UPI ID-यूपीआई आईडी fund tranfer के लिए इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा एड्रेस है जिसे बैंक खाते की जगह इस्तेमाल किया जाता है। आपका UPI आईडी एक तरह का पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है (UPI, आम तौर पर ऐसा होता है yourname@bankname)।
और आप इसे बदल सकते हैं। और तो और आप चाहें तो एक खाते के लिए कई UPI Address बना सकते हैं। यह एड्रेस आपके बैंक खाते और मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है।UPI एक बैंकिंग सिस्टम है. इसकी मदद से, पेमेंट ऐप्लिकेशन पर पैसों के लेन-देन किए जा सकते हैं। य़े तो हो गई शुरुआती
UPI Full Form in Hindi – UPI ID क्या है व यह कैसे काम करती है।
UPI Full Form in Hindi “UNIFIED PAYMENT INTERFACE” -UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai-इसके माध्यम से आप किसी भी बैंक खातों के बीच मनी ट्रांसफर कर सकते है। इसका मतलब है कि आप किसी व्यक्ति, व्यापारी या मॉल में खरीदारी करने, बिलों का भुगतान करने या पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है एवं जल्दी पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन कर सकते है।
वर्तमान में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर को UPI ID Kya Hai पता होगा, लेकिन अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज इस लेख में हम आपको UPI Kya Hota Hai, UPI Meaning in Hindi, upi address kya hota hai एवं इस बारे पूरी जानकारी देंगे।
Also read- Mpin number kaise banaye
UPI के Fayde | Benefit Of UPI
Online Shoping में यूपीआई के जरिए पेमेंट करना काफी आसान होता है। क्योंकि आप जितने का सामान खरीदते हैं उतने रुपए की डिमांड आपके यूपीआई एप पर आ जाती है। उस पेमेंट को आप UPI Pin डालकर अप्रूव कर देते हैं। ये पूरी प्रक्रिया फटाफट बड़ी आसानी से हो जाती है। लेकिन इस तरीके से पेमेंट करने के लिए UPI ID की जरूरत होती है।
इस सेवा को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य देश में डिजिटल क्रांति लाना था। नोटबंदी के बाद से ही Online Payment का चलन काफी बढ़ गया है। UPI के माध्यम से हम घर बैठे ही पैसों के Transactions आसानी से कर सकते है, वो भी बिलकुल सुरक्षित तरीके से।
- UPI हमें दिन में कभी भी, कहीं भी, और किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।
- हमें किसी भी पेमेंट को करने के लिए अपने सभी डिटेल्स देने की ज़रूरत नहीं है। इससे काफी समय बचता है और पैसों के लेन-देन बहुत जल्दी हो जाते है।
- UPI में ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख प्रति माह है, जो अन्य मोबाइल वॉलेट के मुकाबले बहुत ज़्यादा है।
- इसके द्वारा आप पैसे मांगने की रिक्वेस्ट भी कर सकते है।
- Bank Account Number और IFSC की UPतुलना में इसे याद रखने आसान होता है।
- सुरक्षा के लिहाज से आप जब चाहें UPI ID change कर सकते हैं, यानी अपनी पसंद की UPI ID पा सकते हैं।
- सिर्फ यूपीआई आईडी डालकर बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
ये यूपीआई आईडी क्या है और कहां से मिलेगी । इसे कैसे बनाया या बदला जा सकता है आज हम यही सब बताएंगे।
VPA या UPI Address कैसे पाएं ? | UPI ID Kya Hai Or Kaise Milegi
VPA भीम UPI payment system का एक हिस्सा है। इसलिए आपको Virtual Payment Address पाने के लिए UPI App डाउनलोड करना होगा। UPI App download करने के साथ ही इस App में Bank Account लिंक करना होगा ।
- BHIM UPI app मोबाइल नंबर के जरिए Bank Account से जुड़ा होता है।
- सबसे पहले तो आपको BHIM App या अन्य किसी डिजिटल पेमेंट ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद ऐप में आपको UPI का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ‘Link With Your Bank Account’ का ऑप्शन मिलेगा।
- फिर आपको अपनी बैंक सिलेक्ट करनी होगी, और उसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा, जो बैंक से Link हो।
