राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए एक आईडी बनाई हैं जिसे SSO आईडी के नाम से जाना जाता हैं। याने की ” सिंगल साइन-ऑन” यह एक ऐसी आईडी है जिसमे किसी भी व्यक्ति की सभी जानकारी रहती है। जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,राशन कार्ड संख्या सभी आवश्यक कार्डस की जानकारी एक ही जगह होती हैं ।
अगर आप राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी काम के लिए अप्लाय करते है तो आपके पास अपनी एसएसओ आईडी होना अनिवार्य हैं। बिना एसएसओ आईडी के आप राजस्थान में किसी भी प्रकार की स्कीम के लिए अप्लाय नहीं कर सकते है ।SSO ID Login In Hindi:
राजस्थान सरकारद्वारा बनाई गईं यह एक शानदार सर्विस मानी जाती है जिसके लिए राजस्थान सरकार को साल 2017 में नवाजा गया था।
एसएसओ आईडी का उद्देश्य
इसका उद्देश्य उन सभी सेवाओं को आजमाना और एकीकृत करना है, जो लोकल लेवल पर सभी लोगों के काम आ सके। ताकि किसी भी व्यक्ति को डॉक्यूमेंट्स के अभाव के कारण वंचित ना रहना पड़े। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको बस SSO id पर रजिस्ट्रेशन करना हैं।
उसके बाद आप राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली कुछ सेवाओं के उदाहरण राजइवाल्ट, राजमेल और भामाशाह योजना हैं।
इस प्रकार, आप देख सकते हैं कि केवल एक विशिष्ट आईडी राजस्थान के निवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक आसानी से पहुंच प्रदान करेगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना की शुरुआत की है जिसके माध्यम से आम लोग आधार और जन आधार कार्ड जैसी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Sacha Dharm kon Sa Hai | सबसे सच्चा धर्म कौन सा है?
Key Highlights Rajasthan SSO ID
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Rajasthan SSO Id Login
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और एसएसओ आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आगे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप आसान तरीके से SSO ID बना सकते हैं।
- सबसे पहले एसएसओ आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट sso-rajasthan-gov-in पर लॉग इन करें।
- अब होम पेज पर, विंडो के बाईं ओर मौजूद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको सामने अगला पेज शो होगा जहाँ नागरिक ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- कोई भी अपने पहचान पत्र जैसे भामाशा कार्ड, आधार कार्ड, जीमेल आईडी, फेसबुक आईडी आदि का उपयोग कर लॉग इन कर सकता है। SSO ID Login In Hindi
- अपनी पसंद के अनुसार आईडी चुने और आवश्यक जानकारी सबमिट करें।
- अब यहाँ अपनी पसंद का पासवर्ड बनाएं, अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें और रजिस्टर पर क्लिक करें।
- एसएसओ आईडी स्क्रीन पर शो होती है, और रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
मार्गदर्शन करें: Deposit Meaning In Hindi | बैंक डिपाजिट का क्या मतलब है
एसएसओ आईडी कस्टमर केयर नंबर
राजस्थान एसएसओ आईडी के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :
- Rajasthan SSO ID helpdesk number : 0141 5153 222 , 0141 512 3717
- Rajasthan SSO ID helpdesk Email : helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
Q.1 राजस्थान एसएसओ आईडी नाम भूल गए हैं, क्या करे?
दोस्तों अगर आप अपना SSO ID भूल गए हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एसएसओ पोर्टल को ओपन करना हैं । अभी इस पोर्टल पर जाने के बाद forget my identity (SSO ID) ऑप्शन पर क्लिक करें।
Q.2 एसएसओ आईडी पासवर्ड भूल गये क्या करे?
दोस्तों अगर आप SSO ID पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको 9223166166 नंबर पर RJ और SSO के बीच Space देना हैं और यह मेसेज भेजना हैं।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी SSO ID आ जाएगी। साथ ही पासवर्ड जानने के लिए RJ SSO PASSWORD लिखकर 9223166166 भेजना हैं तो आपको रजिस्टर किये गए मोबाइल पर new password का मैसेज आ जाएगा।
Q.3 एसएसओ आईडी क्या होता है? ️
SSO id राजस्थान सरकारने अपने राज्य के लोगों को यह सुविधा दी गईं एक सुविधा है। यह आईडी किसी भी सरकारी काम के लिए जॉब के लिए या फिर कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे अप्लाय करने के लिए SSO ID होना अनिवार्य होता हैं ।
Q.4 एसएसओ आईडी से क्या-क्या कर सकते हैं?
एसएसओ आईडी का उपयोग राजस्थान के लोग sssm id login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। साथ ही सरकारी नौकरी के लिए अप्लाय कर सकते हैं ,और सरकारी काम से जुड़े कोई भी काम sso id द्वारा किये जा सकते हैं। SSO ID Login In Hindi
Q.5 SSO ID कैसे खोलें?
SSO ID खोलने के लिए आपको https://sso.rajasthan.gov.in वेबसाइटपर लॉग इन करके और आवश्यक जानकारी सबमिट कर SSOID बना सकते हैं।
Q.6 एसएसओ के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकते हैं?
सर्वप्रथम उस व्यक्ति को SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
Official Website पर जाने के आपको Register का ऑप्शन पर क्लिक करे | इसके बाद आवश्यक जानकारी भर के अपनी ID बना सकते हैं।
Q.7 मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?
दोस्तो SSO ID बनाने के लिए आपको स्मार्ट फोन से इस की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं। आप भामाशाह कार्ड से ,फेसबूक अकाउंट से ,गूगल अकाउंट से ,या फिर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करके SSO ID बना सकते है ।
Frequently Asked Questions.
1.Rajasthan SSO ID लॉगिन कैसे करे?
SSO Id लॉग इन करने के लिए आपके पास अपनी आयडी और पासवर्ड होना आवश्यक हैं अगर नहीं है तो आप Rajasthan SSO की सरकारी वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in अपनी आयडी बना सकते हैं। SSO ID Login In Hindi
2.एसएसओ आईडी न्यू अकाउंट कैसे बनाये?
अपनी SSO ID खोलने या बनाने के लिए आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर जा कर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चूज करना हैं। उसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर , ईमेल अकाउंट, फेसबुक आईडी या भामाशाह कार्ड की मदद से नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मार्गदर्शन करें: Meesho Supplier Panel | Meesho Supplier कैसे बने पूरी जानकारी