Share Market Kya Hai | और कैसे सीखें

सबसे पहले बात करते हैं कि शेयर मार्केट आखिर होता क्या है? शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एसा मार्केट होता है

जहां बहुत सारी कंपनी के शेयर खरीदे जाते हैं और बेचे जाते हैं यह ऐसी जगह होती है जहां कोई भी इंसान बहुत सारे पैसे कमा भी सकता है और बहुत सारे पैसे गवा भी सकता है। 

किसी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी का हिस्सेदार बनना यह बात आप पर depend करती है की आप कितने  पैसे के उस कंपनी के शेयर खरीदे हैं उतने ही परसेंट के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं। 

इसका मतलब यह होता है कि अगर फ्यूचर में कंपनी को कोई फायदा होता है कोई मुनाफा होता है तो वह फायदा और मुनाफा आपको भी होगा और अगर कंपनी को किसी भी तरह का कोई घाटा होता है कोई लौस या नुकसान होता है तो, वह नुकसान घाटा आपको भी होता है, और आप जितने पैसे लगाते हैं आपको सारे पैसे डूब जाते हैं। 

जिस तरह से स्टॉक मार्केट में शेयर मार्केट में पैसे कमाना बहुत ही आसान है ठीक उसी तरह से स्टॉक मार्केट में पैसे गवना  भी उतना ही आसान है क्योंकि स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव बहुत तेजी से होते है । 

अधिक पढ़ें: google app ka naam kya hai

शेयर बाजार के महत्व

शेयर्स का कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि यही एक जरिया है जो कि उन्हें वित्त रूप से मजबूत बनाता है और पैसा इकट्ठा करने के लिए उनके लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।

इसमें हम अन्य शेरहोल्डर्स को शेयर देकर उनको भी अपनी कंपनी या अपने बिजनेस का हिस्सा बना लेते हैं जो कि मुनाफे में मुनाफा और नुकसान में नुकसान उठाते हैं। शेयर बाजार का काम है कंपनियों के लिए पैसे को इकट्ठा करना और यह इसके लिए एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है यह कंपनियों के शेयरों को सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने की permission देता है।

कंपनी इस मार्केट में शेयर इश्यू तब करती है जब उसको फंड कलेक्ट करना होता है और उसके पास सफिशिएंट फंड नहीं होता अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए या अपनी कंपनी को आगे प्रमोट करने के लिए। 

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके

शेयर मार्केट में दो तरह के ट्रेडर्स होते हैं फंडामेंटल पर ध्यान देने वाले और दूसरे यह सोचने वाले कि यहां से पैसा कमाए या कहां से पैसा कमाए यह किस कंपनी में invest करें। 

  • तो हमें बेसिकली फंडामेंटल इन्वेस्टर बनना चाहिए क्योंकि वह कंपनी के बेस पर और कंपनी के बारे में पूरी डिटेल पर ध्यान देते हैं वह सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं रहते ।  
  • शेयर्स को परचेस करने और सेल करने के लिए आप किसी भी other person  की सोच पर डिपेंड मत होना आप अपने शेयर्स को कहा, किससे, कैसे लेने हैं वह डिसीजन आप मार्केटिंग स्ट्रेटजी को जानकर और समझ कर लेना है । 
  • स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले हमें किसी भी तरह की कोई जल्दी बाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि जल्दी बाजी में हम अपना ही नुकसान करवा बैठेंगे इसीलिए पहले डिटेल में किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में सारी जानकारी ले ली जानी चाहिए उसके बाद ही उसमें इन्वेस्ट करना है। 
  • अगर आपको लॉन्ग टर्म के लिए शेयर मार्केट में काम करना है तो आपको सिस्टमैटिक अप्रोच को फॉलो करना पड़ेगा यानी कि लॉस  होने पर आपको अपना संयम नहीं खोना है क्योंकि इसमें भारी उछाल और भारी गिरावट चलती रहती है। 
  • शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए आपको हमेशा अपने बचे हुए फंड को ही यूज करना है जो कि आपके घर के एक्सपेंसेस और अन्य जरूरतों को पूरा करके बचते हैं आप इसे कर्जे में ना खरीदें क्योंकि अगर लॉस हो जाए तो इससे आप काफी ज्यादा परेशानी में फंस सकते हैं
Share Market Kya Hai | और कैसे सीखें
यह भी पढ़ें: mpin kya hota hai

शेयर्स कब खरीदने चाहिए

कंपनी के शेयर खरीदने से पहले हमें इस बात का पता कर लेना चाहिए कि जिस कंपनी के हम शेयर खरीद रहे हैं 

  • वह बिजनेस कैसा है 
  • उस कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और वह कैसे पैसा कमाती है 
  • कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है 
  • कंपनी के ऊपर कर्ज है या नहीं और है तो कितना है 
  • क्या वह कंपनी आपको भुगतान करने के लिए capable है 
  • वह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद इन्वेस्टर्स को कितना रिटर्न दे चुकी है 
  • उस कंपनी के पास क्या एडवांटेज है कि वह कंपटीशन में बरकरार है 
  • उस कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग क्या क्या है 