- उसके बाद आपके सामने ‘Verify Your Mobile Number’ का ऑप्शन आएगा। फिर यहाँ पर उस सिम को सिलेक्ट करना होगा, जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा, वो आटोमेटिक UPI को Send हो जाएगा और आपका नंबर Verify हो जाएगा।
- नंबर वेरीफाई होते ही आपकी UPI ID (VPA) Create यानि बन जाएगी।
- फिर आपको बैंक डिटेल्स डालनी होगी और PIN Generate करना होगा।
- इसके बाद आप तुरंत किसी दूसरे BHIM UPI app user से लेन-देन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप upi id kaise banaye इसके लिये यह विडियो देख सकते हैं-
UPI ID KAISE PATA KARE | How To Find UPI ID
कभी-कभी लोगों को यही नहीं पता होता है कि उनके यूपीआई एप का upi address क्या है। यदि आप यूपीआई आईडी कैसे बनाएं इस बारे में जानना चाहते है तो UPI ID बनाने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा:
- इसके लिए आप अपने phonepe या Paytm एप को खोलिया उसके माई अकाउंट सेक्शन में जाइए।
- अपनी फोटो पर टैप करके माई अकाउंट सेक्शन में जा सकते हैं।
- इस सेक्शन में आपको अपना यूपीआई आईडी मिल जाएगी।
कैसी होती है UPI ID | UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai
वैसे अगर आपके पास फोनपे है तो वो आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ही यूपीआई आईडी बनाता है।
- मतलब आपका यूपीआई आईडी कुछ ऐसा होगा – <आपका नंबर>@ybl
- जैसे अगर आपका मोबाइल नंबर #######789 है
- तो आपका UPI ID होगा – #######789@ybl होगा
- पेटीएम में भी यही फॉर्मूला चलता है।
- वहां आपके नंबर के बाद @paytm होगा
- भीम एप में आपके नंबर के बाद @upi होगा
- लेकिन गूगल पे आपकी जीमेल आईडी का इस्तेमाल करता है।
- इसमें आप अपनी जीमेल आईडी में से @gmail को हटाकर @oksbi या @okicici या @okhdfc का यूज होता है।
- वैसे गूगल पे में एप खोलते ही आपके नाम के साथ यूपीआई ID लिखा हुआ दिखेगा।
Know more- Google App kya hai
Google Assistance kaise Shuru Kare
Best UPI Apps कौन से है?
भारत में UPI बैंकिंग सिस्टम की सुविधा प्रदान करने वाले कई एप्लीकेशन मौजूद है उनकी लिस्ट आपको निचे दी गयी है –
- Google Pay
- Paytm App
- BHIM UPI App
- PhonePe
- Amazon Pay
- Airtel Payments Bank Apps
निष्कर्ष
डिजिटल इंडिया अभियान के आने के बाद हमारे देश में दुनिया की सबसे सस्ती Internet सेवा शुरू हो गयी है और सभी कार्य ऑनलाइन किये जाने लगे है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI एक बहुत ही अच्छा माध्यम है, इसकी सहायता से हम कभी भी कितने भी रुपयों का किसी भी प्रकार का ट्रांसक्शन कर सकते है।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल | Question Related To UPI ID
1. UPI का मतलब क्या होता है? | What UPI Hindi?
यूपीआई का मतलब होता है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, जो कि एक बैंकिंग सिस्टम है। इसके द्वारा हम किसी को भी ऑनलाइन पैसे भेज एवं प्राप्त कर सकते है।
2. क्या मेरी UPI आईडी देना सुरक्षित है? | Is UPI SAFE?
जी हाँ, UPI लेन-देन करने का एक सुरक्षित तरीका है। आप इस बात की चिंता किए बिना कि कोई आपके बैंक डिटेल्स का गलत इस्तेमाल कर रहा है अपनी UPI ID भेज सकते है।
3. अपना यूपीआई नंबर कैसे पता करें? | How to Know UPI ID?
सबसे पहले अपने Google Pay App को खोले, फिर सबसे ऊपर दायीं ओर दी गयी प्रोफाइल पर क्लिक करें। इसके बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, फिर उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें जिसका आप UPI ID देखना चाहते है।
4. क्या मैं अपनी यूपीआई आईडी बदल सकता हूँ? | UPI ID Change
जब आप अपने बैंकिंग डिटेल्स का उपयोग करके Google Pay पर खाता बनाते है तो यह ऑटोमेटिकली आपके लिए UPI आईडी जेनरेट कर देता है। हालांकि UPI ID बदलने के लिए आपको अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप में जाना होगा और पुरानी UPI ID डिलीट करके नई आईडी टाइप करके बनानी होगी।