या करना पड़ेगा ?
SBI Pension Seva Portal में provide की जाने वाली सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से लिया जा सकता है। इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.PENSIONSEVA.SBI पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3.एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल में दी जाने वाली सेवाएं किस से सम्बन्धित हैं?
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल में दी जाने वाली सभी सेवाएं एसबीआई पेंशन स्कीम से संबंधित है।
उम्मीद करती हूं आपको यह पोस्ट ‘SBI PENSION SEVA PORTAL’ पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
मार्गदर्शन करें: Online Photo Kaise Bache | ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे?