Spice Money Registration Kaise Kare Online

Spice Money Registration Kaise Kare:-  आप सभी को बता दें इस सेवा को लेने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आप सभी को बताना चाहता हूँ स्पाइस मनी सर्विस फ्री नहीं है इसके लिए आपको pay करना पड़ेगा या नजदीकी स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके Spice Money id ले सकते हैं आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना है

https://b2b.spicesafar.com/loginPageLogin

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो स्पाइस ओपन हो जायेगा उसके बाद आप “Join Us” के बटन पर क्लिक कर देना है | तो आपके सामने एक नया Spice Money Registration Form खुल कर आ जाएगा

यह फॉर्म hindi/english दोनों भाषाओं मे fill कर सकते हो उसके बाद फॉर्म मे मांगी गयी सभी जानकारी महत्वपूर्ण  है जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, e-mail id, 

उसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है | जैसे कि पहचान का प्रमाण, पता प्रमाण और आपका एक फोटो पता  और पहचान प्रमाण के लिए आप अपना पैन कार्ड और कोई भी एड्रेस प्रूफ अपलोड कर सकते हैं|

आपको कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को चुनना होता है जो भी सेवा लेना चाहते है आप उसे पर टिक मार्क कर दे और उसके बाद आप submit कर दे 

Registration करने के बाद क्या प्रोसेस है? 

अगर आपने रजिस्ट्रेशन के बाद स्पाइस मनी में सबमिट कर दिया है। इसके बाद कंपनी की ओर से कॉल आने के बाद आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे। जिसे आपको व्हाट्सएप में भेजना है। जो निम्न प्रकार के दस्तावेज होंगे-

  • नई सेल्फी फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • केवाईसी वीडियो क्लिप
  • हस्ताक्षर
  • पंजीकरण शुल्क (ऑनलाइन भुगतान)

Spice Money Highlights 

CSP Name Spice Money 2022
द्वारा प्रायोजित Spice Money Limited
लेख श्रेणी Banking
लॉन्च का साल 2014
आधिकारिक वेबसाईट spicemoney.com
spice money registration fee 1500 रुपये
Contact +91 120 3986786, +91 120 5077786
Spice Money App Download
CSP Full Form Customer Service Point

Spice Money में login कैसे करे?

  • spice money मे लॉगिन करने के लिए आपको ‘User ID’ और ‘Password’ को डालने होंगे
  • फिर I Agree को चेक करके मार्क करे, उसके बाद “Login” पर क्लिक करे
  • लॉगिन, करने के बाद आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा, उसे डालें।
  • or फिर “Submit” पर क्लिक करे और Successfully लॉगिन करे

Spice Money क्या है?

Spice Money एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपने कस्टमर को कुछ सेवाएं देकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं भारत में तेजी से बढ़ रही विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। स्पाइस मनी के मालिक का नाम भूपेंद्र कुमार मोदी है और यह कंपनी डिजिटल भुगतान सेवाएं और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है जो सर्विस जन सेवा केंद्र में होते हैं उनमें से कुछ सर्विस स्पाइस मनी में होता है और आप इन सर्विस को अपने कस्टमर के लिए करते हैं और आपको कमीशन मिलता है।

खास कर आधार कार्ड के माध्यम से ग्राहक को बैंकिंग सर्विस जैसे- पैसा निकासी, Balance Enquiry, Settlement आदि। स्पाइस मनी के सर्विस को उपयोग करने के लिए लॉगिन आईडी का होना अनिवार्य है। इसके सर्विस का तभी उपयोग कर सकते जब आपके पास “Spice Money Login ID” हो। लॉगिन आईडी को आसान तरीके से प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद खुद का एक बिज़नेस शुरू कर सकते हो। 

Spice Money Payment Company 2023

Company Spice Digital Ltd
Type of company Private Limited
Services AEPS, Recharge, Bill Pay, PAN Card, Ticket booking etc.
Helpline No 0120 5077786
Office Noida (India)
Official site URL spicemoney.com

Spice Money के पैसे को बैंक ट्रांसफर कैसे करे?

Spice Money की बैंकिंग सेवाओं ने भारत की ऐसी आबादी के लिए कैश डिपॉजिट, विड्रॉल और मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं को आसान बना दिया है, जहां बैंक के ज़रिए लेन-देन का रिवाज कम ही हुआ करता था। स्पाइस मनी अधिकारी के मज़बूत नेटवर्क के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने बैंक में आए बिना इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है। हम तीन तरीको से मनी ट्रांसफर कर सकते है जो नीचे दिया गए है 

1. AePS (आधार कार्ड के ज़रिए बैंकिंग)

अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपने आधार से जुड़े बैंक खाते को संचालित करने यानी पैसे निकालने, जमा करने, बैलेंस पूछताछ और बैंक ट्रांसफर जैसे बुनियादी बैंकिंग लेनदेन भी कर सकते है  ये लेन-देन बायोमेट्रिक स्कैनर का भी आसानी से किया जा सकता है

2. Money Transfer (DMT)

money transfar की हेल्प से भी एक बड़े नेटवर्क के ज़रिए विभिन्न बैंकों के बीच पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। सभी प्रमुख राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में पैसे भेज सकते हैं  यह मनी ट्रांसफर की बेहद सुरक्षित प्रक्रिया है,जो पैसे भेजने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर से लिंक होता है, जिससे यह और भी सुरक्षित है।

3. Mini ATM के माध्यम से नकद निकासी

मिनी एटीएम की  हेल्प से आप भी स्पाइस मनी, मिनी एटीएम की मदद से अधिकारी अपने ग्राहकों के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रॉल कर सकते हैं। जैसे mATM से आपको RuPay, Master, Visa और Maestro सभी मुख्य card  से कैश withdrawal करने की सुविधा ले सकते है|

Note: अगर  वॉलेट के कुल अमाउंट को डालेंगे तो ट्रांसफर नहीं होगा। इसलिए वॉलेट में पांच-दस रूपये छोड़ के ही ट्रांसफर करे। क्योंकि ट्रांसफर चार्ज वॉलेट से ही कटता है।

मार्गदर्शन करें: Indoasis App Registration कैसे करे

मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें

यदि आप मोबाइल ऐप का उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इसे Google Play से निःशुल्क इंस्टॉल और उपयोग कर सकते हैं। Install एवं Open करने का प्रक्रिया-

  1. इसके लिए पहले ‘Google Play Store‘ से ऐप को सर्च कर लेना है।
  2. Install के बटन से इनस्टॉल करना होगा।
  3. फिर,सभी ‘Permission’ को ‘Allow’ करे।
  4. अब,अपने User ID तथा पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर उपयोग कर सकते है।

स्पाइस मनी के प्रमुख सर्विस लिस्ट-

स्पाइस मनी कोई प्रकार के सर्विस Provide करता है। जिसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। कुछ Services जो निम्न है –

  • AEPS सेवा (AEPS Service) 
  • मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) 
  • फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) 
  • पैन कार्ड सेवा (PAN Card)
  • एटीएम (Spice ATM) 
  • मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) 
  • DMT 
  • आधार पे (Aadhaar Pay)
  • DTH रिचार्ज (DTH Recharge) 
  • होटल बुकिंग (Hotel Booking)
  • बिजली बिल भुगतान (Electricity Bill Pay)
  • जीवन बीमा (Life Insurance) 
  • Gas, Water, Fastag, Cable TV और अन्य।

Spice Money Distributor बनने के लिए कितना पैसा लगता है

Spice Money Distributor बनने से पहले हम आपको यह बता देते हैं अगर आप Spice Money Distributor बनना चाहते है! तो इसके लिए आपको रु5000 से लेकर रु20000 तक खर्च करने होते है और यह पैसा आपको स्पाइस मनी बैंक अकाउंट में जमा करने होते है

Spice Money Registration Fee कितनी है 

हम बताना चाहेंगे की Spice Money csp 2023 एक ऐसा प्लेटफार्म है आप B2b और B2c सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे रेल टिकट बुक करना मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, पेसे निकालना, पेसे जमा करना एटीएम सेवाएं आदि आपको स्पाइस मनी के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती हैं।  मोबाइल न. +917737932049 यहाँ से आप को बेस्ट प्राइस मिल जायेगी Whatsapp में लिखे Spice Money Registration Fee और आप को लेटेस्ट चार्ज बता दिया जायेगा ।

आपको बताना चाहता हूँ कि Spice Money Id लेने के लिए आपको Spice Money Registration fee देनी होगी और साथ में आपको कुछ मासिक किराये का शुल्क भी देना होगा, आइए जानते हैं कि Spice Money Id Charge चार्ज कितना है। स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये  का भुगतान करना होगा, इसके अलावा आपको 59 के मासिक शुल्क का भुगतान देना होगा |