इन सब बातों को सोच समझकर और इन्वेस्टिगेट करके ही हमें अपने पैसे को शेयर खरीदने में लगाना चाहिए। 

शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाएं

Share Market Kya Hai | और कैसे सीखें

अधिक पढ़ें: UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले हमें जहां जिस कंपनी में हम पैसा लगा रहे हैं उस कंपनी की बेसिक डीटेल्स उसके फ्यूचर प्लानिंग और उसकी वर्किंग stratagies  सब कुछ ध्यान में रखने के बाद ही हमें पैसा लगाना चाहिए। 

सपोर्ट लेवल क्या होता है

सपोर्ट लेवल हमेशा प्रजेंट मार्केट के मूल्य से नीचे होता है यह वह  चार्ट होता है जिस पर businessmen stock  में जितनी demand  होती है उससे ज्यादा की expectations  रखते हैं

रेज़िस्टेंस लेवल क्या होता है

रेजिस्टेंस लेवल  प्राइस को ऊपर बढ़ने से कंट्रोल करता है।  जो स्टॉकचार्ट होता है उस पर बहुत से points पर ऐसा होता है कि प्राइस पहले से back हो जाता है।  

जब stocks  का price resistence लेवल पर पहुंच जाता है तब,  स्ट्रोक ट्रेडर्स की सप्लाई इंक्रीज हो जाती है और शेयर्स के प्राइस डाउन होने के chance ज्यादा हो जाते हैं। 

सपोर्ट और रेज़िस्टेंस लेवल में अंतर

सपोर्ट और रेजिस्टेंस चार्ट के स्पेशल प्राइस paivate chart  को show  करते हैं।  जिसमें की sale  और purchase शेयर की दिखाई  जाती है। स्पोर्ट प्राइस वो  प्राइस होता है जिस पर सेल ऑफ स्टॉक से ज्यादा परचेस ऑफ stock की counting ज्यादा expectation होती है। 

ऐसे ही resistance purchase से ज्यादा सेल पर expectation ज्यादा होती है। 

क्यों डाउन होती है शेयर मार्केट

शेयर मार्केट के डाउन होने का मेन रीजन है मार्केट में आर्थिक मंदी आना कंपनी में  प्रोग्रेस की अच्छी और बुरी रिपोर्ट के चलते या फिर कंपनी के रिजल्ट के शो करने के बाद उसकी शेयर की कीमतें घटती है या शेयर डाउन होता है अगर वह उनके favour में ना हो तो। 

शेयर मार्केट में कितना जोखिम है

जैसा कि हम को पता है कि no risk no reward कहने का मतलब है कि हर काम में हमें risk लेना पड़ता है। शेयर मार्केट भी ऐसे ही प्लेटफार्म है यहां risk लिए बिना हम लोग इन्वेस्टमेंट कर नहीं सकते पहले हम पैसा लगाते हैं।

पैसा लगाना सोच समझकर चाहिए जिसमें कि हमें कंप्लीट इन्वेस्टिगेशन करनी चाहिए उसके बाद ही आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जिसमें आप एक इंटेलिजेंट इन्वेस्टमेंट करके गुड रिवेन्यू या प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं। 

Share Market Kya Hai | और कैसे सीखें

यह भी पढ़ें: tsh test kya hai

लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश क्यों करते हैं?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का basic motive होता है अपनी income मे increment  करना ताकि अपने एक्सपेंसेस को और अपने लक्ष्य को पूरा करने में कोई किसी तरह की परेशानी ना हो 

और हम अपने बुढ़ापे के समय के लिए भी आराम से जीवन जीने के लिए एक रेगुलर और बेसिक आए सुनिश्चित कर सके और किसी भी सिचुएशन के लिए पैसा  से अपने आप को बचा सके। 

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

Q- शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है?

स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट में बेसिक difference यह है कि स्टॉक मार्केट का मीनिंग होता है जहां पर जीतनी भी है  सारी  कंपनीज मिलकर अपने share  को एक listed  करके मार्केट में बेचती है और शेयर मार्केट में होता है कि कोई एक particular  कंपनी अपने share को सेल करती है। 

Q- शेयर मार्किट कैसे खेला जाता है?

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां पर इंडियन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनीज के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं शेयर मार्केट में एक person निफ्टी और सेंसेक्स की टॉप लिस्टेड कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट करके शेयर होल्डर बन जाती है और अपनी share की कॉस्ट के according ही अपना revenue generate करती है। 

Q- शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

शेयर मार्केट में 1 महीने में  1 लाख से भी ज्यादा रूपय कमाए जा सकते है ।  बशर्ते आपके सूझबुझ से अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करे जहा कंपनी की history and future plannings के बारे में सारी जानकारी लेने के बाद ही intelligently इनवेस्टमेंट करे

Q- किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदें?

स्टॉक ब्रोकर की मदद से आप अपने शेयर्स को खरीद सकते हैं।  आप यह आसानी से डिसाइड कर सकते हैं कि आपको किस कंपनी का शेयर लेना है किस कंपनी के शेयर लेने से आपको फायदा होगा स्ट्रोक रोकड़ आपको डिटेल में हर चीज की जानकारी दे देते हैं।