आज के दौर में ज्यादा पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है Investment. वैसे तो इन्वेस्टमेंट करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादातर लोग Stock Market, Mutual Fund, FD, Gold आदि में इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं क्योंकि इन तरीकों से आप बिना ज्यादा मेहनत किए भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। इन्हीं में से एक पॉपुलर विकल्प है ‘Siply App’. अगर आप भी म्युचुअल फंड तथा गोल्ड में निवेश करके ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Siply App के बारे में जानना चाहिए जैसे Siply App क्या है, ऐप को Download कैसे करें, इस ऐप पर Account कैसे बनाएं तथा इस पर निवेश करके पैसे कैसे कमाए इत्यादि। इन सब सवालों के जवाब इस पोस्ट में मौजूद है इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Siply App क्या है?
‘Siply App’ Upstox तथा Groww Apps के समान ही एक पापुलर इन्वेस्टमेंट ऐप है जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे Mutual Fund, Gold, FD इत्यादि में निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। इस एप्लीकेशन को गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट Alternative माना जाता है जहां आपको कम से कम एक रुपए का गोल्ड भी खरीदने का मौका मिलता है। Siply App को 2020 में लांच किया गया था। शुरुआती समय में यह केवल गोल्ड इन्वेस्टमेंट पर based alternative था बाद में इसमें Mutual Fund, LIC, FD आदि को भी शामिल कर लिया गया।
Siply के बारे में संक्षिप्त जानकारी
Siply App’ एक Services Private Limited Company है जिसका मुख्यालय भारत के बेंगलुरू, कर्नाटक में स्थित है। इस कंपनी में आप Micro Savings या Micro Investment कम से कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और इससे मुनाफा कमा सकते हैं।
Gold Saving Plan – Gold Saving Plan एक खास तरह की योजना होती है जो विशेष तौर पर आवर्ती बैंक जमा के समान कार्य करती है सिवाय एंडगेम सोना खरीद रहा है के मामले में)। विशिष्ट Gold Saving Plan लोगों को एक विशेष अवधि के लिए किश्तों के रूप में हर महीने एक अमाउंट जमा करने की अनुमति प्रदान करता है। इस कार्यकाल अवधि के अंत में वह जमाकर्ता व्यक्ति उस सम्बन्धित जौहरी/सुनार से कुल जमा के बराबर दाम अथवा मूल्य पर सोना खरीद सकता है। हालांकि Gold Saving Plan द्वारा जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं प्रदान किया जाता।
Siply App Download कैसे करें?
Siply App आपको Google play store पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है इसलिए इसे डाउनलोड करना भी बेहद आसान है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स में Siply App लिखकर सर्च करना होता है। सर्च करते ही ऐप मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो। एप डाउनलोड करने के बाद इस पर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है इसके लिए आपको यहां Signup करना होता है। Signup करने पर आपको ₹100 गोल्ड के रूप में कमीशन मिलता है।
Siply App में अकाउंट कैसे बनाये? (Sign Up कैसे करें)
Siply App पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया नीचे step by step बताई गई है उसे follow करें.
- इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Siply App डाउनलोड कर लें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर लें।
- ऐप ओपन करने पर नीचे की ओर Start Saving का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है। Verify करें।
- यहां पर एक नया पेज खुलेगा इसमें कुछ सामान्य जानकारी पूछूं जाएगी सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर दें।
- इसके बा
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी इसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें और नीचे दिए गए Terms & Conditions बॉक्स पर टिक लगाकर OTP
- द Complete Registration विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपका Siply App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है, आप वापस से पेज पर जाकर login करके ₹100 गोल्ड के रूप में बोनस प्राप्त कर सकते हैं और फिर इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।
Siply App Se Paise Kaise Kamaye
Siply App एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है इसलिए यहां आपको पैसे कमाने के लिए कई तरीके मिल जाते हैं। आप इस ऐप के जरिए Stocks, Gold, Mutual Fund, FD, LIC आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। यहां से पैसे कमाने के मुख्य तीन तरीके हैं पहला है Signup Commission दूसरा तरीका है Investment और तीसरा है Refer.
Signup Commission – जब आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इस पर पहली बार साइन अप करके अपना अकाउंट बनाते हो तो ऐप द्वारा आपको ₹100 तक का गोल्ड signup Commission के रूप में मिलता है। इसके लिए आपको अकाउंट बनाते समय एक Referral Code प्रोवाइड किया जाता है। इस referral code को use करने पर ही यह signup Commission आपको मिलती है।
Investment – Siply App में पैसे कमाने का मुख्य तरीका है Investment. इस ऐप के जरिए आप Stock Market, Mutual fund, Gold, FD, LIC इत्यादि में निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं।
Refer & Earn – Siply App पर पैसे कमाने का यह एक अन्य तरीका है। यहां आप हर एक Referral पर लगभग ₹300 तक कमा सकते हो। इसके लिए आपको अपने ऐप के रेफरल लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को join करवाना होगा। ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद अकाउंट बनाने के बाद आपको एक रेफरल लिंक व रेफरल कोड मिलता है आपको इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कर उन्हें इस ऐप में शामिल करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। यानी जितना ज्यादा रेफरल उतने ज्यादा पैसे।
FAQS: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों
Q . Siply ऐप में क्या होता है?
Siply ऐप में म्यूचुअल फंड, एलआईसी, गोल्ड व एफडी आदि में निवेश करके पैसे कमाए जाते हैं।
Q . Siply App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?
Siply App एक investment and earning प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन है जहां यूजर investment, signup, refer & earn के जरिए अच्छे पैसे कमाते हैं।
Q . Siply App से कितना पैसा कमा सकते है?
Siply App से पैसे कमाने की कोई निर्धारित लिमिट नहीं है। यहां कुछ यूजर इन्वेस्टमेंट के जरिए लाखों रुपए तक कमाते हैं लेकिन यह आपके इन्वेस्टमेंट पर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट मिलेगा। इसके अलावा यहां से आपको refer व signup बोनस के पैसे भी मिलते हैं।