WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे जाने हिंदी में –

Whatsapp Par Live लोकेशन कैसे भेजे  

whatsapp पर अपनी लोकेशन भेजना बहुत आसान हैं। इसके लिए आपको आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं : 

  • सबसे पहले आपको अपना whatsapp ओपन करना हैं। 
  • WhatsApp ओपन करने के बाद आपको उस व्यक्ति की चैट को ओपन करना  जिस व्यक्ति को आपको Location भेजनी है।
  • यहाँ आप देखेंगे की जहां हम मैसेज लिखते हैं उसके बराबर में एक attachment option दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको Send Your Location ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। 
  • इस ऑप्शन को Click करते ही आप की Location शेयर हो जाएगी।
  • फिर Location पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके पास दो Option आ जाएंगे।
  • इस तरह आप आसानी से किसी को भी अपनी Friend या Relatives से अपनी उनकी लोकेशन Current Location भेज सकते हैं और किसी भी मंगवा सकते हैं।

मार्गदर्शन करें: Indoasis App Registration कैसे करे

Whatsapp Live Location क्या है –

Whatsapp Location Kaise Bhaje

Whatsapp आज तक सबसे फायदेमंद app रहा हैं। जिसके मदद से chat करना आसान हो चूका हैं। Whatsapp का लाइव लोकेशन फिचर धमाकेदार और फायदेमंद फ़ीचर हैं । इस फिचर की मदद से आप अपनी रियल-टाइम लोकेशन एक तय समय के लिए किसी चैट या ग्रुप चैट पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही साथ यह एक कंट्रोलेबल फिचर हैं।Whatsapp Location Kaise Bhaje:

जिसे कितने समय के लिए शेयर की जानी चाहिए हैं यह आप तय कर सकते हैं। और आप जब चाहें अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं.

WhatsApp Location कैसे काम करता है  

WhatsApp की लाईव लोकेशन एक बहुत आसान फिचर हैं। तो आइये जानते हैं यह काम कैसे करता हैं। दोस्तों हम अक्सर Google maps का यूज़ करते हैं , तो हम यहाँ जिस जगह जाना हैं वह सर्च करते हैं तो हमें उस जगह तक जाने का map दिखाई देता हैं। जो इच्छीत जगह जाने के लिए वहाँ तक का डायरेक्शन भी देता है।

ठीक इसी तरह Google maps की मदद से whatsapp में live location share की जाती है। Whatsapp में अगर आपको अपने किसी फ्रेंड या contact लिस्ट में किसीको अपनी लोकेशन शेयर करते हैं तो उनको आपकी बिलकुल सही लोकेशन सेंड की जाती हैं।जिसके कारण कोई भी बिना रास्ता भटके आसानी से आप तक पहुँच सकता हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL Free Live App Download

Whatsapp पर लोकेशन शेयर करने के फायदे 

दोस्तों आज की तारीख में whatsapp एक बहुत ही फायदेमंद app हैं इसके फीचर्स use करना भी बेहद आसान हैं। तो आइये जानते हैं की लाइव लोकेशन शेयर करने के क्या फायदे होते हैं। 

  • व्हाट्सएप पर आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट के किसी भी व्यक्ति को बिलकुल आसानी से अपनी लोकेशन भेज सकते हैं|
  • Whatsapp पर आपकी Location बहुत इंस्टेंट Share होती है|
  • इस फिचर के मदद से आप अपनी Live Location तथा Current Location भी भेज सकते हैं|
  • इसके उपयोग से आपका वक्त बचता है|
  • यह सुविधा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जिससे आपकी लोकेशन केवल वहीं व्यक्ति देख सकता हैं जिसे भेजी गईं हैं। तो यह एक सुरक्षित तरीका भी हैं। 

Whatsapp Live लोकेशन शेयरिंग कैसे बंद करे –

Whatsapp Location Kaise Bhaje

स्टेप 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको android मोबाइल में सेटिंग में जाना है।

स्टेप 2 – अब यहाँ ऐप्स और नोटिफिकेशन पर नेविगेट ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – इसके बाद आपको एडवांस ऑप्शन पर जाना होगा और उसके बाद app परमिशन पर जाना है।

स्टेप 4 – यहाँ आपको लोकेशन का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करना हैं व्हाट्सएप ऑन करना है।

क्या हम Whatsapp Web से अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते है –

जी नहीं दोस्तों, लाईव लोकेशन की यह सुविधा व्हाट्सएप वेब पर काम नहीं करती है। इसलिए आप अपनी लोकेशन सिर्फ तभी शेयर कर सकते हैं जब आप अपने फोन पर whatsapp का उपयोग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: ATM Card AMC Kya Hota Hai 