यह भी पढ़ें: IPL Free Live App Download

Spice Money कमीशन लिस्ट 2023

जो भी कहते हैं कि स्पाइस मनी सीएसपी लेने से पहले इस सर्विस की कमीशन लिस्ट चेक कर लें, अब उन्हें इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। स्पाइस मनी कमीशन की पूरी लिस्ट हमने यहां नीचे दी है, जिसे आप सभी चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेटेड कमीशन चार्ट भी देख सकते हैं:

Spice Money AEPS आयोग योजना 1

Amount Slab Commission
200 ₹ -299 ₹ Rs. 0.50
1000 ₹ -1499 ₹ Rs. 1
1500 ₹ -1999 ₹ Rs. 3
2000 ₹ -2499 ₹ Rs. 4
2500 ₹ -2999 ₹ Rs. 5
3000 ₹ -7999 ₹ Rs. 7
8000 ₹ & Above Rs. 10

Spice Money AEPS आयोग योजना 2

Amount Slab Commission
200 ₹ -299 ₹ .50 ₹
1000 ₹ -1499 ₹ 1 ₹
1500 ₹ -1999 ₹ 2 ₹
2000 ₹ -2999 ₹ 3 ₹
3000 ₹ -3499 ₹ 10 ₹
3400 ₹ -10000 ₹ 5 ₹

Spice Money के प्रमुख विशेषताएं-

  • स्पाइस मनी में Balance Enquiry एक ही दिन में एक से अधिक बार कि जा सकती है
  • ग्राहक के मोबाइल नंबर में Cash Withdrawal के SMS भेज सकते है।
  • स्पाइस मनी में PAN Card के लिए VLE ID मिलता है।
  • वॉलेट के पैसे बैंक में पच्चीस हजार तक ट्रांसफर करने पर सिर्फ पांच रूपये का चार्ज लगता है।
  • किसी भी  समस्या होने पर कस्टमर केयर से सहायता ले सकते है
  • स्पाइस मनी में अपने अनुसार स्थित Commission Chart के विकल्प को चुन सकते है।
  • आधार पे सर्विस से महीनें लिमिट निकासी के बाद भी पैसे निकाला जा सकता है।
  • आप स्पाइस मनी के साथ जीरो मनी इन्वेस्ट करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। जिसमें आप प्रतिमाह बीस हजार से पचास हजार रूपये तक कमा सकते हो
  • स्पाइस मनी आपको आसान ऑन बोर्डिंग की सुविधा देता है।
  • स्पाइस मनी के साथ जुड़ने पर आपके पास उच्च कमाई की संभावना होती है।
  • स्पाइस मनी का स्पाइस मनी पोर्टल और अत्याधुनिक ई प्लेटफार्म है।

Spice Money का Contact Details

General Query 
Customer Care No. 0120 5077786
Travel Helpline 01205077785
Email ID customercare@spicemoney.com
Address Noida, India
WhatsApp 9355726786
Time 7:00 AM to 11:00 PM
PPI Query 
Phone No. 91 120 3986786, +91 120 5077786
Time 7:00 AM to 11:00 PM
Email ID ppicare@spicemoney.com
Spice Money login Click Here
Official Website Click Here

मार्गदर्शन करें: Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करे

आप के सवाल और हमारे जबाब :-

1. Spice Money का एजेंट कैसे बने?

Spice Money Agent बनने के लिए जरूरी दस्तावेज कि जरूरत पड़ती है
  • CSP लेने के लिए आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना चाहिए
  • आधार कार्ड ।
  • पैन कार्ड ।
  • 4 पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
  • एक कैंसल चेक ।

2. Spice Money में कितना कमीशन मिलता है?

स्पाइस मनी के द्वारा बिजली का भुगतान करने पर आपको बेहतरीन कमीशन मिलता है। रुपये 1000 तक आपको 5.90 रुपये का कमीशन, 1000 से 1999 तक 17.70, 2 हजार pay करने पर आपको 29.50 रुपये का कमीशन दिया जाता है

3. Spice Money आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Spice Money आईडी कार्ड इस वेबसाइट पर जा कर b2b.spicemoney.com डाउनलोड कर सकते है