Current और Live लोकेशन कैसे करें Send

Whatsapp Location Kaise Bhaje

दोस्तों अगर आपको किसी को अपनी Current या Live लोकेशन शेयर करनी हैं तो आगे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें और अपनी लोकेशन चुटकी बजाते हुए शेयर करें। 

स्टेप 1 – दोस्तों अगर आपको अपनी current या live लोकेशन भेजनी हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन में GPS या Location को On करे।

स्टेप 2 – उसके बाद आपको अब अपना WhatsApp ओपन करना हैं और उस व्यक्ति की Chat को ओपन करना हैं जिसे आप अपनी Current Location Send करना चाहते है।

स्टेप 3 – अब कीबोर्ड के राइट साइड में एक Attachment Pin का Icon मिलेगा इसपर क्लिक करके Location पर क्लिक करना हैं ।

स्टेप 4 – अब आपको आपको Send Your Current Location के ऑप्शनपर क्लिक करना हैं ।

स्टेप 5 – अब आप जिस व्यक्ति को आपकी Current Location भेजना चाहते हैं उसे सेंड हो जाएगी।

Current location और live location में Antar

दोस्तों अक्सर लोगों को current और live लोकेशन का अंतर समझ नहीं आता। तो चलिए जान लेते हैं इन दोनों लोकेशन का अंतर।

दोस्तों तो वह आपकी वो location होगी जहां पर आप उसी व्यक्त मौजूद होते हैं। वहीं अगर आप live location भेज रहें हैं तो वह आपकी वो location होगी जहां पर आप है और साथ हीं यह location आपके चलती रहती हैं। इसका मतलब हैं की जब भी आप वह स्थान बदलेंगे तो लोकेशन आपके साथ move होगी। Whatsapp Location Kaise Bhaje: इस फिचर का एक फायदा यह भी है कि लाइव लोकेशन को कितने समय तक के लिए शेयर करना हैं यह आप कंट्रोल कर सकते है। 

इसका सीधा मतलब यह हैं की लाइव लोकेशन फिक्स नहीं होती है और current location फिक्स लोकेशन होती है। 

मार्गदर्शन करें: ATM Card Block Kaise Kare In Hindi

Location Sharing के वक्त ध्यान रखें ये बातें

Whatsapp का live लोकेशन फिचर आजकल एहम भूमिका निभा रहा हैं। लाइव लोकेशन शेयर करते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता हैं। दोस्तों अगर आप रात में अकेले ट्रैवल करते हैं तो उस वक्त आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती हैं। उस वक्त आपको किसी न किसी को लाइव लोकेशन भेजनी चाहिए। ताकि जो आपके करीबी लोगों को पता चले की आप कहां जा रहे हैं या कहां रुके हुए हो।

आप के सवाल हमारे जबाब -[F.A.Q]

Q1) Whatsapp Live Location kaam na kare to kya kare ?

दोस्तों अगर आपका whatsapp live लोकेशन फिचर काम नहीं कर रहा हैं तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं आपको बस आगे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं तो यह फिचर काम करने लग जायेगा. 

  1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप आइकन पर लॉन्ग-प्रेस करना। उसके बाद मेनू से ‘i’ आइकन पर क्लीक करना हैं। 
  2. यहाँ आपको परमिशन ऑप्शन पर जाना हैं। 
  3. यहाँ whatspp app को चुनकर ‘केवल ऐप का उपयोग करते समय अनुमति दें’ ऑप्शन पर क्लीक करना हैं।

Q2) Jio Phone में लाइव लोकेशन कैसे देखें?

Jio phone में लाइव लोकेशन देखना हैं तो आगे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें। 

  1. सबसे पहलेJio Phone Open करना हैं।
  2. इसके बाद आपको अपना Browser में जाना हैं। 
  3. यहाँ bharatiyamobile.com Search करना हैं। 
  4. वेबसाइट खुलते ही आपको Mobile पर Click करना हैं। 
  5. यहाँ आपको Location Show हो जाएगा। 

Q3) क्या हम jio phone me Whatsapp live location भेज सकते है ?

दोस्तों  हम आपको बता दे की Whatsapp ने अपना यह एडवांस फिचर Whatsapp web से नहीं जोड़ा है।  लाइव लोकेशन भेजने के लिए आपको Whatsapp App का Use करना अनिवार्य हैं।Whatsapp Location Kaise Bhaje:

मार्गदर्शन करें: Yono SBI Me Registration Kaise Kare In Hindi